नए बन रहे एक मकान का दीवार घरेलू काम करने जा रही महिला पर गिरने से हुई उसकी घटनास्थल पर मौत,घटना तुपुदाना क्षेत्र की


रांची: एक निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी।घटना तुपुदानाओपी क्षेत्र के बसारगढ की है। रोड नंबर तीन में एक मकान बन रहा है।जिसका दीवाल गिर गया,वहां से गुजर रही एक महिला की घटना स्थल पर हीं मौत हो गयी।

स्थानीय लोगों ने महिला की मौत की खबर पुलिस को दी घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी ।परिजनों के पहुंचने पर मृतका की पहचान कलावती देवी उम्र लगभग 53 वर्ष पति स्व. रंथु लोहरा जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया पिठिया टोली निवासी के रूप में हुई।

मृतका के भाई मुन्ना लोहरा ने महिला की पहचान की। स्थानीय लोगों ने बताया कि कलावती देवी तुपुदाना स्थित एकता अपार्टमेंट के फ्लैट में घरेलू काम करती थी। साथ ही बसारगढ़ में भी एक व्यक्ति के घर में घरेलू काम करती थी।

कलावती शनिवार को शाम चार बजे के लगभग बसारगढ़ से घर का काम करने के बाद एकता अपार्टमेंट के फ्लैट में काम करने जा रही थी। इस बीच अचानक मौसम खराब हो गया और तेज आंधी चलने लगी।

आंधी और बारिश से बचने के लिए कलावती जल्दी-जल्दी चलने लगी। वह जैसे ही निर्माणाधीन भवन के पास पहुंची, अचानक भवन के ऊपर सीढ़ी के पास बना दीवार भरभरा कर कलावती के ऊपर ही गिर। अचानक दीवार गिरने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं, घटना के बाद भवन में काम कर रहे मजदूर और ठेकेदार पुलिस के आने के पहले ही फरार हो गए। पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन भवन धुर्वा निवासी उमाशंकर सिंह का है।

इस बीच मृतका के परिजन हटिया और तुपुदाना से काफी संख्या में पहुंच गए। परिजनों के रोने और चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। पुलिस शव का पंचनामा बनाकर थाना ले आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जाएगा। वहीं, परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

श्री राम सेना समिति ,56 सेठ चौक डोरंडा के तत्वधान में रामनवमी महोत्सव की तैयारी जोरों पर


रांची: श्री राम सेवा समिति 56 सेठ चौक डोरंडा रांची के द्वारा दिनांक 19 मार्च दिन रविवार को अपराह्न 7:00 बजे जन कल्याण परिषद परिसर मैं रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने के क्रम में एक आम बैठक बुलाई गई थी।

इस बैठक में समिति के सभी सदस्यों के आदेशानुसार समिति के कोषाध्यक्ष टिंकू यादव के द्वारा पिछले वर्ष 2022 का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया जिसे समिति ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। 

उसके बाद समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस साल भी श्री राम नवमी महोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया और समिति के सभी सदस्यों ने यह तय किया कि रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के हर एक सदस्य को अपने-अपने कार्य की भूमिका अच्छे से निभानी होगी ताकि इस साल भी श्री राम नवमी महोत्सव 56 सेठ चौक के तत्वधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ सफलतापूर्वक मनाया जा सकें।

श्री राम सेना समिति 56 सेठ डोरंडा के तत्वधान में हर वर्ष रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. यहां बहुत दूर-दूर से लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आते हैं और कार्यक्रम का आनंद उठाते है। श्रीराम सेना समिति भी लोगों का पूरे जोर-शोर से सम्मान के साथ स्वागत करती है और किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इस बात की कमेटी के सभी सदस्य पूरी तरह से ध्यान रखते हैं। 

इस मौके पर समिति के सदस्य साकेत कुमार, चंदन पांडे, टिंकू यादव राहुल पांडे ,अप्पू मिश्रा कमलेश झा ,काली मिश्रा, शशिकांत कुमार ,राम सागर, अजय यादव ,नीरज कुमार, अखिलेश यादव ,श्याम पांडे ,छोटू पांडे ,विजय मिंज ,विवेक कुमार, नीरज सिंह ,आकाश कुमार, अजीत पंडित, छोटू ,पिंटू कुमार, विशाल, चिंटू ,कुमार एवं समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।

ईडी कोर्ट के विशेष न्यायधीश की अदालत में हुई पूजा सिंघल हाजिर, डिस्चार्ज पिटीशन पर फैसला सुरक्षित,अब फैसले का इंतजार

