सोशल मीडिया पर छाया योगी सरकार 6 साल यूपी खुशहाल का मंत्र

लखनऊ। योगी सरकार ने शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा कर लिया है। इसी के साथ योगी आदित्यनाथ लगातार 6 साल तक उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गये हैं। सोशल मीडिया पर भी यूपी में योगी सरकार के अबतक के कार्यकाल को लेकर हैशटैग 6 साल यूपी खुशहाल सुबह से ही टॉप ट्रेंड में बना रहा।

इस दौरान 85.7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक ये हैशटैग पहुंचा। वहीं 21 हजार से ज्यादा बार इस हैशटैग के जरिए लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। इसके अलावा लगभग 45 हजार बार यूजर्स ने लाइक, रिप्लाई, कमेंट और रीट्वीट के जरिए अपनी भावनाओं का इजहार किया। 

बता दें कि दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर देश ही नहीं विदेशों में बसे भारतीय यूजर्स ने योगी आदित्यनाथ को भारत का सबसे फेवरेट मुख्यमंत्री करार दिया था। बीते 6 साल में यूपी ने जिस तरह बीमारू प्रदेश के परसेप्शन को बदलते हुए बेहतरीन प्रदेश के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की है, सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं। इसके अलावा माफिया और गुंडाराज की छवि से बाहर निकलकर आज महोत्सव, निवेश, एक्सप्रेसवे, कानून व्यवस्था और कनेक्टिविटी के लिए पहचाना जा रहा है। इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं।

*रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर हमला, बोले- क्या यह नाखून कटाकर शहीद होने की कोशिश*

#ravishankarprasadreplyrahulgandhiremark

सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और केन्द्र सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद भाजपा ने कांग्रेस नेता पर जमकर पलटवार किया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी आदत के मुताबिक भटकाने की कोशिश की और वह उनकी बेबुनियाद बातों का जवाब देने आए हैं।

राहुल के पास बड़े-बड़े वकीलों की फौज,क्यों वे सूरत कोर्ट में नहीं गए-रविशंकर

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं। राहुल अगर ऐसी बातें जानबूझकर करते हैं तो भाजपा मानती है कि राहुल ने पिछड़ों का अपमान किया है। भाजपा पूरे देश में राहुल के बयान के खिलाफ आंदोलन करेगी। राहुल पर केस दर्ज हुआ सूरत में। उनके पास बड़े-बड़े वकीलों की फौज है। राज्यसभा और लोकसभा में बड़े बड़े वकील हैं। आखिर क्यों राहुल के मामले में वे लोग सूरत कोर्ट में नहीं गए।यही पवन खेड़ा का मामला था तो बड़े बड़े वकीलों की फौज उनके मामले में पहुंच गई थी। 

क्या यह नाखून कटाकर शहीद होने की कोशिश-रविशंकर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कानून है कि दो साल की सजा होगी तो आप तुरंत डिस्क्वालिफाई हो जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट यह बात कह चुका है। तो कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल के मामले में स्टे हासिल करने की कोशिश नहीं की गई। क्या यह नाखून कटाकर शहीद होने की कोशिश की गई है। यह जो पूरा प्रकरण है, यह सब सोची-समझी रणनीति है कि राहुल को बलिदानी बताओ और कर्नाटक चुनाव में इसका फायदा लो। राहुल को पीड़ित दिखाओ और कांग्रेस बचाओ। बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल की राजनीति बहुत सीधी है। हम जीतेंगे तो लोकतंत्र ठीक है, हम हारेंगे तो लोकतंत्र खराब है। हम जीतेंगे तो चुनाव आयोग ठीक है, हम हारेंगे तो चुनाव आयोग गलत है। हमारे पक्ष में फैसला आएगा तो न्यायालय ठीक है, हमारे पक्ष में नहीं तो न्यायालय खराब है।

आलोचना का मतलब गाली देना नहीं होता-रविशंकर

प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगे कहा कि मोदी की सबसे बड़ी संख्या पिछड़े समाज से आती है। आलोचना का मतलब गाली देना नहीं होता, किसी को भी देश में गाली देने का अधिकार नहीं है। राहुल ने पिछड़े समुदाय को गाली दी है, बेइज्जत किया है। अगर राहुल को गलत बात कहने का अधिकार है तो पिछड़ों को भी कोर्ट जाने का अधिकार है। कोर्ट ने उन्हें माफी मांगने का मौका दिया, तो उन्होंने माफी मांगने से मना कर दिया।

