विश्व टीबी दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चो ने निकाली रैली
मीरजापुर । विश्व टीबी दिवस के अवसर पर आयोजित रैली एडब्लूएस पब्लिक स्कूल के बच्चो ने रैली निकाली इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा जागरूक करते हुए जन जन ने ठाना है, टीबी रोग को दूर भगाना है का नारे देते हुए जनमानस तक प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाया।
इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें ब्लाक से आयी आशाओं और कर्मचारी ने भाग लिया. डाक्टर संजय सिंह ने विश्व टीबी दिवस पर कहा कि टीबी की खोज राबर्ट कोच ने किया. कहा यदि किसी व्यक्ति को दो हफ़्ते से खाशी बुखार बलगम में खून आना, रात में पसीना आना सीने में दर्द होना आदि लक्षण दिखाई दे तो स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजे अगर कोई व्यक्ति टीबी से ग्रसित हैं तो इसका समुचित और साथ में इलाज़ कराने की आवश्यकता है।
कहा आज के समय में यह बीमारी लाइलाज नहीं रही उसकी जांच और उपचार स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध है. स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज के वरिष्ट टीबी उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने कहा कि डॉक्टर के निर्देश के अनुसार दवा का पूरा कोर्स ले नियमित तौर पर डॉक्टर से बिना पूछे दवा बन्द ना करें. टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो बीमार ब्यक्ति से हर लोगो में फैल सकती हैं साथ ही टीबी रोगी को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषड़ योजना के तहत प्रत्येक रोगियों के खाते में निश्चय के माध्यम से ५०० रुपए प्रति माह भरण पोषण के लिए जब तक दवा चलती है दी जाती है।
इसी के साथ ही मास्क वितरण किया गया. साथ ही संकल्प लिया गया की हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाएंगे. गोष्ठी में डॉक्टर योगेश दुबे, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर एसपी सिंह,शमीम अहमद, सब्बीर अहमद, दिनेश मौर्य, रामसुंदर मौर्या सचिन सिंह डॉक्टर मनिंदर सिंह, डॉक्टर अशोक यादव, अनिल, अभिषेक, ओमकार दुबे, उषा देवी, धनरजी देवी, सविता देवी, गुलबकली, पवन कुमारी, सहनाज बनो, गीता देवी, यशोदा, प्रदीप कुमार, राजेश एलटी, मुकेश सिंह, भोला इत्यादि लोग उपस्थित थे.
Mar 24 2023, 22:04