रांची: निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के डिस्चार्ज पिटीशन पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल कोर्ट में सशरीर हाजिर थी। डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई ईडी की अदालत में हुई। जहां विशेष न्यायधीश पी शर्मा ने अपनी अदालत में ईडी और पूजा सिंघल के पक्ष को सुना। 

पूजा सिंघल की ओर से अधिवक्ता विश्वजीत मुखर्जी और विक्रांत सिन्हा ने अपनी बात रखी। वहीं पूजा सिंघल के डिस्चार्ज पिटीशन मामले पर ईडी की ओर से अधिवक्ता आतिश कुमार ने बहस की। कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। 

कोर्ट में चार्जशीट हो चुकी है दाखिल

मनी लाउंड्रिंग मामले में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार और खूंटी के तत्कालीन सहायक अभियंता शशि प्रकाश के खिलाफ पूर्व में चार्जशीट दाखिल हो चुका है। इनके खिलाफ अब आरोप गठन होना है। 

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को 2 माह की अंतरिम जमानत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने पूजा सिंघल को 2 महीने की अंतरिम जमानत दी है। इससे पहले पूजा सिंघल को 1 माह की अंतरिम जमानत मिली थी। पूजा सिंघल को जब एक माह की जमानत मिली थी, तब उन्होंने अपनी बीमार बेटी की देखभाल करने के लिए जमानत की मांग की थी। तब सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी को पूजा सिंघल को 1 माह की जमानत दी थी। साथ ही शर्त रखी थी कि पूजा सिंघल जमानत अवधि के दौरान झारखंड में नहीं रहेंगी।

रांची में आज रात 9 बजे से 36 घंटे के लिए ओवरब्रिज बंद,यहां जाने वैकल्पिक मार्ग


रांची: सिरमटोली एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण की लोड टेस्टिंग होनी है।इस वजह से

डोरंडा फ्लाईओवर पर शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। 33 घंटे तक राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज होकर कडरू मोड़ चौक तक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। इस दौरान आम लोग वैकल्पिक रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कडरू रेलवे ब्रिज को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। दरअसल, सिरमटोली- मेकॉन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण के लिए डोरंडा फ्लाईओवर पर लोड टेस्टिंग किया जाना है। चूंकि, पुराने फ्लाईओवर के ऊपर से ही सिरमटोली एलिवेटेड कॉरिडोर गुजरेगा। इस वजह से जिला प्रशासन ने फ्लाईओवर पर ट्रैफिक रोकने का फैसला किया है।

परेशानी से बचाने के लिए इन वैकल्पिक रूट का करें इस्तेमाल

1 मेन रोड से सुजाता चौक की तरफ से राजेंद्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन रेडिसन ब्लू होटल के रास्ते कडरू ब्रिज से होते हुए देवेन्द्र मांझी चौक, राजेन्द्र चौक होकर आगे की ओर जा सकेंगे। 

2 सुजाता चौक से डोरंडा ओवरब्रिज के नीचे से स्टेशन रोड जाने वाले वाहन ओवरब्रिज के नीचे जा सकते हैं। इस रूट पर किसी तरह की रोक नहीं है। 

3 राजेंद्र चौक की तरफ से सुजाता चौक, मेन रोड जाने वाले वाहन मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए रेडिसन ब्लू होकर अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।

ब्रेकिंग: झारखंड में आज से 29 मार्च तक लगेगा सभी प्रखंडो में लगेगा स्वास्थ्य मेला


झारखंड में 25 मार्च से 29 मार्च के बीच प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला लगेगा. स्वास्थ्य मेले में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी लेने के साथ ही आम जनता स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं. राज्य में यह पहली बार हो रहा है जब सभी 263 प्रखंडों में खास बीमारी वाले इलाकों की पहचान कर वहां उस आधार पर मेला आयोजित किया जा रहा है. 

मेला में डिजिटल स्वास्थ्य आइडी का निर्माण, नया आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मौखिक स्वास्थ्य जैसे रोगों की जांच व उपचार की सुविधा दी जायेगी. वहीं, इन विशेष कैंपों के जरिए भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के साथ ही योग और ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा. 

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक के लिए एक लाख रुपये का आबंटन दिया है.

पारा शिक्षकों की नियमितीकरणऔर समान कार्य समान वेतन का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट,कोर्ट ने झारखंड सरकार से मांगा जवाब


रांची : टेट परीक्षा पास पारा शिक्षकों (वर्तमान में सहायक अध्यापक) के नियमितीकरण एवं समान कार्य के बदले समान वेतन देने संबंधी याचिका को झारखंड हाई कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने को चुनौती देने वाली एसएलपी की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हुई. 

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में प्रार्थी की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकृत करते हुए झारखंड सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मंगा.