राहुल गांधी ने 2019 में सोच समझकर बयान दिया-रविशंकर

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को 2019 में उनके भाषण की सजा मिली है। आज उन्होंने कहा कि मैं सोच समझकर बोलता हूं, यानी 2019 में राहुल गांधी ने जो भी कहा, सोच समझकर बोला। रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने जानबूझकर पिछड़ी जातियों का अपमान किया है।

झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो है-रविशंकर

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि भाजपा ये मानती है कि राहुल गांधी ने जानबूझ कर पिछड़ों का अपमान किया और हम इसकी भर्त्सना करती है। बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर विदेश में जाकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। आज राहुल गांधी ने फिर झूठ बोला कि मैंने लंदन में कुछ नहीं कहा था। राहुल गांधी ने लंदन में कहा था कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और यूरोपियन देश ध्यान नहीं दे रहे हैं। झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत हो चुकी है।

सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- देश में लोकतंत्र पर हो रहा हमला, मुझे बोलने नहीं दिया गया, माइक भी बन्द कर दी, देश

राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद देश भर में बवाल मचा हुआ है। विरोध में कांग्रेस नेता ने भी अपनी बात रखी है जबकि इस मामले में विपक्ष एक जुट दिखाई दे रहा है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पत्र लिखने का कोई असर नहीं हुआ। मेरे बारे में संसद में झूठ बोला गया। मैंने स्पीकर से बात की। राहुल गांधी ने कहा, मुझे संसद में बोलने नहीं दिया गया। राहुल ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री और अदाणी के बीच संबंधों पर सवाल उठाए। मैंने कई साक्ष्य भी दिए. हवाई जहाज में वे दोनों बैठे हुए दिख रहे हैं। मेरी स्पीच के दौरान माइक बंद किया गया। मैंने इसका विरोध किया और स्पीकर को पत्र लिखा।

राहुल गांधी ने अदाणी मामले पर उठाया सवाल

राहुल ने कहा कि गौतम अदाणी की शेल कंपनियां हैं, जिसमें 20 हजार करोड़ रुपये लगे हैं. ये पैसे किसके हैं। यह मेरा सवाल था। इसका साक्ष्य मैंने संसद में दिया। राहुल ने कहा कि गौतम अदाणी की शेल कंपनियां हैं, जिसमें 20 हजार करोड़ रुपये लगे हैं. ये पैसे किसके हैं। यह मेरा सवाल था. इसका साक्ष्य मैंने संसद में दिया।

हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर हो रहा आक्रमण : राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है, जिसके हमें रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुंचे AICC कार्यालय, थोड़ी देर में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली में AICC कार्यालय पहुंच गये हैं। थोड़ी देर में राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी को शुक्रवार को संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराये जाने पर कांग्रेस ने वायनाड में किया प्रदर्शन

राहुल गांधी को संसद से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर कांग्रेस ने वायनाड में विरोध प्रदर्शन किया. राहुल गांधी वायनाड से पूर्व सांसद थे।

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में यूथ कांग्रेस ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन

महाराष्ट्र में राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ MVA विधायकों ने किया मौन विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र में संसद के सदस्य के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ MVA(महा विकास अघाड़ी) विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन किया।

देशभर में प्रदर्शन करेगी युवा कांग्रेस

मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा मिलने और सांसदी चले जाने के बाद राहुल गांधी के समर्थन जहां कांग्रेस पार्टी देशभर में प्रदर्शन कर रही है। वहां आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जबकि युवा कांग्रेस देशभर में आज प्रदर्शन करेगी।

तिरुवनंतपुरम में विरोध मार्च कर रहे केरल युवा कांग्रेस

 कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर तिरुवनंतपुरम में राजभवन तक विरोध मार्च कर रहे केरल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, बीजेपी को घेरने की बनी रणनीति

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, बीजेपी को घेरने की बनी रणनीति। बैठक कांग्रेस के तमाम दिग्गज मौजूद रहे. मगर राहुल गांधी शामिल नहीं हुए।

