*प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 1 साल पूर्ण होने के पर प्रभारी मंत्री ने की प्रेस वार्ता, पूरे 6 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को दी जानका

मिर्जापुर- प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल को सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने तथा कुल 6 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के शुभ अवसर पर ‘सुशासन, विकास और रोजगार, डबल इंजन की सरकार’ की थीम पर जनपद के प्रभारी मंत्री/ मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश स्तर पर लखनऊ में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ द्वारा की गई प्रेस वार्ता का सजीव प्रसारण देखा गया। 

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद के साथ साथ नगर, चुनार, मड़िहान, मझवा एवं छानबे विधानसभा के विगत 01 वर्ष में कराए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों से संबंधित पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, जिला पंचायज अध्यक्ष राजू कनौजिया, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, मा0 सांसद अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि उदय पटेल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस उपस्थित रहें।

इस मौके पर मंत्री ने जनपद के विभिन्न विभागों यथा चिकित्सा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण दिव्यांग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास, मनरेगा, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, खाद्य एवं रसद, पशुपालन, ऊर्जा विकास अभिकरण, उद्योग विभाग, जिला पंचायत, श्रम विभाग, दुग्ध विभाग, पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग आदि की उपलब्धियों की जानकारी दी।  

मंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं संचालित है। प्रदेश सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय राशन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है तथा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाईया छूकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है जिससे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनाने का सपना भी साकार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को प्राथमिकता दिया जा रहा हैं। 

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 06 वर्ष में कराये गये कार्यो को बिना भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया गया है जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री, शौचालय, पेंशन आदि लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया गया हैं। शिक्षित नव युवक युवतियों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार के बेंहतर अवसर बढ़ी कम्पनियों के माध्यम से स्वाबलम्बी बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इंवेटर्स समिट के बाद बड़े स्तर पर उद्योगो की स्थापना हो रही है जिसके लिये कम्पनियों के द्वारा अपने उद्योग लगाने की सहमति भी प्रदान की गयी हैं। इससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवा रोजगार से लाभान्वित होगे। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास सबका प्रयास के अपने संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में निरन्तर आगे बढ़ रहा हैं। जिससे प्रत्येक जन मानस लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की तरफ भी प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्य किये गये है। 

जनपद में विभिन्न विभागो के द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि रू0 69.32 करोड़ की लागत से 132 के0बी0 उप केन्द्र छानबे का निर्माण। रू0 3.31 करोड़ की लागत से खेलो इंडिया के अन्तर्गत पटेहरा कला में मल्टीपरपज हाल का निर्माण। रू0 7.92 करोड़ की लागत से आई0टी0आई0 जमालपुर का निर्माण । रू0 10.95 करोड़ की लागत से ग्राम पटेहरा कला में आई0टी0आई0 भवन का निर्माण। रू0 5.93 करोड़ की लागत से विन्ध्याचल में गंगा नदी के दाहिने किनारे पर पक्का घाट/स्नान घाट का निर्माण। रू0 88 लाख की लागत से विन्ध्याचल में वे फाइडिंग एवं ट्रैफिक साल्यूशन की स्थापना का कार्य। रू0 5.97 करोड़ की लागत से भिस्कुरी पहाड़ी पर स्टेडियम का निर्माण। इसी प्रकार जनपद में रू0 कुल 120.84 करोड़ की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संतनगर, रजौली, खटकरिया, राजकीय हाईस्कूल अदलपुरा, राजकीय इण्टर कालेज बरौधा, आश्रय योजनान्तर्गत कछवाँ में 48 नग आवास, विन्ध्याचल में 50 व्यक्तियों के आश्रय भवन तथा रमई पट्टी कनौरा घाट पर स्पान पुल का निर्माण कराया है।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अनय मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, उपायुक्त मनरेगा नफीस, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार सहित प्रेस प्रतिनिधि व अन्य संबंधित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने अपने सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी विकास योजनाओं पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन*

मिर्जापुर- जनपद के प्रभारी मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान 820 30म्  ;(भारतीय मानक समय) पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ सेल्फी खिचवायी तथा इसके बारक में जानकारी प्राप्त की। 

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत का मानक समय 82.5 डिग्री पूर्वी भारत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आध प्रदेश आदि राज्य से होकर गुजरता हैं। उत्तर प्रदेश में यह रेखा जनपद मिर्जापुर के विन्ध्याचल से होकर गुजरता है यही से मानक मेरेडियन से भारतीय मानक समय या आई0एस0टी0 निर्धारित किया जाता हैं। मंत्री ने कहा कि हमारे देश के लिये यह महत्वपूर्ण स्थल है इसे और आकर्षक बनाया जाय तथा इसके महत्व के बारे में भी यहां लिखवाया जाय ताकि लोग इसके बारे में जानकारी पा सकें। 

