विश्वकर्मा श्रम सम्मान के चार ट्रेडो का हो रहा प्रशिक्षण, सरकार परम्परागत पेशे को दे रही बढ़ावा
गौरीगंज/अमेठी। जिला मुख्यालय पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत चार ट्रेडो का छः दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा हैं। आज पांचवे दिन दर्जी, नाई, बढ़ई और हलवाई कारीगरों को प्रशिक्षण जारी रहा। गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार की अति महत्त्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार यह योजना जिसमें लोगों को उनके परम्परागत पेशे से जुड़े रहने पर बल दे रही हैं।
प्रशिक्षण में दर्जी 75, बढ़ई 50, हलवाई 50 और नाई 25 के प्रशिक्षणार्थियों को यूपीआईडी डिजाइन एवं शोध संस्थान लखनऊ के डिजाइनर और आई टी आई के प्रशिक्षक द्वारा नई नई डिजाइन व तकनीक की जानकारी दी जा रही हैं। उन्हें अपने पुराने पेशे को नई तकनीक और डिजाइन के साथ काम करने पर की जानकारी दी जा रही हैं। प्रशिक्षण के दौरान उद्योग उपायुक्त राजीव बताया ने बताया कि सरकार की मंशा हैं कि लोग अपने परम्परागत व्यवसाय से जुड़े रहे, जिसमें दक्षता व कुशलता हासिल करने के बाद अपना खुद का व्यवसाय करे, उस कार्य धन की कोई समस्या आड़े हाथ नहीं आयेगी।
सरकार खुद बैंक से ऋण भी मुहैया करा रही हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार करने के लिए ऋण सुविधा भी मिलेगा। जिससे वह अपने रोजगार को आगे बढ़ाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। छः दिवसीय प्रशिक्षण पाने के बाद प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण प्रत्र, टूल किट और 1500 रुपया मानदेय दिया जायेगा। इस मौके पर अजय सिंह, राजेश भारती, संदीप श्रीवास्तव, संदीप सिंह, विवेक द्विवेदी, अरुण तिवारी, रीता आदि सहित प्रशिक्षक मौजूद रहे।
Mar 26 2023, 15:56