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त, नहीं शामिल हुए राहुल गांधी

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक समाप्त हो गई है, बैठक में राहुल गांधी के मुद्दे पर आगे की रणनीति तय की गई. वहीं बैठक में राहुल गांधी शामिल नहीं हुए।

रायपुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के फोटो पर पोती कालिख

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजनीति गरमाई हुई है. राहुल गांधी पर हुई इस कार्यवाही के बाद कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ता काफी आक्रोशित हैं। आज जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति के पास केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला, तो वहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष के फोटो पर कालिख पोती है।

'मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं', :राहुल गांधी

सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने ट्वीट किया की,'मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं'।

'राहुल गांधी ने कहा था मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं, आज उन्हे मुक्ति मिल गई'- अनुराग ठाकुर 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि , राहुल गांधी ने कहा था मैं दुर्भाग्य से सांसद हूं, आज उन्हे मुक्ति मिल गई।

राहुल गांधी पर बीजेपी की पीसी, सूरत कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया  

बीजेपी ने पीसी कर राहुल गांधी के मामले सूरत कोर्ट के दिए गए फैसले को ऐतिहासिक बताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, किसी को भी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर अपमानित करने का अधिकार नहीं।

'हमारी रगों में जो खून दौड़ता है वो कभी नहीं झुकेगा', सदस्यता रद्द होने पर भड़कीं प्रियंका 

प्रियंका गांधी ने राहुल की सदस्यता समाप्त होने पर कड़े शब्दों में पीएम मोदी की आलोचना की है, उन्होंने ट्वीट किया कि, मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? कश्मीरी पंडितों के रिवाज निभाते हुए एक बेटा पिता की मृत्यु के बाद पगड़ी पहनता है, अपने परिवार की परंपरा क़ायम रखता है…..जिसे आप ख़त्म करने में लगे हैं। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है… आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा।

आप कुछ भी कर लीजिए...भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते…. लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया….राहुल जी ने एक सच्चे देशभक्त की तरह अडानी की लूट पर सवाल उठाया...नीरव मोदी और मेहूल चौकसी पे सवाल उठाया…। क्या आपका मित्र गौतम अडानी देश की संसद और भारत की महान जनता से बड़ा हो गया है कि उसकी लूट पर सवाल उठा तो आप बौखला गए? आप मेरे परिवार को परिवारवादी कहते हैं, जान लीजिए, इस परिवार ने भारत के लोकतंत्र को अपने खून से सींचा।

अप्रैल में हो सकता है वायनाड उपचुनाव! 

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद अप्रैल में वायनाड उपचुनाव होने की संभावना जताई जा रही है, इसे लेकर चुनाव आयोग मंथन कर रहा है।

कांग्रेस ने पीसी कर बीजेपी पर साधा निशाना 

इस पूरे मसले पर कांग्रेस ने पीसी की, अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि , ये मामला कानूनी से पहले सियासी है। अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहा हमला, सरकारी संस्थाओं पर हो रहा हमला।

पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता- ममता बनर्जी 

ममता बनर्जी ने कहा कि , पीएम मोदी के न्यू इंडिया में बीजेपी के निशाने पर विपक्षी नेता! जबकि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है, विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य ठहराया जाता है।

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी चलाएगी अभियान

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी चलाएगी अभियान, सभी OBC मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी।

देश मे चोर को चोर कहना अपराध- उद्धव ठाकरे 

राहुल गांधी की ससंद की सदस्यता रद्द होने के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते कहा की देश में अपराधी को अपराधी कहना ही अपराध हो गया। ये लोकतंत्र की सीधे तौर पर हत्या है।

राहुल गांधी का मानना ​​है कि वह संसद, कानून, देश से ऊपर हैं- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड के एक भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं। उन्हें संसद में सच्चाई से दूर जाने की आदत है। मुझे लगता है कि राहुल गांधी का मानना ​​है कि वह संसद, कानून, देश से ऊपर हैं, वह विशेषाधिकार प्राप्त और गांधी परिवार कुछ भी कर सकता है।

