करौली सरकार आश्रम से गायब हुआ युवक,पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की जांच
कानपुर । नोएडा के डॉक्टर की पिटाई के बाद सुर्खियों में आए बिधनू थाना क्षेत्र के करौली सरकार के बाबा संतोष भौदरिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है । जहां एक और मुकदमा दर्ज होने के बाद करौली सरकार के बाबा संतोष भदौरिया के पुराने कांड भी खुलकर सामने आ रहे हैं तो वही झारखंड निवासी है परिवार ने करौली आश्रम से मानसिक विक्षिप्त बेटे के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।
अपर पुलिस आयुक्त ने जांच के निर्देश दिए हैं ।बता दें कि नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ की 1 माह पूर्व करोली बाबा आश्रम में पिटाई की गई थी। डाक्टर का आरोप है की चमत्कार न दिखा पाने पर डाक्टर के गुर्गों ने पीटा है। मुकदमा दर्ज होने के बाद यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
इस बीच झारखंड के देवघर निवासी एक परिवार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि अपने मानसिक विक्षिप्त बेटे उमेश का इलाज कराने के लिए करौली आश्रम आए थे ।जहां से बेटा संदिग्ध अवस्था में गायब हो गया है। पूरे मामले में ज्वाइन कमिश्नर आनंद तिवारी ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
पीड़ित ने इस मामले में आश्रम के बाबा संतोष भदौरिया पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। इसके अलावा उन्होंने कहा करौली आश्रम से जुड़े किसी भी विवाद की शिकायत पुलिस तत्काल संज्ञान लेकर जांच कर रही है
अपर पुलिस आयुक्त आनंद तिवारी ने बताया करौली आश्रम से कोई शिकायत हैतो सीधे पुलिस से शिकायत कर सकता है पुलिस सभी मामलों की जांच करेगी ।
Mar 23 2023, 20:17