इसके बाद मंत्री विन्ध्याचल पहुंचकर रोडवेज परिसर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास आयोजित विन्ध्य महोत्स्व स्थल पर स्थापित मां दुर्गा के नव स्वरूपों की झांकी का दर्शन किया तथा आयोजको सहित मूर्ति कलाकारों की सराहना करते हुये कहा कि हमारे ही जनपद के यही बच्चों के द्वारा बहुत ही सुन्दर मूर्ति तैयार की गयी हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के लोकल फार वोंकल की सोच को आगे बढ़ाता है कि हमारे बच्चों में कितनी काबिहलयत है जिसे इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये सराहना की।

*विन्ध्य महोत्सव के तहत दीवान घाट पर विन्ध्य गंगोत्सव एवं आतिशबाजी के साथ 26 मार्च को होंगे विविध आकर्षक कार्यक्रम*

मिर्जापुर- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास से विन्ध्याचल नवरात्र मेला के दौरान आयोजित विन्ध्य महोत्सव के तहत कल दिनांक 26 मार्च को विन्ध्याचल के दीवान घाट पर सांय 06 बजे से विशेष आकर्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि 26 मार्च 2023 को 06 बजे से विन्ध्य गंगोत्सव के तहत महागंगा आरती, नौका दीपोत्सव, गगन दीपोत्सव (आतिशबाजी), भजन सांउड प्रसारण का आयोजन किया गया हैं। जिसमें जनपद के सभी जन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहेंगे। उन्होने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि इस विशेष कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनायें। 

रोडवेज परिसर में विन्ध्य महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर कल दिनांक डॉ शनिय गयावली के द्वारा बासंरी वादन, सुचरिता गुप्ता देवी गीत/भजन गायन, डॉ प्रियमवदा टी पौडयाल भरत नाट्यम एवं डॉ सौरभ श्रीवास्तव के द्वारा गायन प्रस्तुत किया जायेगा।

विंध्य महोत्सव में अवधी व कथक नृत्य का दिखा जलवा, लोगों ने खूब सराहा

मीरजापुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में चैत्र नवरात्रि अवसर पर विंध्याचल रोडवेज परिसर स्थित विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर महोत्सव के दूसरे दिन अवधी एवं कथक कला का शानदार स्वरूप देखने को मिला।

विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. भारतीय शास्त्रीय नृत्य में शुमार कथक नृत्य का वाराणसी के नामचीन कलाकार मनीष शर्मा एवं विदूषी जायसवाल ने सुंदर ढंग से प्रस्तुति किया।

मनीष शर्मा ने विदुषी जायसवाल के संग जैसे ही "जय जय भवानी दुर्गे रानी, घंटा घन-घन बाजे......! के श्वर पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया वैसे ही पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था. अवध की धरती अंबेडकर नगर से पधारी सुविख्यात अवधी लोक गायिका एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिमा यादव ने अपनी टीम के साथ भावपूर्ण नृत्य के साथ संगीत, पचरा-देवी गीत से देवी मां का आह्वान किया।

जिनके मधुर स्वर पर लोग झूमने को विवश हो गए. इसी क्रम में मिर्जापुर के भजन गीत गजल गायक राकेश श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ जैसे ही ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन को सुनाया वैसे ही 

पंडाल में उपस्थित सभी जन भक्ति भाव पूर्ण ढंग से उनके श्वर पर झूमने लगे थे।

भक्ति गीतों के क्रम में उन्होंने पुन: बाबा भोलेनाथ एवं बाबा भोलेनाथ के त्रिशूल पर विराजमान काशी की गरिमा-महिमा का वर्णन करते हुए बम-बम बोल रहा है काशी.....! का सुंदर भजन प्रस्तुत किया जिस पर सभी जन तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भक्ति भाव से झूमने लगे थे।

अवधी लोक कला की पहचान बन चुकी प्रतिमा यादव ने विलुप्त हो रहे "कहरवा विधा" को संजो कर जीवंत रखने की दिशा में बताया कि इस विधा को मरने नहीं दूंगी, पुनर्जीवित कर इसे एक नई पहचान दूगीं इसी के तहत उन्होंने पुनः अपने अवधी लोक कला गीतों के माध्यम से समा बांध दिया।