बीजेपी सरकार के लोकतंत्र विरोधी रवैये का मामला 

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी अयोग्य घोषित होने के मामले में कहा है कि जिस दिन राहुल गांधी ने अडानी, पीएम के खिलाफ सवाल उठाए। राहुल गांधी को चुप कराने के लिए इस प्रकार की साजिश शुरू की गई। यह बीजेपी सरकार के लोकतंत्र विरोधी, तानाशाही रवैये का स्पष्ट मामला है।

अयोग्य घोषित करने के तरीके की हम निंदा करते हैं

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने के तरीके की हम निंदा करते हैं। सूरत कोर्ट के फैसले के आधार पर मोदी सरकार के दबाव में लोकसभा ने उन्हें अयोग्य घोषित किया। अगर किसी को 'चोर' कहने पर कार्रवाई की जाती है, हम उन्हें डाकू कहेंगे।

बीजेपी ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए- खरगे

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें अयोग्य ठहराने के सभी तरीके आजमाए। जो सच बोल रहे हैं उन्हें वो रखना नहीं चाहते लेकिन हम सच बोलते रहेंगे। हम जेपीसी की मांग जारी रखेंगे, जरूरत पड़ी तो लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाएंगे।

राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी से बने थे सांसद

बता दें, राहुल गांधी केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद थे. राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी लोकसभा सीट से सांसद चुने गये थे। साल 2019 तक वह वहां से सांसद रहे। 2019 के लोकसभा चुनावों में उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृती ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने केरल के वायनाड से चुनाव जीत कर अपनी संसद सदस्यता बरकरार रखी थी।

पीएम मोदी राहुल गांधी से डरे हुए हैं- पृथ्वीराज चव्हाण

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि राहुल गांधी को एक सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। दो साल की जेल की सजा सुनाते ही हमें इस बात का अंदेशा हो गया था कि किसी की सदन की सदस्यता रद्द करने के लिए यह जरूरी है, वे 6 महीने या 1 साल की जेल की सजा का ऐलान कर सकते थे। लेकिन 2 साल की सजा का मतलब था कि उनके पास आगे की योजना थी और उन्होंने आज ऐसा किया। मैं इस कार्रवाई की निंदा करता हूं। इससे पता चलता है कि नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से कितने डरे हुए हैं।

बीजेपी बोली, कोर्ट का आदेश है, इसे सभी मानें

सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता पर भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि यह कोर्ट का आदेश है, इसे सभी को मानना ​​चाहिए। कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया। चुनाव के समय जिस तरह से उन्होंने एक समुदाय का अपमान किया। इससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है।

जल्दबाजी में लिया गया फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मानहानि मामले में बड़ी जल्दीबाजी में फैसला लिया गया। यह इतना बड़ा मामला नहीं था, जिसमें इतनी तत्परता दिखाई जानी चाहिए थी। जब लोग देश से अरबों रुपये लेकर भागे और राहुल गांधी ने उन पर टिप्पणी की तो उन्हीं को सजा दी जा रही है। भगोड़ों के खिलाफ सरकार चुप्पी साधे है।

स्पीकर ने लिया फैसला

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मानहानि मामले से जुड़े केस में जज को बदलने का गलत आरोप लगा रही है। उन्हें न्यायपालिका में भरोसा रखना चाहिए।

हम जारी रखेंगे लड़ाई

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम इस लड़ाई को कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से लड़ेंगे। हम भयभीत या चुप नहीं होंगे. पीएम से जुड़े अडानी महामेगा स्कैम में जेपीसी के बजाय, राहुल गांधी अयोग्य हैं भारतीय लोकतंत्र ओम शांति।

सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी बोले- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा

#rahulgandhipconterminationofloksabhamembership 

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। गुजरात की सूरत कोर्ट से आपराधिक मानहानि के मामले में सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। संसद से अयोग्य घोषित होने के बाद शनिवार को राहुल गांधी पहली बार मीडिया के जरिए देश से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमनकर हमला बोला। साथ ही कहा कि मैं सवाल पूछना जारी रखूंगा। मैं किसी से नहीं डरता। 

