*भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बृहद पथ संचलन*
मिर्जापुर। भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में बृहद पथ संचलन का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र प्रचारक अनिल जी का पाथेय स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ। स्वयंसेवकों के बीच उद्बोधन में मुख्य वक्ता ने डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार के जीवन संघर्षों की चर्चा करते हुए राष्ट्र कल्पना की सचेत भावना के साथ भारत राष्ट्र को विश्व गुरु बनाना तथा समाज के नैतिक मूल्य का निर्वहन करते हुए अपने राष्ट्र समाज के लिए गरीब निस्सहाय की मदद कर अपने देश को विश्व गुरु के पायदान पर पहुंचाएं।
समाज में स्वयंसेवकों की भूमिका का सार्थक सहयोग कर धर्म राष्ट्र को उच्च श्रेणी में पहुंचाना यह हमारा नैतिक कर्तव्य है। पथ संचलन लायंस स्कूल से प्रारंभ होकर दीनदयाल उपाध्याय चौराहा, से होते हुए गणेश गंज चौराहा सँकीर्तन भवन, मुकेरि बाजार धुंधीकटरा, नाबालक का तबेला त्रिमुहानी, नार घाट काली जी मंदिर होते हुए नवीन सिनेमा से लालडीग्गी पुनः लायंस स्कूल में समापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पूर्ण गणवेश धारी स्वयं सेवकों ने 5000 से अधिक संख्या में स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजकुमार भारती( ऑर्थो सर्जन ट्रामा सेंटर)ने किया। मंच पर विभाग संघचालक तिलकधारी जी एवं जिला संघचालक शरदचंद्र उपाध्याय जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामचंद्र जी प्रांत प्रचारक प्रमुख, डॉ कुलदीप जी प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, विभाग प्रचारक प्रतोष जी, जिला प्रचारक धीरज जी, नगर प्रचारक पवन जी जिला कार्यवाह चंद्र मोहन जी, बृजभूषण जी रमाशंकर पटेल जी, श्याम सुंदर जी भवेश जी,मनोज जयसवाल जी, रामचंद्र शुक्ला जी, मनोज श्रीवास्तव जी, माता सहाय जी, गंगेश, संतोष शैलेश ,अनिल जी,नीलेश जी,धर्मराज जी, दिलीप शुक्ला जी, विवेक बनवाल जी इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Mar 23 2023, 17:48