अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा चम्पा कुंवर विद्यालय में छात्र सम्मेलन आयोजित कर पुरानी इकाई को भंग कर नई नगर इकाई का गठन किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लौरिया द्वारा चम्पा कुंवर विद्यालय में छात्र सम्मेलन आयोजित कर पुरानी इकाई को भंग कर नई नगर इकाई का गठन किया गया। इकाई गठन कार्यक्रम की

शुरुवात चंपारण विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा,जिला संयोजक अभिजीत राय एवं सौरव शुक्ला, आसिफ हैदर रमेश राय द्वारा सामूहिक रूप से स्वामी विवेकानंद एवम माँ सरस्वती के फोटो के पास दीपप्रज्वलन एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया। इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार व विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का उद्देश राष्ट्र का पुनर्निर्माण और छात्र हित में काम करना है।

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने वाली विद्यार्थी परिषद संगठन ज्ञान शील एकता की विशेषताओं पर चलती है। जिला संयोजक अभिजीत राय व जिला SFS प्रमुख सौरव शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र हित और छात्र हित सबसे आगे होना चाहिए हमें आशा है कि नया इकाई छात्र हित एवं राष्ट्र हित के कार्यों को आगे बढ़ाएगी और विद्यार्थी परिषद की गरिमा को आगे बढ़ाएगी विद्यालयों में सुधार लाने का प्रयास करेगी।

इसके उपरांत जिला संयोजक अभिजीत राय द्वारा पुरानी को भंग कर नई नगर इकाई का घोषणा किया गया जिसके अनुसार नगर मंत्री

प्रियेश गौतम, नगर सह मंत्री रवि पटेल, आसिफ हैदर, प्रभात कुमार, कोषाध्यक्ष विकास जायसवाल, नगर खेल प्रमुख सोनू गुप्ता, सोशल मीडिया प्रमुख सूरज कुमार, एसएफएस प्रमुख हिमांशु जायसवाल, एसएफडी प्रमुख सुनील यादव,

नगर कार्यकारिणी सदस्य मौसम गुप्ता, रंजीत, रोहित, बलजीत, संदीप, मुकेश, आदित्य, रौशन, आशु, साकेत कुमार बने तथा मौके पर जीतेन्द्र, हरिओम, मेवालाल, अभिषेक, गोलू गुप्ता, गौरव कुमार, संगीता कुमारी इत्यादि छात्र एवं शिक्षक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

टेलीमेडिसिन के माध्यम से प्रतिदिन 600-700 मरीज ले रहे हैं निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श, सीएचओ/एएनएम दे रहे हैं निःशुल्क दवाईयां

बेतिया : टेलीमेडिसिन (वीडियो कांफ्रेंसिंग) के माध्यम से जिले के मरीजों को दी जा रही निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श की समीक्षा जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा की गयी। इस अवसर पर सिविल सर्जन, श्रीकांत दूबे, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, श्री विनय कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन तथा जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के 502 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से प्रत्येक दिन लगभग 600-700 लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आने वाले मरीजों का ईलाज, टीकाकरण कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर तथा एएनएम के माध्यम से किया जाता है। 

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ऑफिसर तथा एएनएम के टैब अथवा मोबाईल पर टेलीमेडिसिन एप इंस्टॉल हैं। मरीजों के ईलाज में परेशानी होने पर तुरंत मरीज को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर्स से संपर्क कराया जाता है। मरीज अपना तकलीफ डॉक्टर्स को बताते हैं, इसके बाद डॉक्टर्स ऑनलाइन पुर्जा पर दवा लिखते हैं। संबंधित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर अथवा एएनएम उक्त ऑनलाइन पुर्जा का प्रिन्ट करवाकर मरीज को सौंप देती है तथा पुर्जा पर लिखा दवा भी निःशुल्क मरीज को देती हैं।

उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन का कार्यान्वयन सही तरीके से हो इसके लिए 35 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कार्य कर रही है। इसके साथ ही टेलीमेडिसिन कार्य का लगातार अनुश्रवण भी किया जा रहा है। कहीं-कहीं समस्या उत्पन्न होने पर त्वरित गति से उसका निराकरण कराया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श देने में बिहार की रैंकिंग में पश्चिम चम्पारण जिला प्रत्येक दिन टॉप 05 में रहता है। प्रयास किया जा रहा है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लोगों को टेलीमेडिसन की सुविधा दी जाय तथा बिहार की रैकिंग में टॉप पर रहा जाय। 

