विश्व टीबी दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चो ने निकाली रैली

मीरजापुर । विश्व टीबी दिवस के अवसर पर आयोजित रैली एडब्लूएस पब्लिक स्कूल के बच्चो ने रैली निकाली इसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा जागरूक करते हुए जन जन ने ठाना है, टीबी रोग को दूर भगाना है का नारे देते हुए जनमानस तक प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाया।

इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें ब्लाक से आयी आशाओं और कर्मचारी ने भाग लिया. डाक्टर संजय सिंह ने विश्व टीबी दिवस पर कहा कि टीबी की खोज राबर्ट कोच ने किया. कहा यदि किसी व्यक्ति को दो हफ़्ते से खाशी बुखार बलगम में खून आना, रात में पसीना आना सीने में दर्द होना आदि लक्षण दिखाई दे तो स्वास्थ्य केन्द्र पर भेजे अगर कोई व्यक्ति टीबी से ग्रसित हैं तो इसका समुचित और साथ में इलाज़ कराने की आवश्यकता है।

कहा आज के समय में यह बीमारी लाइलाज नहीं रही उसकी जांच और उपचार स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध है. स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज के वरिष्ट टीबी उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने कहा कि डॉक्टर के निर्देश के अनुसार दवा का पूरा कोर्स ले नियमित तौर पर डॉक्टर से बिना पूछे दवा बन्द ना करें. टीबी एक संक्रामक बीमारी है जो बीमार ब्यक्ति से हर लोगो में फैल सकती हैं साथ ही टीबी रोगी को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषड़ योजना के तहत प्रत्येक रोगियों के खाते में निश्चय के माध्यम से ५०० रुपए प्रति माह भरण पोषण के लिए जब तक दवा चलती है दी जाती है।

इसी के साथ ही मास्क वितरण किया गया. साथ ही संकल्प लिया गया की हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाएंगे. गोष्ठी में डॉक्टर योगेश दुबे, डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर एसपी सिंह,शमीम अहमद, सब्बीर अहमद, दिनेश मौर्य, रामसुंदर मौर्या सचिन सिंह डॉक्टर मनिंदर सिंह, डॉक्टर अशोक यादव, अनिल, अभिषेक, ओमकार दुबे, उषा देवी, धनरजी देवी, सविता देवी, गुलबकली, पवन कुमारी, सहनाज बनो, गीता देवी, यशोदा, प्रदीप कुमार, राजेश एलटी, मुकेश सिंह, भोला इत्यादि लोग उपस्थित थे.

अमर शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि


करनैलगंज(गोंडा)। शहीद दिवस के उपलक्ष में उड़ान फाउंडेशन ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार को गाड़ी बाजार स्थित उड़ान फाउंडेशन के कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 

फाउंडेशन के बच्चों व पदाधिकारियों ने अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। फाउंडेशन की अध्यक्ष नाजिया यास्मीन ने कहा की 23 मार्च को भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले भगत सिंह उनके साथी राजगुरु व सुखदेव को फांसी दी गई थी। 

उन्होंने अमर शहीदों द्वारा भारत की आजादी में दिये गये अतुलनीय योगदान को याद करते हुए नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

नलकूप का स्टार्टर चोरी ,पुलिस स्टार्टर सहित चोर पकड़ा


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद l एक महापुर नलकूप की कोठरी से स्टार्टर चोरी होने से पीड़ित ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है l रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक युवक को स्टार्टर सहित दबोचा लिया है l  

थाना क्षेत्र के गांव सोना जानकीपुर निवासी अनिल कुमार दीक्षित पुत्र श्री कृष्ण दीक्षित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बीते 28 फरवरी 2023 को दिन में अपने नलकूप से खेतों में पानी लगा रहे थे तभी बिजली चले जाने पर वह घर खाना खाने आए हुए थे, जब खाना खाकर वह रात 9:00 बजे वापस नलकूप पर गए तो वहां उनको स्टार्टर नहीं मिला लेकिन वह अपने बदनामी के कारण किसी को बताया नहीं और स्टार्टर की तलाश करने लगे l 

