बिहार दिवस के मौक पर वॉक फॉर बेगूसराय का हुआ आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम मे आज इंडियन आइडल फेम सलमान अली बांधेंगे समां
बेगूसराय : जिले में आज बुधवार की सुबह बिहार दिवस के अवसर पर वाक फॉर बेगूसराय के तहत पुलिस लाइन से लेकर गांधी स्टेडियम तक प्रभात फेरी निकाला गया। इसमें घोड़े पर सवार होकर पुलिस कर्मी और काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए जो हाथ में बैनर पोस्टर और झंडा लिए हुए पुलिस लाइन से निकलकर गांधी स्टेडियम पहुंचे।
जिला भर में बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च और 23 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। वहीं आज देर शाम गांधी स्टेडियम में आयोजित हो रहे मुख्य समारोह में इंडियन आइडल फेम सिंगर सलमान अली अपनी स्वर लहरी बिखेरेंगे । शाम के 4:00 बजे जिला के प्रभारी मंत्री सह राज्य के विधि मंत्री शमीम अहमद मुख्य समारोह का उद्घाटन करेंगे।
जिले में विभिन्न जगहों पर पौधारोपण, रक्तदान शिविर, पेंटिंग प्रतियोगिता, फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बेगूसराय जिले के गांधी स्टेडियम में मुख्य समारोह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा व्यवस्था के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मुख्य समारोह स्थल से लेकर गांधी स्टेडियम के बाहर तक आज पुलिस छावनी में तब्दील किया जाएगा। मजिस्ट्रेट का भी डिपटेशन किया गया है।
आज दिनभर के कार्यक्रम
7:00 बजे सुबह से 8:00 बजे तक प्रभात फेरी एवं वॉक फ़ॉर बेगूसराय
बीपी इंटर स्कूल के ग्राउंड में 10:30 बजे दिन से फ्रेंडली क्रिकेट मैच
नागरिकों छात्र-छात्राओं की पेंटिंग प्रतियोगिता गांधी स्टेडियम में दिन के 11:00 बजे से
सदर अस्पताल में 11:00 बजे से रक्तदान शिविर
शाम के 4:00 बजे गांधी स्टेडियम में मुख्य समारोह का उद्घाटन
शाम 5:00 बजे से गांधी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 23 2023, 19:51