*विन्ध्य महोत्सव के तहत दीवान घाट पर विन्ध्य गंगोत्सव एवं आतिशबाजी के साथ 26 मार्च को होंगे विविध आकर्षक कार्यक्रम*
मिर्जापुर- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के विशेष प्रयास से विन्ध्याचल नवरात्र मेला के दौरान आयोजित विन्ध्य महोत्सव के तहत कल दिनांक 26 मार्च को विन्ध्याचल के दीवान घाट पर सांय 06 बजे से विशेष आकर्षण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि 26 मार्च 2023 को 06 बजे से विन्ध्य गंगोत्सव के तहत महागंगा आरती, नौका दीपोत्सव, गगन दीपोत्सव (आतिशबाजी), भजन सांउड प्रसारण का आयोजन किया गया हैं। जिसमें जनपद के सभी जन प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहेंगे। उन्होने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि इस विशेष कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनायें।
रोडवेज परिसर में विन्ध्य महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर कल दिनांक डॉ शनिय गयावली के द्वारा बासंरी वादन, सुचरिता गुप्ता देवी गीत/भजन गायन, डॉ प्रियमवदा टी पौडयाल भरत नाट्यम एवं डॉ सौरभ श्रीवास्तव के द्वारा गायन प्रस्तुत किया जायेगा।
Mar 25 2023, 20:47