झारखंड हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर 2022 को सुनील कुमार यादव एवं अन्य की याचिका पर फैसला सुनाते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. जिसे प्रार्थी सुनील कुमार यादव एवं रंजीत कुमार जयसवाल ने एसएलपी दायर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की फाइल हाई कोर्ट के आदेश के बाद फिर खुला, अगली सुनवाई 25 अप्रैल को


रांची: पूर्व मुख्य मंत्री मधुकोड़ा के मामले की आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रहे केस की फाइल फिर खुल गयी। झारखंड हाईकोर्ट ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा और प्रमोद कुमार उर्फ विनोद कुमार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। 

दरअसल, मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति केस में आरोपी मधुकोड़ा, प्रमोद कुमार और संजय कुमार चौधरी के केस का अलग-अलग ट्रायल करने की मंजूरी मांगी थी जिसे निचली अदालत ने नामंजूर कर दिया था। सीबीआई ने निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जिसपर शुक्रवार को सुनवाई हुई।

इस सुनवाई में झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश गौतम कुमार की पीठ ने मधुकोड़ा एवं प्रमोद कुमार उर्फ विनोद कुमार को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को होगी।

अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 अपैल को होगी आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही सीबीआई ने निचली अदालत में दाखिल याचिका में कहा था कि तीनों आरोपियों के खिलाफ जांच का दायरा अलग-अलग है, इसलिए उनका अलग-अलग ट्रायल किया जाना चाहिए। हालांकि, सीबीआई की इस मांग को निचली अदालत ने नामंजूर कर दिया जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई।

आदिवासियों,के पवित्र पर्व सरहुल की शोभायात्रा आज निकलेगी


आज सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी. गुरुवार को किशोरों और युवाओं ने केकड़े और मछलियां पकड़ी, जिन्हें सुरक्षित 'रसवा घर' में रखा गया.

 पुरखों को बिना तेल के बनी चावल की रोटी, पानी और तपावन अर्पित की गयी. शाम में घड़े रख कर जल रखाई पूजा हुई. सिंगबोंगा व अन्य देवताओं तथा पुरखों को याद किया गया. शुक्रवार को घड़ों को देख कर पाहन बारिश और खेती की भविष्यवाणी करेंगे. पूजा के बाद सरहुल की शोभायात्रा निकलेगी.

झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक 27 को होगी


रांची. झारखंड सरकार के कैबिनेट की बैठक 27 मार्च को होगी. दिन के 3.30 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होनेवाली कैबिनेट की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. 

बैठक में राज्य के विकास से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं पर विमर्श के बाद निर्णय लिया जायेगा.

प्रदेश भाजपा की प्रमंडल स्तर पर सांगठनिक बैठक 24 से 27मार्च तक

अलग अलग प्रमंडल की बैठक में शामिल होंगे प्रदेश के नेता

रांची: प्रदेश भाजपा की सांगठनिक गतिविधियां लगातार तेज हो रही हैं। बूथ सशक्तिकरण अभियान को बल देने एवम सांगठनिक संरचना को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने केलिए आगामी 24 मार्च से 27मार्च तक भाजपा की प्रमंडल स्तरीय सांगठनिक बैठक बुलाई गई है। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवम मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी।

डॉ वर्मा ने बताया कि 24मार्च को 11बजे पूर्वाह्न से दुमका स्टेडियम में संथाल परगना प्रमंडल की बैठक आयोजित है जिसमे नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा शामिल होंगे।

इसी प्रकार 25मार्च को 11बजे पूर्वाह्न से पलामू प्रमंडल की बैठक दीनदयाल स्मृति सभागार मेदनीनगर में आयोजित है जिसमे प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवम प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय शामिल होंगे।

बताया कि 25मार्च को कोल्हान प्रमंडल की बैठक तुलसी भवन ,बिष्टुपुर ,जमशेदपुर में आयोजित है जिसे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश जी संबोधित करेंगे।जबकि उत्तरी छोटानगपुर प्रमंडल की बैठक हंस मंडप बोकारो में आयोजित है जिसमे नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू शामिल होंगे।

27मार्च को दक्षिणी छोटानगपुर प्रमंडल की बैठक,स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल, नगड़ी,रांची में आयोजित है जिसमे प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,एवम प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय शामिल होंगे।

डॉ वर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न जिलों में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,जिला प्रभारी , सांसद,विधायक, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,निवर्तमान जिलाध्यक्ष ,बूथ सशक्तिकरण अभियान की 4सदस्यीय जिला टोली,राष्ट्रपति के अभिभाषण कार्यक्रम हेतु गठित जिलों की 4सदस्यीय टोली ,मंडल अध्यक्ष एवम मंडल महामंत्री अपेक्षित हैं।