सवालों से ध्यान भटकाने के लिए मुझे अयोग्य ठहराया गया-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी-अडानी संबंधों पर सवालों से ध्यान भटकाने के लिए मुझे अयोग्य ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले इस मुद्दे को लेकर भटकाया गया और अब मुझे अयोग्य ठहरा दिया गया।

मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा-राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा हिंदुस्तान के लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है, इसके रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं। राहुल गांधी ने ये भी कहा, मुझे मारो-पीटो, जेल में डालो, फर्क नहीं पड़ता, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।आप मुझे जेल में डालकर नहीं डरा सकते, ये मेरा इतिहास नहीं है... मैं हिंदुस्तान के लिए लड़ता रहूंगा। संसद में मुझे बोलने नहीं दिया गया, मैंने संसद के स्पीकर को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। राहुल गांधी ने कहा कि संसद से मेरे भाषण हटाया गया, लेकिन मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।

ये ओबीसी का मामला नहीं, ये मोदी जी और अडानी जी के रिश्ते का मामला-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, मैंने पहले भी कहा है सब समाज एक हैं, सबको एक होकर चलना है, भाईचारा होना चाहिए, सबमें प्यारा होना चाहिए, नफरत नहीं होनी चाहिए, हिंसा नहीं होनी चाहिए, ये ओबीसी का मामला नहीं है, ये मोदी जी और अडानी जी के रिश्ते का मामला है।

राहुल ने पूछा- अडाणी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह पूरा ड्रामा है जो प्रधान मंत्री को एक साधारण सवाल से बचाने के लिए किया गया है। अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके गए? मैं इन धमकियों, अयोग्यताओं या जेल की सजा से डरने वाला नहीं हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे सच्चाई के अलावा किसी चीज में दिलचस्पी नहीं है। मैं केवल सच बोलता हूं, यह मेरा काम है और मैं इसे करता रहूंगा चाहे मैं अयोग्य हो जाऊं या गिरफ्तार हो जाऊं। इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है और इसलिए मैं ऐसा करता हूं।

जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू परिवार के लिए अग्निपरीक्षा आज, तेजस्वी से CBI तो मीसा भारती से ED दफ्तर में पूछताछ

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू परिवार उलझा हुआ है। आज शनिवार को एक तरफ जहां लालू यादव के बेटे सह बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई मुख्यालय में हाजिर होना पड़ा है वहीं दूसरी तरफ राजद सुप्रीमो की बेटी सह आरजेडी सांसद मीसा भारती को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। दोनों से मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट में जन प्रतिनिधित्व कानून के प्रावधान को दी चुनौती, राहुल गांधी की गई है संसद सदस्यता

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। यह याचिका दोषी ठहराए जाने के बाद निर्वाचित विधायी निकायों के प्रतिनिधियों को स्वत: अयोग्य ठहराने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। इस याचिका में जनप्रतिनिधियों के अधिनियम की धारा 8(3) की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है।

याचिका में क्या कहा

याचिका में यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि धारा 8(3) के तहत प्रतिनिधियों को दोषी पाए जाने के बाद उन्हें अपने आप अयोग्य घोषित नहीं किया जाना चाहिए।

क्या कहता है जन प्रतिनिधि कानून?

जन प्रतिनिधि कानून, 1951 में व्यवस्था की गई है कि यदि किसी जन प्रतिनिधि को किसी मामले में दो साल या इससे अधिक की सजा होगी तो उसकी सदस्यता समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा सजा पूरी होने के छह साल तक वह चुनाव नहीं लड़ सकेगा। किसी मौजूदा सदस्य के मामले में तीन महीने की छूट दी गई है।

राहुल गांधी की गई है संसद सदस्यता

बता दें कि सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराया गया है। मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 

हालांकि, उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने की अनुमति देने के लिए मामले में 30 दिन की जमानत दी गई है। वहीं, राहुल ने अपनी अयोग्यता पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदी में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि ''मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं और कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं।''

देश में फिर डराने लगा है कोरोना, 146 दिन बाद आए 1500 से ज्यादा नए केस, 6 की मौत

#india_recorded_single_day_rise_of_1590_fresh_coronavirus_cases 

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1590 केस सामने आए हैं। इस दौरान 6 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, 910 मरीज ठीक भी हुए हैं। 146 दिनों यानी करीब पांच महीने में ऐसा पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं।

