नलकूप का स्टार्टर चोरी ,पुलिस स्टार्टर सहित चोर पकड़ा
नवाबगंज/ फर्रुखाबाद l एक महापुर नलकूप की कोठरी से स्टार्टर चोरी होने से पीड़ित ने थाने में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है l रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक युवक को स्टार्टर सहित दबोचा लिया है l
थाना क्षेत्र के गांव सोना जानकीपुर निवासी अनिल कुमार दीक्षित पुत्र श्री कृष्ण दीक्षित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बीते 28 फरवरी 2023 को दिन में अपने नलकूप से खेतों में पानी लगा रहे थे तभी बिजली चले जाने पर वह घर खाना खाने आए हुए थे, जब खाना खाकर वह रात 9:00 बजे वापस नलकूप पर गए तो वहां उनको स्टार्टर नहीं मिला लेकिन वह अपने बदनामी के कारण किसी को बताया नहीं और स्टार्टर की तलाश करने लगे l
स्टार्टर चोरी की थाना पुलिस को तहरीर दी तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को हल्का के दरोगा प्रमोद यादव मंझना बघार पुल से डोडिया पर जाने वाले मार्ग पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है l चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक मोनू पुत्र गया सिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर का चालान कर जेल भेज दिया है l
Mar 23 2023, 22:01