भक्ति और श्रद्धा के साथ हुई आदि शक्ति की आराधना


लखनऊ। बुधवार को शुरू हुए चैत्र नवरात्र के पहले दिन घरों से लेकर मंदिरों तक आदि शक्ति मां भगवती की पूजा आराधना की गई। पहले दिन शैलपुत्री की आराधना हुई। घरों से मंदिरों तक मां के जयकारे लगे। जेल में भी करीब 1400 बंदियों ने नवरात्र का व्रत रखा।

चैत्र नवरात्र में गोसाईगंज स्थित माता चतुर्भुजी देवी मंदिर पर सुबह से ही भक्तो का आना शुरू हो गया। मां को भक्तों ने फूल माला पहनाई। मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना की।

अर्जुनगंज में पुल वाली मरी माता की पूजा अर्चना के लिए भक्तो की भारी भीड़ लगी रही। अर्जुनगंज के पास सुल्तानपुर रोड पर बने पुल पर स्थित देवी की पूजा अर्चना के लिए सामान्य दिनों में भी काफी भक्त पहुंचते हैं।

यहां श्रद्धालु पीतल की छोटी घंटियों से लेकर बड़े घंटे चढ़ाते हैं। मौजूदा समय में कई कुंतल घंटे दूर तक बंधे हुए हैं। रहमत नगर में अंबिका देवी मंदिर पर भी पूजा हुई। घरों में मां की मूर्ति था कलश स्थापित कर हवन पूजन किया गया।

कारागार में बंदियों ने भी उपवास रखकर मां भवानी की पूजा की। जेल अधीक्षक अशीष तिवारी के अनुसार कारागार में पहले दिन 1397 बंदियों ने नवरात्र व्रत रखा। व्रत रखने वाले बंदियों के खाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई।

टिकट जांच के मामले में अग्रणी रहा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ


लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह के नेतृत्व में लखनऊ मंडल के वाणिज्य विभाग के 12 टिकट जॉच कर्मियों ने वर्ष 2022 (जनवरी-दिसम्बर) में यात्री आय की वृद्धि में व्यक्तिगत स्तर पर सर्वाधिक टिकट जॉच मामलों में एक और मील का पत्थर हासिल किया है।

जिसमें मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर टिकट जॉच के दौरान अनियमित यात्रा और बिना बुक किए सामान आदि के जॉच के मामलों से रिज़वानउल्लाह, टीटीआई/गोरखपुर एवं जगप्रीत सिंह टीटीआई/गोरखपुर ने दो करोड़ से अधिक तथा डा अजय सिह टीटीआई/गोण्डा, बसंत होरो सीटीआई/गोरखपुर, विवेक कुमार सिंह टीटीआई/गोरखपुर, आर.एच. अन्सारी टीटीआई/गोण्डा, पूजा टीटीआई/लखनऊ जं0, अखिलेश कुमार सिंह टी.ई/ गोरखपुर, पवन कुमार यादव टीटीआई/गोरखपुर, हारून खलील खान टीटीआई/बस्ती, रोहित सचदेवा सीटीआई/गोरखपुर तथा राजेश कुमार श्रीवास्तव सीटीआई/गोरखपुर ने एक करोड़ से अधिक के रेल राजस्व की वसूली की।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने मण्डल में टिकट जांच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टिकट चैकिंग स्टाफ को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए टिकट जांच महत्वपूर्ण है। जो रेलवे में बिना टिकट यात्रा और अनियमित यात्रा को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है एवं अनियमित यात्रा करने वालों पर एक निवारक प्रभाव के रूप में कार्य करती है।

भगवान से रहम की भीख मांग रहे किसान,बदले मौसम ने उड़ा रखी है किसानों की नींद


लखनऊ। गोसाईगंज लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में बेमौसम बारिश ने किसानों की नींद हराम कर दी है न जाने कितने किसान हैं जो बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं

खेतो में तैयार खड़ी रवि की फसलों को बिगड़े मौसम से बचाने लिए किसान भगवान से रहम की भीख मांग रहे हैं। मार्च के महीने में मौसम के बदले मिजाज ने फिलहाल किसानों की नीद उड़ा रखी है l किसान बस भगवान से मिन्नतें कर रहे हैं कि उनके अन्न को घर पहुंच जाने दें।