स्टार्टर चोरी की थाना पुलिस को तहरीर दी तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को हल्का के दरोगा प्रमोद यादव मंझना बघार पुल से डोडिया पर जाने वाले मार्ग पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है l चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक मोनू पुत्र गया सिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर का चालान कर जेल भेज दिया है l

बहुओ ने ससुर से की मारपीट सिर फूटा

नवाबगंज फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनी निवासी जगन्नाथ पुत्र पोपी राम कठेरिया ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर दी और कहा है कि गुरुवार को शाम करीब 6:00 बजे मेरी बड़ी बहू रश्मि एवं छोटी बहू रीना ने लात घुसा लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे बुजुर्ग ससुर का सिर फट गया l थाना पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया l जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

मिर्जापुर में जंगल से भटका भालू रेस्क्यू कर दूसरे दिन टीम ने कैद किया

 मिर्जापुर। जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गांव के एक मकान में घुसे भालू को टीम ने रेस्क्यू कर 22 घंटे बाद बृहस्पतिवार दोपहर पिंजड़े में कैद कर लेकर चली गई। 

काफी भाग दौड़ दौरान कई लोगों को घायल करने के बाद भालू बघेड़ा कला गांव के तेजू बिन्द के मकान में घुस गया था। बुधवार की रात कानपुर से आई डाक्टरों व रेस्क्यू की टीम में मो. नासिर, विनोद कुमार, कमलेश कुमार ने बृहस्पतिवार दोपहर लगभग दो बजे बेहोशी का इंजेक्शन फायर कर दिया । 

जिससे दस मिनट बाद भालू बेहोशी की हाल में हो गया। टीम के लोगों ने शख्ती दिखाते हुए तत्काल बेहोशी हाल में उसे वाहन पर पहले से लदे पिजड़े में कैद कर लिया। जिसे वन क्षेत्राधिकारी लालगंज के कार्यालय ले जाया गया। जहां उसकी देख देख चिकित्सकीय जांच व उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रीम कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल उसे लालगंज स्थित वन विभाग के कार्यालय ले जाया गया है। भालू देखने के लिए आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में भारी भीड़ का आवागमन बना रहा। 

डीएफओ अरविंद राज मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों के हमले में भालू चोटहिल हो गया है। पहले उसका दवा इलाज किया जाएगा। उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उसे कहां और किस जंगल में छोड़ना होगा यह अभी निश्चित नहीं हो पाया है। लेकिन उसे किसी घने जंगल में ही अधिकारियों के निर्देश पर उसे छोड़ा जाएगा। वन क्षेत्राधिकारी लालगंज के. के. सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने किसी तरह उसे ग्रामीणों के हमले से बचा लिया गया था।

लेकिन भालू अपनी जान बचाकर गांव के ही तेजू बिन्द के बने पक्के मकान में घुस गया मौके पर लोगों ने दरवाजा बंद कर दिया। इस दौरान वन विभाग व रेस्क्यू ऑपरेशन टीम तरह तरह के हथकंडे अपनाते रहे। रात लगभग डेढ़ बजे एक पिंजड़े में कैद कर लिया था पर भालू पिंजड़े को तोड़कर भागना चाहा तब तक वन कर्मियों ने गेट खोलकर पुनः मकान में कर दिया। 

रात में ही दुसरा पिजडा लाया गया जिसमें उसे कैद किया जा सका। तब जाकर ग्रामीणों ने चैन की सांस ली। वन क्षेत्राधिकारी चुनार एस. पी. ओझा वन दरोगा यादवेन्द्र यादव, आर. पी. कुशवाहा समेत दर्जनों वन कर्मी के अलावा जिगना थाना प्रभारी अरविंद पांडेय दलबल समेत मौके पर डटे रहे।