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ई-संजीवनी ओपीडी ऐप भी लॉंच किया गया है। इसके माध्यम से लोग घर बैठे मुफ्त चिकित्सीय परामर्श ले रहे हैं तथा स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी ऐप आसान स्टेप्स का पालन करते हुए कोई भी व्यक्ति अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकता है। व्यक्ति इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें, अपने मोबाईल नंबर को सत्यापित करें, नये रोगी का पंजीकरण कर, टोकन प्राप्त करें, नोटिफिकेशन प्राप्त होने पर लॉग इन कर चिकित्सक से परामर्श हेतु अपनी बारी का इंतजार करें तथा चिकित्सीय परामर्श के बाद ई-प्रिस्क्रिप्शन डाउनलोड करें। यह सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 09.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक निःशुल्क उपलब्ध है। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है। 

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टेलीमेडिसिन (वीडियो कांफ्रेंसिंग) के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं की लगातार मॉनिटरिंग आवश्यक है। टैब अथवा मोबाईल में तकनीकी खराबी आने पर त्वरित गति से उसका निराकरण कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि टेलीमेडिसिन पर निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श की सेवा बाधित नहीं हो सके।

सफाई, सड़क, जल निकासी, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य का उत्तम प्रबंधन नगर निगम की जिम्मेदारी : महापौर

बेतिया : बिहार नगरपालिका अधिनियम के अधिसूचित प्रावधानों के तहत नगर निगम के निर्वाचित प्रतिनिधिगण के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर निगम के सभागार में शुक्रवार को संपन्न हुआ। जहां प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, नगर आयुक्त शंभू कुमार के द्वारा नगर निगम के निर्वाचित प्रतिनिधिगण की पाठशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत महापौर गरिमा देवी सिकारिया के मार्गदर्शन के साथ की गई। जहां अधिकार, कर्त्तव्य और सेवाओं के विशेष प्रशिक्षण में श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम एक विशेष और सबसे शक्तिशाली स्थानीय निकाय है। जो शहरी क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों पर नियंत्रण और पर्यवेक्षण करता है। साफ सफाई, सड़क, जल निकासी, पेयजल,आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ कई अन्य सेवाओ और क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करता है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि हम शासी निकाय के रूप में अपने अधिसूचित क्षेत्र के विकास कार्यों को विशेष रूप से संगठित जुड़ाव जैसे हाउसिंग बोर्ड, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग आदि में विभाजित करते हैं और आपके द्वारा अधिकारित व्यक्ति बन जाते हैं।

नगर निगम नगर पालिका क्षेत्र एक विशेष व सबसे शक्तिशाली शहरी निकाय:शिवाक्षी दीक्षित

भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु पदाधिकारी सह अधिसूचित नगर आयुक्त सुश्री शिवाक्षी दीक्षित ने कहा कि नगर निगम नगर पालिका क्षेत्र एक विशेष व सबसे शक्तिशाली शहरी निकाय है। जिसको नगर निगम बोर्ड द्वारा संचालित किया जाता है। इसके पूरे क्षेत्र को छोटी इकाइयों में विभाजित किया जाता है। जिसे वार्ड कहा जाता है। एक नगर निगम एक वार्ड समिति का गठन करता है और इस समिति के पास प्रत्येक वार्ड के लिए एक पार्षद का पद सृजित किया जाता है। इस समिति के सदस्यों को पांच साल की अवधि के लिए चुना जाता है और उन्हें नगर पार्षद कहा जाता है। नगर निगम क्षेत्र में वार्डों की संख्या निर्धारित रहती है और कुछ क्षेत्र अनुसूचित जाति/जन जाति, पिछड़ी जाति और महिलाओं के लिए आरक्षित होते हैं। नगर निगम का महापौर होते या होतीं हैं। उनके शासकीय सहयोग और कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में नगर आयुक्त द्वारा शासन व्यवस्था संभाली जाती है। महापौर के कार्य निगम की विकास योजनाओं प्रबंधन, निर्देशन और नियंत्रण करना होता है। 

मेयर और डिप्टी मेयर दोनों का कार्यकाल पांच साल का होता है। मेयर जनता द्वारा चुना जाता है। कार्यकारी अधिकारी महापौर, उप महापौर, पार्षदगण की बोर्ड और सशक्त स्थाई समिति के निर्णय/सलाह से नगर निगम के विकास और योजना को लागू करते हैं। 

नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि नगर निगम के कार्यों में शहर और शहरी आवास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, अग्निश्मन सेवाओं, स्लम क्षेत्रों में सुधार, स्ट्रीट लाइट का रखरखाव और आराम, सामाजिक विकास आदि को भी शामिल किया गया है। 

मौके पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपमेयर सहित सभी पार्षदगण, अधिकारीगण इत्यादि मौजूद रहे।

महानगर की तर्ज पर बेतिया के विकास को ले तैयार चार सौ करोड़ के बजट पर बोर्ड की विशेष बैठक परसो : गरिमा

बेतिया : नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि बेतिया को महानगर के तर्ज पर विकसित और व्यवस्थित करने के लिए नगर प्रशासन कृत संकल्पित है। इसी को ध्यान में रख कर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए तैयार बजट प्रारूप को फाइनल टच दिया जा रहा है। नए बजट में नगर निगम के मानक के अनुरूप और इसके लिए निर्धारित सभी सुविधाओं और व्यवस्थाओं का समावेश होगा। बजट में 46 वार्ड का एक समान ख्याल रखने की ईमानदार पहल की गई है। इसलिए सभी माननीय वार्ड पार्षदगण से बजट पर उनके सुझाव मांगे गए हैं। ताकि, पूरे नगर निगम क्षेत्र और सभी वार्ड की जरूरतों को ध्यान में रखकर अपनी प्राथमिकताओं को तय की जा सके। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने इसी तरह बजट में क्लीन, ग्रीन और ब्यूटी बेतिया के संकल्प को पूरा करने का प्रावधान किया जा रहा है। वही केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त और धरातल पर दिखे और हर नागरिक अपने शहर को लेकर जागरूक हों , इसको ध्यान में रखकर जागरूकता बढ़ाने के लिए भी बजट प्रावधान किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि शहर में सड़क और नाली पक्कीकरण के साथ सुगमता पूर्वक जल निकासी व्यवस्था को पहली प्राथमिकता देने के निर्देश उनके स्तर से दिया गया है। वही चौक चौराहा सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक स्थलों, रैन बसेरा, मीना बाजार और अन्य विस्तारित क्षेत्रों के बाजारों तथा सामुदायिक भवनों के अलावा महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारी लेकर उनका ध्यान रखा जाएगा। 

बताया कि निगम अंतर्गत नित्य बन रहे नए मुहल्लों के सड़क, नाली और अन्य सुविधाओं के लिए भी नए बजट में प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने, एयर इंडेक्स को सुधारने और वाटर हार्वेस्टिंग के साथ कचरा प्रबंधन पर फोकस किया जायेगा।

पुलवामा के अवंतीपोरा सड़क दुर्घटना के शिकार हुए नसरुद्दीन अंसारी के आश्रित को जिलाधिकारी ने सौंपा 02 लाख रुपये का चेक

बेतिया : विगत दिनों जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के पलटने से हुई दुर्घटना में पश्चिम चंपारण जिले के एक व्यक्ति श्री नसरुद्दीन अंसारी की भी मृत्यु हो गई थी।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में उक्त मृतक के आश्रित (पिता-श्री इस्लाम मियां) को 02 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

चेक प्रदान करते हुए जिलाधिकारी ने पुनः मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा उनके पिता को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जा रही राशि का सदुपयोग कीजियेगा।

ज्ञातव्य हो कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार, श्री नीतीश कुमार जी द्वारा कहा गया है कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के पलटने से हुई दुर्घटना में बिहार के 04 लोगों की मृत्यु दुखद है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गांव तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया था। 

सरकार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पार्थिव शरीर को लाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। एम्बुलेंस के साथ मजिस्ट्रेट को लगाया गया था ताकि उनकी देखरेख में मृतक के शरीर को लाया जा सके। मृतक का शरीर परिवारजनों को हैंडओवर करा दिया गया है। 

इसके साथ ही उक्त घटना में घायल जिले के शिकारपुर थाना अंतर्गत पकडी खैरवा टोला के दो व्यक्तियों श्री तजाबुल मियां एवं नाजिर आलम घायल हो गये थे, जिनका ईलाज स्थानीय प्रशासन द्वारा श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। 

जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री कुंदन कुमार द्वारा स्वयं घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। उन्होंने श्रीनगर के डीसी, मो0 एजाज से इस संदर्भ में वार्ता भी की और घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। 

इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में वरीय अधिकारियों द्वारा घायलों के परिजनों से बातचीत कर भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

इस अवसर पर स्थापना उप समाहर्त्ता, श्री अनिल कुमार, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लोहिया की 113 वीं जन्मदिवस एवं भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की 92वी शहादत दिवस पर पश्चिम चंपारण से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेतिया : आज दिनांक 23 मार्च 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में गोवा मुक्ति संग्राम के महानायक महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया की 113 वी जन्मदिवस एवं अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की 92वी शहादत दिवस पर एक सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गोवा मुक्ति संग्राम के महानायक महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में वर्तमान मे अम्बेडकर नगर जनपद नामक स्थान में हुआ था। उनके पिताजी श्री हीरालाल पेशे से अध्यापक सच्चे राष्ट्रभक्त थे। 

उनकी माता बेतिया पश्चिम चंपारण के चनपटिया बाजार की एक समृद्ध कपड़े की व्यवसाय की बेटी थी।ढाई वर्ष की आयु में ही उनकी माताजी (चन्दा देवी) का देहान्त हो गया।। उन्हें दादी के अलावा सरयूदेई ने पाला। टंडन पाठशाला में चौथी तक पढ़ाई करने के बाद विश्वेश्वरनाथ हाईस्कूल में दाखिल हुए।

उनके पिताजी गाँधीजी के अनुयायी थे। जब वे गांधीजी से मिलने जाते तो राम मनोहर को भी अपने साथ ले जाया करते थे। 

राम मनोहर लोहिया के पिता को महात्मा गांधी से चंपारण सत्याग्रह के समय बेतिया चंपारण में मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। विभिन्न अवसरों पर राम मनोहर लोहिया के पिता चनपटिया चंपारण आया करते थे। इस समय महात्मा गांधी चंपारण में सत्याग्रह कर रहे थे।इसके कारण गांधीजी के विराट व्यक्तित्व का उन पर गहरा असर हुआ। पिताजी के साथ 1918 में अहमदाबाद कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार शामिल हुए। 

राष्ट्रीय आंदोलन में डॉ राम मनोहर लोहिया ने अहम भूमिका निभाई देश की स्वाधीनता के बाद सामाजिक उत्थान के कार्यों में उनका योगदान अतुल्य रहा। गोवा मुक्ति अभियान में गोवा में पुर्तगाली शासन समाप्ति के लिए उन्होंने पूरे देश में जन जागरण अभियान चलाया। देखते ही देखते गोवा पुर्तगाली शासन से लगभग 500 वर्षो की गुलामी से आजाद हुआ। इस मंच के माध्यम से गोवा मुक्ति अभियान के महानायक डॉ राम मनोहर लोहिया एवं हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि है आज ही के दिन लाहौर सेंट्रल जेल में है अंग्रेजों ने राष्ट्रीय आंदोलन को कुचलने के लिए भारत के 3 सपूतों भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को आनन-फानन में फांसी के फंदे पर लटका दिया ।

इस अवसर पर मीना बाजार व्यवसायी संघ के सचिव रेयाज अहमद एवं शशि भूषण गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन एवं देश की स्वाधीनता के लिए ऐतिहासिक मीना बाजार के व्यवसायियों का गौरवशाली इतिहास रहा है ।

1917 में महात्मा गांधी एवं 1925 के बाद के वर्षों में चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव जैसे मां भारती के सपूतों को ऐतिहासिक मीना बाजार के व्यवसायियों ने हर संभव किया था । विभिन्न अवसरों पर राष्ट्रीय आंदोलन को धारदार बनाने के लिए भगत सिंह ने ऐतिहासिक मीना बाजार के व्यवसायियों से सहयोग दिया था। इस मंच के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहीदों एवं स्वतंत्र सेनानियों के सम्मान में बेतिया में विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण सरकार द्वारा किया जाए ताकि नई पीढ़ी अपने पुरखों के त्याग एवं बलिदान को जान सके।

सारण निर्वाचन व सारण शिक्षक निर्वाचन के लिए 31 मार्च को होगा मतदान

गौनाहा :-सारण निर्वाचन एवं सारण शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 31 मार्च को प्रखंड परिसर व अंचल कार्यालय परिसर में वोट डाले जाएंगे। 

इस आशय की जानकारी देते हुए हेड क्लर्क श्रीराम महतो ने बताया कि सारण निर्वाचन क्षेत्र के लिए बूथ संख्या 15 पर वोट डाले जाएंगे। जहां वोटरों की संख्या 241 है। 