कार्यक्रम के पश्चात नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, जिलाधकारी दिव्या मित्तल द्वारा सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं माता की चुनरी प्रदान कर सारगर्भित ढंग से उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेंद्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में जिला अधिकारी दिव्या मित्तल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शिव प्रताप शुक्ला, एडीएम नमामि गंगे अमरेंद्र कुमार वर्मा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं संबंधितग णउपस्थित रहे।

*विंध्याचल मंडल के बच्चों ने लखनऊ में हुए जी 20 योगासन लीग में किया प्रतिभाग*

मीरजापुर। देश में पहली बार उत्तर प्रदेश जी 20 योग लीग 2022-23 लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें विंध्याचल मण्डल से चयनित बालक एवं बालिकाओं ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जहां बच्चों ने शुरू से लेकर क्वार्टर फाइनल राउंड तक बहुत ही सुंदर एवं भव्य प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन विंध्याचल मंडल के मुख्य सचिव योग गुरु योगी ज्वाला ने बताया कि उत्तर प्रदेश 2022-23 उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों से चयनित अंडर-19 पुरुष महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसका आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में 17 से 19 मार्च तक हुआ।

जहां उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों से चयनित कुल 360 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जहां सभी मंडलों से 10 बालक एवं 10 बालिकाओं ने बालक एवं बालिका वर्ग की टीम के साथ महिला एवं पुरुष कोच का भी चयन किया गया था। जिसमें विंध्याचल मंडल की मुख्य महिला कोच की भूमिका में नेशनल योगासन खिलाड़ी आरती सिंह ने बालिका वर्ग की टीम को लीड किया साथ ही बालक वर्ग में सुनील यादव ने टीम को लीड किया।

इस अवसर विंध्याचल मंडल के समस्त बालक एवं बालिका वर्ग खिलाड़ी एवं उनके कोच को लीड करते हुए उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के विंध्याचल मंडल के मुख्य सचिव योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि पहली बार हो रहे योगासन लीग में विंध्याचल मंडल साथ प्रदेश के सभी 18 मंडलों ने योगासन लीग प्रतियोगिता में बहुत ही सुंदर एवं भव्य प्रदर्शन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विंध्याचल मंडल की सभी बालक बालिका जहां नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल से अनन्या तिवारी, अदिति पाण्डेय, आन्या पाण्डेय, लक्ष्यादित्य चौरसिया, हर्ष कुमार, राघवेंद्र प्रसाद के साथ-साथ सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल से आर्यवीर तिवारी, अभिनव शुक्ला, नरोत्तम त्रिपाठी, दीपक बिंद एवं सेठ किशोरी लाल जालान स्कूल के अरुण चौधरी, शिव कुमारी, अदिति राना तथा माधव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरुषोत्तमपुर कि रमाशुक्ला साथी मण्डल के विभिन्न स्थानों से प्रतीक्षा मौर्या, प्रिया कुमारी मौर्या, अदिति ने योगासन लीग में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं के ड्रेस प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विंध्याचल मंडल की टीम के सभी सहयोगी ने आगमन पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया। जहां युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण आर्य अनिल मौर्य, चंदन कुमार की पूरी टीम ने हर्षोल्लास के साथ सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

*तीन दिन बाद गंगा में डूबे किशोर का शव बरामद हुआ बालक*

कछवां मीरजापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के बरैनी गंगा घाट पर राजातालाब वादाणसी जनपद से आये 17 वर्षिय किशोर निगम कुमार पुत्र राजेश कुमार मीरजामुराद थाना क्षेत्र के अपने बहनोई की मां के निधन के उपरांत अंतिम संस्कार में शामिल होने गंगा घाट तीन दिन पहले आया था जहां अंतिम संस्कार के बाद गंगा में स्नान करने के दौरान वह डूबकर लापता हो गया ।

स्थानीय गोताखोर ने गंगा में काफी खोजबीन किया पर वह मिला नही तीन दिन बाद भटौली पक्का पुल के पास उसका शव उतरारा मिला घटना की जानकारी पर स्वजन में कोहराम मच गया वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लीए भेजा।

विद्युत पोल से टकराई कार, साइकिल सवार की मौत

मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के भावा बाजार में शुक्रवार को सड़क के किनारे विद्युत पोल से एक अनियंत्रित कार टकरा गई। जिसकी चपेट में आने से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