नव वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी


मिर्ज़ापुर। विक्रम सम्वत 2080 नव वर्ष के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मिर्ज़ापुर के तत्वावधान में डी डी मेमोरियल हॉस्पिटल के अतिथि हाल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि डॉ अनुज प्रताप सिंह ने नव संवत्सर के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए उसके इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने नवरात्रि में देवी पूजा एवं रामनवमी पर राम जन्मोत्सव की भारतीय परंपरा की प्रशंसा करते हुए लोगों के चरित्र निर्माण पर बल दिया। काव्यपाठ के क्रम में डॉ अनुज प्रताप सिंह ने सुनाया- लौट नहीं सकता/ समाचार पत्रों की / सूचनाओं से/ मेरा गया हुआ सम्मान/ मिट्टी में मिली प्रतिष्ठा/ चूर चूर हुई परम्परा/लुटा हुआ मेरा सर्वस्व।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ नीरज त्रिपाठी ने नव वर्ष व नवरात्रि की शुभकामना देते हुए सुनाया- नव विहान, नव वितान, हर्षित तन, प्रमुदित मन, उल्लसित हृदय, पूर्णता प्रभु काज की। मद्धिम पदचाप है आते रामराज्य की। विशिष्ट अतिथि भोलानाथ कुशवाहा ने नवगीत सुनाया - राष्ट्र की नव चेतना का युग बनाना है हमें। नई बेला में बदलना अब जमाना है हमें। विशिष्ट अतिथि केदारनाथ सविता ने पढ़ा- खेलने की उम्र कोई नहीं होती, केवल खिलौना बदल जाता है, खेल बदल जाता है। कोई खेलता है वक्त से, कोई जिंदगी से खेलता चला जाता है।

कवयित्री नंदिनी वर्मा ने गीत सुनाया- काश वो पल लौट आते, लौट आते वो नज़ारे। हम अकेले चल दिये, सब रह गए पीछे हमारे। आनंद अमित ने ग़ज़ल पढ़ा- दर्द सीने में दबाये रखिये। ये भी दौलत है बचाये रखिये। ललित मिश्रा ने व्यंग्य कविता सुनाया- ठग धन, मग धन, लूट धन, और घूस धन खान। बिना घूस के जानिए, सब धन धूल समान।

काव्यगोष्ठी का संचालन आनंद अमित ने किया। गोष्ठी शाम 7 बजे से प्रारंभ होकर रात 8:30 तक चली जिसमें अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मिर्ज़ापुर के अध्यक्ष राजपति ओझा, मिलन कुमार व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। अंत में आनंद अमित ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया

आकर्षण का केंद्र रहा मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी


मीरजापुर। विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर कलाकारों द्वारा मां दुर्गा के नौ रूपों का आकर्षक झांकी ना केवल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा, बल्कि उसे देखने के लिए भारी संख्या में तीर्थयात्री आते रहे हैं।

मां दुर्गा के नौ रूपों का आकर्षक झांकी दूर से देखने मात्र से ही ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मां साक्षात प्रकट हुई हैं। जिनके अलौकिक छटा को देख लोग मंत्रमुग्ध हो जा रहे थे।

विंध्य महोत्सव कार्यक्रम स्थल पर मां दुर्गा के नौ रूपों का आकर्षक झांकी लोगों के लिए श्रद्धा के साथ-साथ आकर्षण का केंद्र भी रहा है।

नवरात्रि अवसर पर मां गंगा महाआरती का दिख रहा अलौकिक दृश्य


विन्ध्याचल, मीरजापुर । मां विंध्यवासिनी देवी धाम स्थित पक्का गंगा घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में अध्यक्ष जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेशानुसार नवरात्रि अवसर पर मां गंगा महाआरती का शुभारंभ भव्य रूप में किया गया. जो नवरात्र भर चलेगा।

नवरात्रि मेला व महाआरती के मद्धेनजर घाटों को सुंदर रोलेक्स पन्नी, फुल माला व झालरों से घाटो को दुल्हन की तरह सजाया गया है साथ ही पांच अर्चकों द्वारा मां गंगा की महाआरती उतारी गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एआरओ जोनल मजिस्ट्रेट लक्ष्मण रहे. आरती में रिधी सिद्वी के रूप में माताएं बहनें ने 51 की संख्या में आरती की थाली लेकर आरती उतारी।

