एमजेके राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मोतिहारी में हुआ "महिला सशक्तिकरण सभा" का आयोजन

मोतिहारी: एमजेके राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, मोतिहारी में बिहार पुलिस ,मोतिहारी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम "महिला सशक्तिकरण सभा" का उद्घाटन जिलाधिकारी, श्री शीर्षत कपिल अशोक, पुलिस अधीक्षक, श्री कांतेश मिश्रा एवं एमजेके राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्राचार्य, श्री लालबाबू साह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इंटरनेट/इलेक्ट्रॉनिक उपकरण/ मल्टीमीडिया सेल फोन के दुरुपयोग से होने वाले खतरों से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए बिहार पुलिस द्वारा अनेकों कदम उठाने संबंधी विस्तृत जानकारी उपस्थित बालिकाओं को दी गई ।

जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि बालिकाओं को शारीरिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें सुदृढ़ किया जा रहा है जैसे कराटे, खेलकूद, योगा के माध्यम से उन्हें मजबूती प्रदान की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं संविधान का उपयोग कर अपनी समस्याओं का निदान पा सकते हैं ।

शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां काफी आगे बढ़ रही हैं । रोजगार में भी उनकी सहभागिता बढ़ी है ।

ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु समय-समय पर महिला सशक्तिकरण सभा का आयोजन कर उन्हें प्रेरित किया जाएगा ।

1930 टोल फ्री महिला हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर ऑनलाइन समस्याओं का निदान पाया जा सकता है ।

इस अवसर पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक, एएसपी चकिया ,इंस्पेक्टर गौरी कुमारी, सैकड़ों की संख्या में महिलाएं/बालिकाएं उपस्थित रहे ।

हिंदुस्तान आवाम वॉइस एंड आर्गेनाइजेशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गरीब मजदूरों के बीच मिठाई वितरित

  

मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण

हिंदुस्तान आवाम वॉइस एंड आर्गेनाइजेशन के संघर्षशील पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गरीब मजदूरों के बिच मिठाई वितरण करके मनाया गया स्थापना दिवस। 

पूर्वी चम्पारण अंतर्गत मोतिहारी शहर के बापूधाम स्टेशन, बलुवा चौक, बंजरिया, सिंघिया गुमटी, जानपूल चौक, ज्ञान बाबू चौक, गांधी चौक पर मजदूरों के बीच किया मिठाई किया गया वितरण। 

मीडिया से बात करते हुए संगठन प्रशासनिक अध्यक्ष अतिकुर रहमान ने बताया कि हमारी संगठन लगातार 5 वर्षों से सामाजिक कल्याण में जैसे बाढ़ आपदा लोगों के बीच सूखे खाना वितरण करना हो, ठंडी के मौसम में कंबल वितरण करना हो, नौंजवानों को सामाजिक कार्यों के लिए तैयार करना हो, कोरोना के दौर में जरूरतमंद मजदूर परिवारों के बीच राशन मुहैया करना हो, ग्रामीण परिवेश के मैट्रिक छात्रों छात्रवृत्ति के तहत फ्री पढ़ाई मुहैया कराना हो, इन सभी कार्यों में हमारी संगठन लगातार संघर्षशील 5 वर्षों से अपनी सामाजिक भूमिका अदा कर रही है।

इस मौके पर संगठन उप अध्यक्ष अदनान रहमत, संगठन महासचिव शाहिद इकबाल, रिजवान आलम सहित संगठन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

*उप विकास आयुक्त, पूर्वी चंपारण द्वारा की गई मनरेगा योजना की समीक्षा*


मोतिहारी: उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण के द्वारा आज उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मनरेगा योजना की समीक्षा की गई । इसमें सभी प्रखण्डों के कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, ज़िला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक अभियन्ता, मनरेगा एवम् निदेशक DRDA उपस्थित हुए। 

बैठक में वर्तमान वित्तीय वर्ष २०२२-२३ में मज़दूरों को रोजगार देनें, योजनाओं को पूर्ण करने, ससमय मज़दूरी भुगतान करने, एनएमएमएस एप्प से उपस्थिती दर्ज करने सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई। 