पांच हफ्तों में देश में संक्रमण के मामलों में नौ गुना तक बढ़ोतरी

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले पांच हफ्तों में देश में संक्रमण के मामलों में नौ गुना तक बढ़ोतरी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है। बढ़ते संक्रमण के बीच दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.33% और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.23% पर पहुंच गई है। देश में अबतक कुल संक्रमण के मामले 447,01,257 हो गए हैं। वही संक्रमण की शुरुआत से अबतक कुल 530,824 मरीजों की मौत हुई है। 

6 में से तीन मौतें महाराष्ट्र में

कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत की खबर है। तीन महाराष्ट्र से, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड से मौत के एक-एक मामले समाने आए हैं। इससे पहले पिछले दिन शुक्रवार को देश में कोरोना के 1249 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान 2 लोगों की मौत हुई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 341 ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

बढ़ते संक्रमण के लिए XBB.1.16 सब-वैरिएंट को माना जा रहा जिम्मेदार

संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए मंत्रालय ने सभी राज्यों को सलाह दी कि वे कोविड से मुकाबले के लिए 'चार टी' (टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण) और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन पर विशेष ध्यान दें। देश में ओमिक्रॉन के XBB.1.16 सब-वैरिएंट को बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है, इसकी संक्रामकता दर अन्य वैरिएंट्स की तुलना में अधिक है। इस नए वैरिएंट की इम्यून स्केप यानी की शरीर में बनी प्रतिरक्षा को चकमा देने की क्षमता इसे कई मामलों में चिंताकारक बनाती है।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जानें क्या की गई मांग

#rahul_gandhi_disqualified_as_mp_petition_filed_in_supreme_court 

मोदी सरनेम पर मानहानि मामले में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट की ओर से सजा सुनाई गई और इसके ठीक अगले दिन उन्हें लोकसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद अब सदस्यता खत्म करने के प्रावधान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। सुप्रीम कोर्ट में दोषी ठहराए जाने के बाद निर्वाचित विधायी निकायों के प्रतिनिधियों (नेताओं) की खुद से सदस्यता खत्म हो जाने को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की गई है। 

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका केरल की रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता आभा मुरलीधरन ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हो जाने वाले मामले का हवाला देते हुए दाखिल की है।सुप्रीम कोर्ट में दायर इस याचिका में लोक प्रतिनिधि कानून की धारा 8(3) की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है, जिसके तहत किसी भी मामले में कोर्ट द्वारा दोषी पाए गए जनप्रतिनिधि की विधायी संस्थान से सदस्यता अपने आप ही खत्म हो जाती है। 

धारा 8(3) के तहत संसद या विधानसभा सदस्य की सदस्यता दो या दो साल से ज्यादा सजा होने की स्थिति में चली जाती है। याचिकाकर्ता का कहना है कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि को इस धारा के तहत खुद अयोग्य घोषित कर देना, उसके अधिकारों का उल्लंघन है। याचिका में कहा कि यह सेक्शन निर्वाचित सदस्यों को कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोकता है, जो कि लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।

बता दें कि शुक्रवार को राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में सजा के एक दिन बाद लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। राहुल गांधी ने अप्रैल 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक लोकसभा चुनाव रैली में “सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे हो सकता है” टिप्पणी की।

कर्नाटक चुनाववःकांग्रेस ने जारी की 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जाने कहां से किसे मिला टिकट

#karnataka_assembly_election_congress_release_list_of_124_candidates 

कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो सकता है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बीच कांग्रेस ने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसलिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष डी.के शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का भी नाम है। इसके अलावा सिद्धारमैया को उनके बेटे को भी टिकट मिला है।

कांग्रेस ने कनकपुरा से 60 साल के डीके शिवकुमार और वरुणा से 75 साल के पूर्व सीएम सिद्धारमैया को चुनावी मैदान में उतारा है। बड़ी बात यह है कि वरुणा विधानसभा सीट से वर्तमान में सिद्धारमैया के बेटे डॉ. यतींद्र सिद्धरमैया विधायक हैं। सिद्धारमैया दो बार वरुणा से जीत दर्ज कर चुके हैं। साल 2013 के विधानसभा चुनावों में वह इसी सीट से जीतकर मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए थे।