आरती में मुख्य रूप से आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय, साजन तिवारी, धीरज तिवारी, गगन माली, आनन्द तिवारी बलवंत सिंह, दिनेश, विश्वनाथ, रितिक, राहुल, हिमांशु मिश्रा आदि शामिल रहे हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विंध्य महोत्सव का हुआ भव्य-दिव्य आगाज


मीरजापुर। विंध्याचल स्थित रोडवेज परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित विंध्य महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए लोगों के न केवल भीड़ उमड़ रही है बल्कि नवरात्र के प्रथम दिन से ही देश के कोने-कोने से नामचीन कलाकारों का कार्यक्रम में भाग लेने का क्रम जारी है।

इसी क्रम में पद्मश्री मालिनी अवस्थी पट खोलो रे..... आई मां भगवती तोरे द्वारे भवानी पट खोलो रे.....! कि सुंदर प्रस्तुति कर लोगों को हर्षित कर दिया।

पद्म विभूषण छन्नूलाल की पुत्री प्रोफेसर नम्रता मिश्रा ने अपनी पूरी टीम के साथ दक्षिण भारती गणेश वंदना प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया। मथुरा से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण की अनोखी झांकी प्रस्तुत करने के साथ ही राधा कृष्ण नृत्य के जरिए पूरे कार्यक्रम में समां बांध लोगों को मंत्रमुग्ध कर किया।

बृज के कलाकारों ने जैसे ही मुरली बाजेगी कन्हैया तेरी, राधा नाचेगी जरूर..... गीत प्रस्तुत किया वैसे ही पूरे सभागार में तालियों की गड़गड़ाहट होने लगी. मूर्तिकार अनिल एवं सुनील सज्जा कार ने अपने बेहतर साथ, सज्जा कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों की खूब वाहवाही लूटी।

लोगों के डिमांड पर एक बार पुणे मालिनी अवस्थी जी ने लोकगीतों की तरफ लौटते हुए कार्यक्रम के अंत तक एक से एक से बढ़कर एक रसभरे गीतों की सुंदर ढंग से प्रस्तुति करते हुए लोगों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लल्लू तिवारी कार्यक्रम में भाग ले रहे कलाकारों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर देर शाम से प्रारंभ होकर देर रात तक अनवरत जारी रहा जिसमें हजारों की संख्या में विंध्याचल नवरात्र मेले में दूर-दूर से आने वाले तीर्थयात्रियों ने भी भाग लिया।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, जिलाधिकरी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रकाश शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय इत्यादि प्रमुख नाम कलाकारों का माल्यार्पण कर मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा एवं चुनरी प्रदान कर उनका सम्मान किया।

मऊ से मेला ड्यूटी में आए पुलिसकर्मी की बाइक मेला क्षेत्र से हुई चोरी


मीरजापुर। विंध्याचल नवरात्रि मेले में चोरों की भी सक्रियता बढ़ गई है उन्हें पुलिस का भी भय नहीं है।

तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी चोर और जेबकतरे मेला क्षेत्र में सक्रियता बनाए हुए हैं बुधवार को देर रात नवरात्र के प्रथम दिन चोरों ने वर्दीधारी की बाइक पार कर दिया। जिसकी जानकारी होते ही वर्दीधारी पुलिसकर्मी जवान देर रात तक परेशान देखा गया।

जानकारी के अनुसार मऊ जनपद से मेला ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मी श्रीप्रकाश सिंह विंध्याचल रोडवेज डिपो परिसर में अपनी बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर खड़ी कर ड्यूटी कर रहे थे. रात्रि में तकरीबन 11:30 बजे ड्यूटी से निवृत्त होकर जब वह अपने बाईक के पास पहुंचे थे तो बाइक गायब देखकर उनके होश उड़ गए। काफी देर तक वह बाईक की खोजबीन में भटकते हुए नजर आए। बाईक की चाबी उनके जेब में पड़ा हुआ था और बाइक का लॉक तोड़कर चोर उसे पार कर ले गए थे ।