मनरेगा की प्रखंड रैंकिंग में इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन किए हुए तीन प्रखंडों मधुबन, ढाका एवम् मोतीहारी के कार्यक्रम पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की सूचना दी गई।

24 से 28 तक किया जाएगा लोक नाट्य समारोह का आयोजन

यह अत्यधिक हर्ष का विषय है कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन, पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के सहयोग से नगर भवन, मोतिहारी में 24 से 28 मार्च 2023 तक सायं 06 बजे से पाँच दिवसीय लोक नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र , प्रयागराज देश के सात क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतिष्ठानों में से एक है,

 जिसे तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की पहल पर बनाया गया था। इसकी स्थापना का उद्देश्य क्षेत्रीय सीमाओं के परे जाकर एक बड़े जनसमूह को सांस्कृतिक संबंधो में बांधना है, ताकि लोक और जनजातीय कलाओं के विशेष साहित्यिक एवं रचनात्मक विकास के लिए सुविधाएँ प्रदान की जा सके। इसके अंतर्गत बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, एवं उत्तराखण्ड राज्य शामिल हैं।

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज के वार्षिक कार्यक्रम के अर्न्तगत बिहार के भोजपुर जिले में 06-08 नवंबर तक, सारण जिले मं 09-11 नवंबर तक तथा वैशाली जिले में 12-14 नवंबर तक 9 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘माटी के रंग’’ का आयोजन हुआ। इसके अलावा पटना में 24-26 फरवरी 2023 को ऑक्टेव फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गया जिले में 16-20 मार्च तक नाट्य समारोह किया गया। मोतिहारी जिले में 24-28 मार्च तक 05 दिवसीय लोक नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की रुपरेखा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द, प्रयागराज के निदेशक प्रो0 सुरेश शर्मा की हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु श्री अजय गुप्ता, कार्यक्रम अधिशासी, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र तथा श्री मनोज कुमार, कार्यक्रम समन्वयक की प्रमुख भूमिका रही। इनके अलावा मोतिहारी जिला प्रशासन से श्री गौरव कुमार, (वरीय उपसमाहर्ता), पवन कुमार सिन्हा (अपर समाहर्ता) एवं श्री गुप्तेश्वर कुमार (जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण) की उक्त कार्य को कार्यरुप देने में समस्त भूमिका रही। 

आज दिनांक 24 मार्च 2023 को कार्यक्रम का शाुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री शीर्षत कपिल अशोक (मुख्य अतिथि), जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।

मंच का संचालन अभय आनंत द्वारा किया गया ।

आज उत्तर प्रदेश से आये कलाकार दल श्री महन्त लाल द्वारा निर्देशित लोक नाटक महाराजा भरथरी का नौटंकी शैली में मंचन हुआ। इस नाटक का कथासार निम्न हैं।

आधुनिकता के दौर में फिल्मो कि मान्यता समाज पर हावी है, जिसके कारण भावी पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति, विरासत एवं लोेक परम्परा को नकारती जा रही हैं। 

आनिवार्यता को समझते हुये, मैं नौटंकी महाराज भरथरी का समर्थन करता हूँ, ये नौटंकी उसी विरासत को आगे बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास हैं। महाराज भरथरी कि दास्तान उनकी सहिष्णुता की नीति का आकर्षण, ये लोक नाट्य, नौटंकी का ही सामर्थ्य है कि उस युग की भव्यता, छल, षडयंत्र को सही तरीके से प्रक्षेपित कर सकती है इस नौटंकी में नारी के दो रुपो को उजागर किया गया हैं। उसे सतित्व और दुष्यचरियता को दर्शाया गया है। मुख्य भुमिका में घनश्याम, रामप्रसाद, संतोष कुमार, संतोष, राकेश कुमार, 

महेन्द्र प्रसाद गौतम, विजय कुमार, छितानीलाल, अशर्फीलाल, रतनलाल, आत्माराम, लौकुश, महन्तलाल, रामभवन, भैयालाल, संतोष कुमार, संदीप कुमार, झिगही लाल ने अपनी भूमिका का सही निर्वाह किया।

धन्यवाद ज्ञापन अजय गुप्ता द्वारा किया गया।

इस अवसर पर गांधी संग्रहालय के सचिव, श्री ब्रजेश किशोर सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभात कुमार झा, 

सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, श्रीमती ममता झा, संस्कृति कर्मी , संजय पांडेय, कृष्णा प्रसाद के अलावा महिला/ पुरुष दर्शकगण उपस्थित थे ।

विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर निक्षय मित्रों द्वारा पौष्टिक पोषाहार वितरित की गई

मोतिहारी, 24 फरवरी

विश्व यक्ष्मा दिवस के मौके पर सुबह में जिला यक्ष्मा केंद्र से स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रभात फेरी निकली गई। वहीँ जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिले के टीबी मरीजों के पोषण संबंधी सहयोग के लिए शुकवार को रेडक्रॉस भवन में चयनित 60 टीबी मरीजों के बीच निक्षय मित्रों द्वारा पौष्टिक पोषाहार वितरित की गई। 

मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि टीबी की बीमारी में रोगी के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, इसलिए उन्हें दवा के साथ ही बेहतर पोषण की जरूरत होती है, इसलिए उनकी सहायता हेतु प्रधानमंत्री निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों के लिए उनके खाते में 500 रुपये भेजी जाती है ताकि उन्हें संतुलित आहार प्रदान हो, इसके लिए जिले के समाजसेवियों, युवाओं व संगठनों के द्वारा सहयोग किया जाना चाहिए। 

उन्होंने अपील किया कि टीबी मरीजों के सहयोग हेतु आगे आएंगे तभी टीबी के मरीज पोषन का लाभ लेकर स्वस्थ हो पाएंगे।

मौके पर उपस्थित रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष विभूतिनारायण सिंह ने बताया कि डॉ आशुतोष शरण ने 25 टीबी मरीजों को गोद लिया है, वहीं इंडियन आयुष मेडिकल एशोसिएशन ने 37, उज्ज्वल सेवा संस्थान के डॉ अरुण कु सिंह ने 11, डॉ रम्भा पाण्डे ने 11, वहीँ सबसे कम उम्र 3 वर्ष के बच्चे

मृत्युंजय भारद्वाज, पौत्र( स्व ० ठाकुर बजरंगी नारायण सिंह) ने एवं डॉ चँद्र सुभाष के बच्चों ने भी निक्षय मित्रों को गोद लिया।

- गोद लेकर 6 माह तक पौष्टिक आहार की करें व्यवस्था:

संचारी रोग पदाधिकारी पूर्वी चंपारण डॉ रंजीत राय ने कहा कि निक्षय पोषण योजना केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी से ग्रसित लोगों के लिए इस योजना की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री ने विभिन्न सामाजिक संगठनों और लोगों से अनुरोध किया है कि टीवी के मरीजों को पौष्टिक आहार देने हेतु आगे आएँ औऱ उन्हें गोद लेकर 6 माह तक उनके लिए पौष्टिक आहार में भूना चना, सत्तू, सोयाबिन, अंडे, गुड़, मूंगफली, बिस्किट आदि खाद्य पदार्थो की पैकेट सूची के अनुसार वितरण करें। 

- टीबी रोग की जांच और दवाइयां अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध हैं:

आईएमए के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो माइक्रोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस जीवाणु की वजह से होती है। यह रोग हवा के माध्यम से फैलता है। जब टीबी रोग से ग्रसित व्यक्ति कही खांसता, छींकता या बोलता है, तो उसके साथ संक्रमण बाहर निकलता है। जो हवा के माध्यम से किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह से ज्यादा खांसी या बुखार आना, खांसी के साथ मुंह से खून आना, भूख में कमी और वजन कम होना आदि लक्षण दिखे तो तुरंत उसकी टीबी की जांच कराएं। टीबी रोग की समस्त जांच और दवाइयां सरकार की तरफ से अस्पताल में मुफ्त मिलती हैं।

मौके पर यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रंजीत राय,डीपीएम विश्वमोहन ठाकुर,डॉ आशुतोष शरण,डॉ मनीष कुमार, डॉ राहुल राज, डॉ चन्द्र सुभाष,डैम अभिजीत भूषण डीसी वर्ल्ड विजन रामजन्म सिंह,सिफार डीसी सिद्धान्त कुमार, डॉक्टर फ़ॉर यू डीसी , दिलीप कुमार सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।

बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का किया गया आयोजन, जिलाधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों इस दौड़ में लिया हिस्सा

मोतिहारी : आज से तीन दिवसीय बिहार दिवस समारोह मनाया जा रहा है। यह समारोह पूरे प्रदेश में चलेगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कई प्रतियोगिताएं होंगी। इधर बिहार दिवस के शुभ अवसर पर जिला प्रशासन, मोतिहारी के द्वारा प्रातः 6:00 बजे से गांधी मैदान मोतिहारी से चांदमारी चौक होते हुए गांधी मैदान मोतिहारी तक लगभग 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड़ में जिले भर के सैकड़ों महिला /पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया , साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने भी इस मैराथन दौड़ में स्वयं हिस्सा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी के द्वारा गुब्बारा गुच्छ छोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया गया।

वहीं जिलाधिकारी द्वारा मैराथन दौड़ में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिनके नाम निम्नवत है :-

पुरुष वर्ग-

प्रथम -अभिजीत अंबर, द्वितीय -कुणाल कुमार ,तृतीय- जर्रारअली, सोनू कुमार यादव, संतोष कुमार, राजेश कुमार ,दिलीप कुमार ,अनिल कुमार, फैजुल्ला अंसारी, संजीव कुमार।

महिला वर्ग-

प्रथम -आशा कुमारी, द्वितीय- कुमंती कुमारी, तृतीय -सुनैना कुमारी, आशा कुमारी ,रविता कुमारी, कायरा सिंह, मुस्कान कुमारी, प्रेम शीला कुमारी, साक्षी श्रीवास्तव, कुमारी वैष्णवी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, प्रशिक्षु समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारीगण एवं समस्त कर्मीगण उपस्थित थे।

22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अपर समाहर्ता ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्दश

मोतिहारी : आज दिनांक 20 मार्च को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में दिनांक 22 मार्च 2023 बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आगामी बिहार दिवस समारोह के अवसर पर जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम निम्नवत है जिसे सुनिश्चत किया जाए :-

मैराथन दौड़ प्रातः 6:00 बजे गांधी मैदान से पुल के नीचे से राजा बाजार होते हुए चांदमारी चौक से वापस गांधी मैदान , मोतिहारी तक।

जिला, सभी अनुमंडल ,सभी प्रखंड मुख्यालय के सरकारी भवनों की साफ-सफाई/ ब्लू विद्युत बल्ब से सुसज्जीकरण /दीप प्रज्वलन का कार्य सुनिश्चित किया जाए।

जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र /अनुमंडल स्तर पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की श्रमदान से साफ सफाई अभियान का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए।

सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की साफ-सफाई एवं विद्यालय के दीवार पर बिहार का मानचित्र तथा बिहार के गौरव को बढ़ाने वाले नारों को अंकित किया जाए । स्कूलों में खेलकूद, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।

गांधी संग्रहालय, मोतिहारी में पूर्वाहन 11:00 बजे से स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता/ अपराहन 1:00 से 3:00 तक बिहार के गौरव में इतिहास के परिप्रेक्ष्य में भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।

समाहरणालय परिसर ,मोतिहारी में अपराहन 3:00 बजे से 6:00 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम।

बिहार दिवस के अवसर पर संध्या 6:00 से 8:00 तक बिहार के गौरव गाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम मोतिहारी में।

जिला ,प्रखंड, ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं जिला मुख्यालय स्तर पर गांधी मैदान, मोतिहारी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

दिनांक 23 मार्च 2023 को नगर भवन, मोतिहारी में 2:00 से 4:00 अपराह्न तक बिहार का इतिहास तथा बिहार के भविष्य पर टॉक शो का आयोजन किया गया है ।

इस अवसर पर जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी गण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

मोतिहारी: सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन*

मोतिहारी: जिला बाल संरक्षण इकाई ,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के तत्वधान में जिले के सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के लिए होटल आरसी वाटिका में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किशोर न्याय अधिनियम 2015( यथासंशोधित) एवं पॉक्सो अधिनियम 2012( यथासंशोधित) के विषय में संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण था ।

 प्रशिक्षण देने आए हेतु यूनिसेफ के पदाधिकारी, श्री अजय कुमार एवं श्री राकेश कुमार ने इन अधिनियम के विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्यों से सभी पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया गया ।

 देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे एवं विधि विवादित बच्चे के मामले में पुलिस की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई ।

 इस कार्यक्रम की संयोजक सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, श्रीमती ममता झा ने बताया कि कई बार बच्चों से जुड़े मामलों में पुलिस पदाधिकारी द्वारा ज्ञान के अभाव में उचित कार्रवाई नहीं कर पाते हैं ।

 इस प्रशिक्षण के द्वारा उनकी बहुत ही दुविधाओं को दूर किया गया । आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा ।

इस अवसर पर जेजेबी के सदस्य, श्रीमती रागिनी कुमारी ,बाल कल्याण समिति के सदस्य , श्रम अधीक्षक ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण, मद्य निषेध विभाग एवं एसएसबी के पदाधिकारी, कई स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मीगण उपस्थित थे।

ब्रेकिंग: दो लोडेड देशी पिस्टल के साथ चार अपराधी पकड़ाए


मोतिहारी: हरसिद्धि के कोबैया चौक से दो लोडेड देशी पिस्टल के साथ चार अपराधी पकड़ाए। अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे अपराधी।

डीएसपी अरेराज के नेतृत्व में हुई छापेमारी। गोपालगंज व पूर्वी चंपारण में हुए लूट व हत्या मामले में शामिल है पकड़े गए अपराधी।

पकड़े गए अपराधियो में गोबिंदगंज के शिव सहनी, नवादा के दीपक चौबे, बजरिया के तासीर आलम व फुरसतपुर के विपिन सहनी है शामिल।

चोरी के दो बाइक, दो लोडेड पिस्टल, 9 mm के चार गोली व करीब डेढ़ सौ ग्राम मादक पदार्थ के साथ पकड़े गए है अपराधी।

छापेमारी टीम में हरसिद्धि एसएचओ ज्वाला कुमार सिंह सहित गोबिंदगंज, संग्रामपुर पुलिस थी शामिल। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने PC कर किया खुलासा।

बिहार दिवस के सफल आयोजन को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश


मोतिहारी : आज 16 मार्च को प्रभारी जिलाधिकारीकी अध्यक्षता में दिनांक 22 मार्च 2023 बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

आगामी बिहार दिवस समारोह के अवसर पर जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम निम्नवत है

मैराथन दौड़ प्रातः 6:00 बजे गांधी मैदान से चांदनी चौक से वापस गांधी मैदान , मोतिहारी तक।

जिला, सभी अनुमंडल ,सभी प्रखंड मुख्यालय के सरकारी भवनों की साफ-सफाई/ ब्लू विद्युत बल्ब से सुसज्जीकरण/दीप प्रज्वलन का कार्य सुनिश्चित किया जाए।

जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्र /अनुमंडल स्तर पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

पंचायत स्तर पर पंचायत भवनों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की श्रमदान से साफ सफाई अभियान का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए ।

सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की साफ-सफाई एवं विद्यालय के दीवार पर बिहार का मानचित्र तथा बिहार के गौरव को बढ़ाने वाले नारों को अंकित किया जाए । 

स्कूलों में खेलकूद, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाए ।

गांधी संग्रहालय, मोतिहारी में पूर्वाहन 11:00 बजे से स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता/ अपराहन 1:00 से 3:00 तक बिहार के गौरव में इतिहास के परिप्रेक्ष्य में भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन।

समाहरणालय परिसर ,मोतिहारी में अपराहन 3:00 बजे से 6:00 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम।

बिहार दिवस के अवसर पर संध्या 6:00 से 8:00 तक बिहार के गौरव गाथा पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम मोतिहारी में।

जिला ,प्रखंड, ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन एवं जिला मुख्यालय स्तर पर गांधी मैदान, मोतिहारी में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

दिनांक 23 मार्च 2023 को नगर भवन, मोतिहारी में 2:00 से 4:00 अपराह्न तक बिहार का इतिहास तथा बिहार के भविष्य पर टॉक शो का आयोजन किया गया है ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, नगर आयुक्त, जिला सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी,जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीआईओ, जीविका, जिला कृषि पदाधिकारी ,जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी , सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।