नवरात्रि अवसर पर मां गंगा महाआरती का दिख रहा अलौकिक दृश्य
विन्ध्याचल, मीरजापुर । मां विंध्यवासिनी देवी धाम स्थित पक्का गंगा घाट पर विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में अध्यक्ष जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेशानुसार नवरात्रि अवसर पर मां गंगा महाआरती का शुभारंभ भव्य रूप में किया गया. जो नवरात्र भर चलेगा।
नवरात्रि मेला व महाआरती के मद्धेनजर घाटों को सुंदर रोलेक्स पन्नी, फुल माला व झालरों से घाटो को दुल्हन की तरह सजाया गया है साथ ही पांच अर्चकों द्वारा मां गंगा की महाआरती उतारी गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में एआरओ जोनल मजिस्ट्रेट लक्ष्मण रहे. आरती में रिधी सिद्वी के रूप में माताएं बहनें ने 51 की संख्या में आरती की थाली लेकर आरती उतारी।
आरती में मुख्य रूप से आरती प्रमुख रामानन्द तिवारी, जितेंद्र मिश्रा, प्रशांत उपाध्याय, साजन तिवारी, धीरज तिवारी, गगन माली, आनन्द तिवारी बलवंत सिंह, दिनेश, विश्वनाथ, रितिक, राहुल, हिमांशु मिश्रा आदि शामिल रहे हैं।
Mar 23 2023, 16:57