सारण निर्वाचन क्षेत्र के लिए अंचल कार्यालय में वोट डाले जाएंगे। जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रखंड कार्यालय में वोट डाले जाएंगे। जहां वोटरों की संख्या मात्र 34 है। 

मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रहेगी।

सहोदरा में नए थानाध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण, कही यह बात


गौनाहा :- प्रखंड के सहोदरा थाना के नए थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बुधवार को देर शाम सहोदरा थाना का पदभार ग्रहण किया। 

विदित हो कि नए थानाध्यक्ष धीरज कुमार पूर्व में पुलिस केंद्र बेतिया में पदस्थापित थे। 

उन्होंने बताया कि इसके पूर्व एसटीएफ में एसआई के पद पर कार्यरत था। उनका कहना था कि मेरी पहली प्राथमिकता शराबबंदी, बालू व पत्थर खनन पर पूर्णतः रोक लगाना है। 

पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने बताया कि मैं लोगो को न्याय व इंसाफ दिलाने का काम करूंगा अपराध पर रोक लगाउंगा।

चैत्र नवरात्र के कलश स्थापन को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

गौनाहा :- शक्तिपीठ माँ शुभद्रा स्थान पर चैत्र नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापन को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश स्थापना में 108 कुंवारी कन्याओं द्वारा माथे पर कलश लेकर जलभराई की गई। 

बेतहनिया के समीप पहाड़ी नदी में कुंवारी कन्याओं द्वारा जलभराई की गई। कलश यात्रा सहोदरा मंदिर से बेतहनिया होते हुए पुनः सुभद्रा मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। जलभराई के उपरांत कलश स्थापना की गई। 

कलश स्थापन के उपरांत माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। नौ दिनों तक चलने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर सुभद्रा मंदिर की भव्य सजावट की गई है। आचार्य उदयसागर तिवारी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई। 

कलश यात्रा में शामिल होने वालों में जीप सदस्य ई .शैलेन्द्र गढ़वाल, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रदीप पँजियार , जमुनिया मुखिया विक्की कुमार, धमौरा मुखिया राम बिहारी महतो, पूजा समिति के सचिव राजेंद्र महतो, राधेश्याम चौधरी, दीनानाथ प्रसाद गुप्ता, मंदिर के प्रधान पुजारी जितेंद्र गुरु, सिकंदर गुरु, पूर्व सरपंच प्रकाश बिहारी, पंसस रूपतारा देवी, राजकेश्वर प्रसाद, सुखनंदन महतो, वीरेंद्र यादव, एएसआई विपिन शुक्ला आदि प्रमुख थे।

जच्चा एवं बच्चा दोनों की जान कीमती, मानवीय संवेदना के साथ कराएं सुरक्षित प्रसव : जिलाधिकारी।


स्टील बर्थ, चाइल्ड डेथ, मैटनरल डेथ की घटना नहीं हो, इस हेतु करें कारगर उपाय।

मेडिकल गाइडलाइन का करें अक्षरशः अनुपालन, जच्चा एवं बच्चा का केयर जरूरी।

प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न।

कार्य में लापरवाही को लेकर पांच एमओआइसी को शोकॉज, एक एमओआइसी को शोकॉज करते हुए वेतन अवरूद्ध करने तथा अनाधिकृत अनुपस्थिति को लेकर एक सीडीपीओ को शोकॉज तथा वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में एएनसी, आईएफए/कैल्शियम/आयरन डिस्ट्रीब्यूशन, एचबीएनसी, लैब टेस्ट, एक्स-रे सर्विस, परिवार कल्याण ऑपरेशन महिला, परिवार कल्याण नसबंदी ऑपरेशन पुरूष, होम डिलीवरी, मैटरनल डेथ, चाइल्ड डेथ, स्टील बर्थ, ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, कोविड टेस्टिंग, रूटिन इम्यूनाईजेशन, मिशन क्वालिटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी। 

समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि वितीय वर्ष 2022-23 में 18 फरवरी तक 1441295 आउटडोर मरीज, 201405 इनडोर मरीज को समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराया गया है। परिवार कल्याण ऑपरेशन के तहत 9260 महिला का सफल ऑपरेशन किया गया है तथा 85 पुरूषों का नसबंदी किया गया है। 61414 संस्थागत प्रसव कराये गये हैं।

