अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया बलिदान दिवस
अमेठी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमेठी के कार्यकर्ताओं द्वारा देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव के पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस का आयोजन अमेठी स्थित बाबू रंजीत सिंह एजुकेशनल इंस्टीट्यूट फार्मेसी कॉलेज में किया गया।
जिसमें संस्था के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रजनीश तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस उम्र में भगत सिंह ने देश की आजादी के लिए अपने हाथों में क्रांति की कमान ली यदा-कदा ही देखने को मिलता है और क्रांति में बलिदान हुए राजगुरु एवं सुखदेव को भी हमें नहीं भूलना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान अरुण मिश्रा ने कहा कि जिस उम्र में लोग खिलौनों से खेलते हैं उस उम्र में भगत सिंह बंदूक की बुवाई कर रहे थे और कह रहे थे यही बंदूकें आगे चलकर देश को आजादी के रास्ते पर ले जाएंगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के विभागाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा की जिस प्रकार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के बीच में बलिदान दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।
यह वास्तव में विद्यार्थियों को देश प्रेम के प्रति एक नई दिशा में ले जाने का कार्य करेगी ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद को छात्रों के मध्य में करते रहना चाहिए जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के साथ-साथ उनके अंदर देश प्रेम भी जागृत हो कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि भगत सिंह का अंग्रेजों पर बम फेंकने का उद्देश्य उनकी हत्या करना नहीं था बल्कि एक संदेश देना था भगत सिंह कहते थे जो बहरे होते हैं उनके कान धमाके की आवाज से खुलते हैं विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक प्रियम त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहां की जिस प्रकार से आप सब इस संगोष्ठी को इतनी शालीनता और धैर्य पूर्वक सुन रहे हैं वास्तव में यह देश राष्ट्रवाद के तरफ अग्रसरC हो रहा है एवं राष्ट्र विरोधी शक्तियां धीरे-धीरे समाप्ति की ओर है कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शैलेंद्र यादव ने किया।
उक्त अवसर पर आलोक, किरण, मनोज, शिवम सिंह, कोमल, विनय तिवारी एवं अमित समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.।
Mar 26 2023, 15:54