चीतापुर सीट से मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ठोकेंगे ताल

मैंगलोर सीट से यूटी अब्दुल कादर अली फरीद प्रत्याशी बनाए गए हैं। कोलार गोल्ड फील्ड से रूपकला एम कांग्रेस उम्मीदवार होंगी। इसके अलावा बेंगलुरु की गांधीनगर सीट से दिनेश गुंडुराव चुनाव लड़ेंगे। चामराजपेट सीट से जमीर अहमद खान पार्टी का चेहरा होंगे। उधर चीतापुर सीट से मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे को उम्मीदवार बनाया गया है।

तारीखों का ऐलान जल्द

चुनाव आयोग ने अभी तक कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग रविवार या अगले हफ्ते की शुरुआत में राज्य में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता पूरे राज्य में लागू हो जाएगी।

नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा, भक्तों के कष्टों से मुक्ति दिलाती हैं मां

#chaitra_navratri_day_4_maa_kushmanda_puja 

नवरात्रि का चौथा दिन है। नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा का विधान है। मां दुर्गा के सभी स्वरूपों में मां कूष्मांडा का स्वरूप बहुत ही तेजस्वी है। मां कूष्मांडा सूर्य के समान तेज वाली हैं। कहते हैं जब संसार में चारों ओर अंधियारा छाया था, तब मां कूष्मांडा ने ही अपनी मधुर मुस्कान से ब्रह्मांड की रचना की थी। 

कष्टों और संकटों से मुक्ति दिलाती हैं मां कुष्मांडा

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा की पूजा करने से आयु, यश, बल और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है। मां कुष्मांडा की विधि विधान से पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। मान्यता है कि मां कुष्मांडा संसार को अनेक कष्टों और संकटों से मुक्ति दिलाती हैं। इस दिन लाल रंग के फूलों से पूजा करने की परंपरा है,क्योंकि मां कुष्मांडा को लाल रंग के फूल अधिक प्रिय बताए गए हैं। मां कुष्मांडा की पूजा विधि पूर्वक करने के बाद दुर्गा चालीसा और मां दुर्गा की आरती जरूर करनी चाहिए।

कुष्मांडा देवी को अष्टभुजा भी कहा जाता है। इनकी आठ भुजाएं हैं। मां ने अपने हाथों में धनुष-बाण, चक्र, गदा, अमृत कलश, कमल और कमंडल धारण किया है। वहीं मां के हाथों में सिद्धियों और निधियों से युक्त जप की माला भी है। इनकी सवारी सिंह है।

मां कुष्मांडा की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार मां कुष्मांडा का अर्थ होता है कुम्हड़ा। मां दुर्गा ने असुरों के अत्याचार से संसार को मुक्त करने के लिए कुष्मांडा का अवतार लिया था। मान्यता है कि देवी कुष्मांडा ने पूरे ब्रह्माण्ड की रचना की थी। पूजा के दौरान कुम्हड़े की बलि देने की भी परंपरा है। इसके पीछे मान्यता है ऐसा करने से मां प्रसन्न होती हैं और पूजा सफल होती है।

मां कुष्मांडा की पूजा विधि

नवरात्रि के चौथे दिन सुबह स्नान करने के बाद मां कुष्मांडा स्वरूप की विधिवत पूजा करने से विशेष फल मिलता है। पूजा में मां को लाल रंग के फूल, गुड़हल या गुलाब का फूल भी प्रयोग में ला सकते हैं, इसके बाद सिंदूर, धूप, गंध, अक्षत् आदि अर्पित करें. सफेद कुम्हड़े की बलि माता को अर्पित करें। कुम्हड़ा भेंट करने के बाद मां को दही और हलवा का भोग लगाएं और प्रसाद में वितरित करें।

मां कूष्मांडा की पूजा का महत्व

शांत-संयत होकर, भक्‍ति‍-भाव से माता की पूजा करनी चाहिए। इनकी उपासना से भक्तों को सभी सिद्धियां व निधियां मिलती हैं। लोग नीरोग होते हैं और आयु-यश में बढ़ोतरी होती है। उनके आशीर्वाद से सभी कष्ट और दुख मिट जाते हैं।