अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा चम्पा कुंवर विद्यालय में छात्र सम्मेलन आयोजित कर पुरानी इकाई को भंग कर नई नगर इकाई का गठन किया गया।
![]()
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लौरिया द्वारा चम्पा कुंवर विद्यालय में छात्र सम्मेलन आयोजित कर पुरानी इकाई को भंग कर नई नगर इकाई का गठन किया गया। इकाई गठन कार्यक्रम की
शुरुवात चंपारण विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा,जिला संयोजक अभिजीत राय एवं सौरव शुक्ला, आसिफ हैदर रमेश राय द्वारा सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद एवम माँ सरस्वती के फोटो के पास दीपप्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार व विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश राष्ट्र का पुनर्निर्माण और छात्र हित में काम करना है।
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने वाली विद्यार्थी परिषद संगठन ज्ञान शील एकता की विशेषताओं पर चलती है। जिला संयोजक अभिजीत राय व जिला SFS प्रमुख सौरव शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र हित और छात्र हित सबसे आगे होना चाहिए हमें आशा है कि नया इकाई छात्र हित एवं राष्ट्र हित के कार्यों को आगे बढ़ाएगी और विद्यार्थी परिषद की गरिमा को आगे बढ़ाएगी विद्यालयों में सुधार लाने का प्रयास करेगी।
इसके उपरांत जिला संयोजक अभिजीत राय द्वारा पुरानी को भंग कर नई नगर इकाई का घोषणा किया गया जिसके अनुसार नगर मंत्री
प्रियेश गौतम, नगर सह मंत्री रवि पटेल, आसिफ हैदर, प्रभात कुमार, कोषाध्यक्ष विकास जायसवाल, नगर खेल प्रमुख सोनू गुप्ता, सोशल मीडिया प्रमुख सूरज कुमार, एसएफएस प्रमुख हिमांशु जायसवाल, एसएफडी प्रमुख सुनील यादव,
नगर कार्यकारिणी सदस्य मौसम गुप्ता, रंजीत, रोहित, बलजीत, संदीप, मुकेश, आदित्य, रौशन, आशु, साकेत कुमार बने तथा मौके पर जीतेन्द्र, हरिओम, मेवालाल, अभिषेक, गोलू गुप्ता, गौरव कुमार, संगीता कुमारी इत्यादि छात्र एवं शिक्षक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Mar 25 2023, 15:07