*विंध्याचल मंडल के बच्चों ने लखनऊ में हुए जी 20 योगासन लीग में किया प्रतिभाग*
मीरजापुर। देश में पहली बार उत्तर प्रदेश जी 20 योग लीग 2022-23 लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें विंध्याचल मण्डल से चयनित बालक एवं बालिकाओं ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जहां बच्चों ने शुरू से लेकर क्वार्टर फाइनल राउंड तक बहुत ही सुंदर एवं भव्य प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन विंध्याचल मंडल के मुख्य सचिव योग गुरु योगी ज्वाला ने बताया कि उत्तर प्रदेश 2022-23 उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों से चयनित अंडर-19 पुरुष महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इसका आयोजन लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में 17 से 19 मार्च तक हुआ।
जहां उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों से चयनित कुल 360 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जहां सभी मंडलों से 10 बालक एवं 10 बालिकाओं ने बालक एवं बालिका वर्ग की टीम के साथ महिला एवं पुरुष कोच का भी चयन किया गया था। जिसमें विंध्याचल मंडल की मुख्य महिला कोच की भूमिका में नेशनल योगासन खिलाड़ी आरती सिंह ने बालिका वर्ग की टीम को लीड किया साथ ही बालक वर्ग में सुनील यादव ने टीम को लीड किया।
इस अवसर विंध्याचल मंडल के समस्त बालक एवं बालिका वर्ग खिलाड़ी एवं उनके कोच को लीड करते हुए उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के विंध्याचल मंडल के मुख्य सचिव योग गुरु योगी ज्वाला ने कहा कि पहली बार हो रहे योगासन लीग में विंध्याचल मंडल साथ प्रदेश के सभी 18 मंडलों ने योगासन लीग प्रतियोगिता में बहुत ही सुंदर एवं भव्य प्रदर्शन करते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विंध्याचल मंडल की सभी बालक बालिका जहां नगर के पांडेपुर स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल से अनन्या तिवारी, अदिति पाण्डेय, आन्या पाण्डेय, लक्ष्यादित्य चौरसिया, हर्ष कुमार, राघवेंद्र प्रसाद के साथ-साथ सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल से आर्यवीर तिवारी, अभिनव शुक्ला, नरोत्तम त्रिपाठी, दीपक बिंद एवं सेठ किशोरी लाल जालान स्कूल के अरुण चौधरी, शिव कुमारी, अदिति राना तथा माधव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरुषोत्तमपुर कि रमाशुक्ला साथी मण्डल के विभिन्न स्थानों से प्रतीक्षा मौर्या, प्रिया कुमारी मौर्या, अदिति ने योगासन लीग में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र एवं के ड्रेस प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विंध्याचल मंडल की टीम के सभी सहयोगी ने आगमन पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनका सम्मान किया। जहां युवा भारत के जिला प्रभारी प्रवीण आर्य अनिल मौर्य, चंदन कुमार की पूरी टीम ने हर्षोल्लास के साथ सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
Mar 24 2023, 22:09