राजगढ़ थाना क्षेत्र के मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर स्थित भावा बाजार में शुक्रवार दोपहर करीब 2:00 बजे एक कार मड़िहान से राजगढ़ की तरफ आ रही थी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल से कार टकरा गई जिसकी चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची राजगढ़ थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त रामफल (53) पुत्र पुरुषोत्तम निवासी सिरोही गणेशपुर थाना करमा जनपद सोनभद्र के रूप में हुई। राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजगढ़ पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई थी।

विश्व टीबी दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चो ने निकाली रैली

मीरजापुर । विश्व टीबी दिवस के अवसर पर आयोजित रैली एडब्लूएस पब्लिक स्कूल के बच्चो ने रैली निकाली इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा जागरूक करते हुए जन जन ने ठाना है, टीबी रोग को दूर भगाना है का नारे देते हुए जनमानस तक प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाया।

इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें ब्लाक से आयी आशाओं और कर्मचारी ने भाग लिया. डाक्टर संजय सिंह ने विश्व टीबी दिवस पर कहा कि टीबी की खोज राबर्ट कोच ने किया. कहा यदि किसी व्यक्ति को दो हफ़्ते से खाशी बुखार बलगम में खून आना, रात में पसीना आना सीने में दर्द होना आदि लक्षण दिखाई दे तो स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजे अगर कोई व्यक्ति टीबी से ग्रसित हैं तो इसका समुचित और साथ में इलाज़ कराने की आवश्यकता है।

कहा आज के समय में यह बीमारी लाइलाज नहीं रही उसकी जांच और उपचार स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध है. स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज के वरिष्ट टीबी उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने कहा कि डॉक्टर के निर्देश के अनुसार दवा का पूरा कोर्स ले नियमित तौर पर डॉक्टर से बिना पूछे दवा बन्द ना करें. टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो बीमार ब्यक्ति से हर लोगो में फैल सकती हैं साथ ही टीबी रोगी को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषड़ योजना के तहत प्रत्येक रोगियों के खाते में निश्चय के माध्यम से ५०० रुपए प्रति माह भरण पोषण के लिए जब तक दवा चलती है दी जाती है।

इसी के साथ ही मास्क वितरण किया गया. साथ ही संकल्प लिया गया की हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाएंगे. गोष्ठी में डॉक्टर योगेश दुबे, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर एसपी सिंह,शमीम अहमद, सब्बीर अहमद, दिनेश मौर्य, रामसुंदर मौर्या सचिन सिंह डॉक्टर मनिंदर सिंह, डॉक्टर अशोक यादव, अनिल, अभिषेक, ओमकार दुबे, उषा देवी, धनरजी देवी, सविता देवी, गुलबकली, पवन कुमारी, सहनाज बनो, गीता देवी, यशोदा, प्रदीप कुमार, राजेश एलटी, मुकेश सिंह, भोला इत्यादि लोग उपस्थित थे.

अमर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि


करनैलगंज(गोंडा)। शहीद दिवस के उपलक्ष में उड़ान फाउंडेशन ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को गाड़ी बाजार स्थित उड़ान फाउंडेशन के कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 

फाउंडेशन के बच्चों व पदाधिकारियों ने अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजिया यास्मीन ने कहा की 23 मार्च को भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले भगत सिंह उनके साथी राजगुरु व सुखदेव को फांसी दी गई थी। 

उन्होंने अमर शहीदों द्वारा भारत की आजादी में दिये गये अतुलनीय योगदान को याद करते हुए नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

नलकूप का स्टार्टर चोरी ,पुलिस स्टार्टर सहित चोर पकड़ा


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद l एक महापुर नलकूप की कोठरी से स्टार्टर चोरी होने से पीड़ित ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है l रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक युवक को स्टार्टर सहित दबोचा लिया है l  

थाना क्षेत्र के गांव सोना जानकीपुर निवासी अनिल कुमार दीक्षित पुत्र श्री कृष्ण दीक्षित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बीते 28 फरवरी 2023 को दिन में अपने नलकूप से खेतों में पानी लगा रहे थे तभी बिजली चले जाने पर वह घर खाना खाने आए हुए थे, जब खाना खाकर वह रात 9:00 बजे वापस नलकूप पर गए तो वहां उनको स्टार्टर नहीं मिला लेकिन वह अपने बदनामी के कारण किसी को बताया नहीं और स्टार्टर की तलाश करने लगे l 

स्टार्टर चोरी की थाना पुलिस को तहरीर दी तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को हल्का के दरोगा प्रमोद यादव मंझना बघार पुल से डोडिया पर जाने वाले मार्ग पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है l चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक मोनू पुत्र गया सिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर का चालान कर जेल भेज दिया है l