पृच्छा पर बताया गया कि विभिन्न जगहों पर मेडिकल प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के बावजूद प्रसव के दौरान चाइल्ड डेथ सहित स्टीलबर्थ के मामले में आये हैं।

जिलाधिकारी द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गया तथा निर्देश दिया गया कि आइसीएमआर गाइडलाइन के तहत एसओपी का अक्षरशः अनुपालन करते हुए प्रसव आदि कार्य कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि सिविल सर्जन की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम जिसमें गाइनिंग भी शामिल हों, का गठन किया जाय। जांच टीम सूक्ष्मता से जांच करेगी कि किन कारणों से चाइल्ड डेथ, स्टील बर्थ के केस हुए हैं। साथ ही उन कारणों को कैसे ठीक किया जाय, जिससे कि इस प्रकार के केस नहीं हो, इस पर बेहतर तरीके से कार्य किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्टील बर्थ, चाइल्ड डेथ, मैटनरल डेथ की घटना अत्यंत ही अफसोसजनक है। सभी को ऐसा प्रयास करना चाहिए कि अस्तपाल में आने वाली गर्भवती महिलाएं स्वस्थ बच्चे को जन्म दें और सकुशल अपने घर पहुंचे। इस कार्य में डॉक्टर्स, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को समन्वित प्रयास करते हुए संकल्पित रूप से सुरक्षित प्रसव कराना चाहिए, जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें।

उन्होंन निर्देश दिया कि एएनएम और जीएनएम को अच्छे तरीके से प्रशिक्षित करायें ताकि डिलीवरी के समय परेशानी नहीं हो तथा जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। डिलीवरी के वक्त प्रॉपर ट्रीटमेंट मुहैया कराये। जच्चा और बच्चा का बेहतर तरीके से केयर करें। मैटनरल डेथ नहीं हो इस हेतु आशा को तत्परतापूर्वक मानवीय संवेदना के साथ कार्य करना होगा। 

उन्होंने निर्देश दिया कि डॉक्टर्स स्वयं सभी मेडिकल प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन करेंगे और एएनएम और जीएनएम को करने के लिए निर्देशित करेंगे। सभी को यह हर संभव कोशिश करनी है कि स्टील बर्थ, चाइल्ड डेथ के मामले जिले में शून्य रहे। प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की जानी आवश्यक है। जांच रिपोर्ट के अनुरूप आवश्यक दवाएं, खान-पान के उपयोग हेतु गर्भवती महिलाओं को प्रेरित करें। इस कार्य में तनिक भी लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एएनसी सर्विस डिलीवरी प्रॉपर तरीके से कराना सुनिश्चित करें। प्रत्येक गर्भवती महिला का एएनसी सुनिश्चित किया जाय। एएनसी बढ़ाने के लिए वर्किंग प्लान तैयार करें ताकि आउटकम परिलक्षित हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में तहत महिलाओं का ऑपरेशन एवं पुरूष नसबंदी हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाय। गर्भ निरोधक उपायों के उपयोग हेतु आमजनों को प्रेरित किया जाय।

ड्रग एवं वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दवाओं का इंडेंट ससमय करें। स्टोर इंचार्ज सतर्कता बरतें। पर्याप्त मात्रा में दवाओं का स्टॉक अस्पताल में होना चाहिए। दवाओं के स्टॉक का भौतिक सत्यापन नियमित रूप से कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। 

जिलाधिकारी ने कहा कि ड्यूलिस्ट, सर्वे रजिस्टर अपडेट रखा जाय। आशा, एएनएम इस पर विशेष ध्यान दें। नियमित टीकाकरण से प्रत्येक बच्चे को आच्छादित किया जाय। लोगों को अवेयर किया जाय कि बच्चों का नियमित टीकाकरण कराना अतिआवश्यक है। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण हेतु सेशन साइट को आवश्यकतानुसार बढ़ाने की कार्रवाई भी की जाय। 

एएनसी में अपेक्षाकृत कम उपलब्धि को लेकर बैरिया, मझौलिया, सिकटा, नौतन एवं बगहा के एमओआइसी को शोकॉज करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। एमओआइसी, योगापट्टी को शोकॉज तथा वेतन निकासी अवरूद्ध करने तथा बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण सीडीपीओ, बगहा-01 को शोकॉज तथा वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। 

इस अवसर पर सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीपीओ, आइसीडीएस, सभी एमओआइसी, यूनिसेफ, डब्लूएचओ, केयर के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।