अब जब रवि फसलें तैयार हैं और सरसो की कटाई चल रही है तब ऐसे में कई

इलाकों में हवाओं और

बरसात के साथ गिरे ओलों ने फसलों को नुकशान पहुंचाया है।

गोसाईगंज क्षेत्र में अभी ओले तो नही गिरे लेकिन कई जगह फसलें खेत में गिर गई। गेहूं सरसों और रामदाना को नुकसान पहुंचा। कई जगह सरसो की फसल खेतो में कटी पड़ी है। भीग रही कटी फसल को भी नुकसान होना तय है। अगर मौसम इसी तरह से बना रहा तो किसानो का भारी नुकसान होना निश्चित है।

खेतों में लहलहा रही रवी फसलों में सरसों व मटर खेतों में पक चुकी है तो

गेहूं भी पक रहा है। ऐसे में

बरसात व हवाओं ने कही कही गेहूं, रामदाना व सरसों की फसल को गिरा दिया ।

मौसम के मिजाज को देखकर गोसाईगंज में भी किसानों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। मौजूदा मौसम से सभी फसलो को नुकसान ही हो रहा है।

किसान बताते हैं कि इस समय हवा और बरसात फसलों के लिये कतई उचित नहीं है

ऐसे में सरसों व गेहूं की फसल खेतों में गिरकर बरबाद हो जायेगी।

किसान कहते हैं कि इस वक्त फसल गिरी तो दोबारा खड़ी होना मुश्किल होगा।

बौर को भी नुकशान

इन दिनों होने वाली बरसात रवी फसलों के साथ ही आम के बौर को भी नुकशान

पहुंचायेगी। बागबान कहते हैं कि बौर में रुकने वाला पानी बौर को सड़ा देगा।

बागबान कहते हैं की ओले गिरे तो बौर को गिरा देंगे। क्षेत्र के खजुहा, टिकनियामउ, रसूलपुर, अमेठी, भमरौली, टंट, बरुआ, बस्तौली व काजीखेड़ा सहित तमाम ऐसे गांव हैं जहां आम का उत्पादन होता है। बागबान कहते हैं कि बौर में पानी रुकने के

बाद अगर धूप न मिले तो भी बौर नष्ट हो जाता है।

मुख्यमंत्री योगी बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं : अखिलेश यादव


लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी की भाजपा सरकार सपा का साथ देने वालों को प्रताड़ित कर रही है। आजम खां का परिवार इसलिए तकलीफ में है क्योंकि वो समाजवादी हैं। मुख्यमंत्री योगी बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था पर वो पूरा नहीं हुआ। नौजवानों को नौकरी नहीं दी। झूठ बोलने वालों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। सरकार पर्यावरण और वृक्षारोपण को लेकर झूठ बोल रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

अमेठी के आरिफ ने सारस से मित्रता की। उसकी सेवा की। वह चोटिल था। सारस अब छीन लिया गया है क्योंकि मैं बधाई देने चला गया। क्या यही लोकतंत्र है? सरकार सारस छीन रही है तो मोर को दाना खिलाने वाले से मोर छीन लिया जाए।

सीएम योगी ने शक्ति उपासना कर गायों को खिलाया गुड़


लखनऊ । चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसीपुर में देवी शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने नवरात्र के प्रथम दिवस पर मां शैलपुत्री से सुखी, स्वस्थ व प्रसन्नचित्त उत्तर प्रदेश की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री गोशाला गए, जहां उन्होंने गायों को गुड़ खिलाया। मंदिर परिसर में मिले बच्चों से सीएम ने बात की और चॉकलेट बांटी।

मुख्यमंत्री योगी ने पांच दिन के भीतर प्रदेश के कई जनपदों का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया। यहां उन्होंने ईश्वर के चरणों में शीश भी झुकाया। शनिवार को मुख्यमंत्री ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ व बाबा काल भैरव के दर्शन किए। रविवार को अयोध्या दौरे पर गए योगी ने रामलला और हनुमानगढ़ी में पूजन-अर्चन किया और बुधवार को तुलसीपुर में मां पाटेश्वरी के दरबार में हाजिरी लगाई।मुख्यमंत्री ने योगी ने प्रदेश के लोगों को नवरात्र व हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विक्रम संवत 2080 प्रदेश की जनता के जीवन में खुशहाली लेकर आये। यही कामना है।

लखनऊ में भी महसूस किये गए भूकंप के झटके


लखनऊ । मंगलवार की दोपहर में अचानक बारिश और ओलावृष्टि के बाद रात 10.30बजे भूकंप के झटके से लोग चौंके। ये झटके ऊपर की मंजिलों में रहने वाले लोगों को महसूस हुए। जिन कार्यालयों में रात में काम होता है, वहां लोगों ने बोतलों में पानी हिलता देख भूकंप का अंदाजा लगाया। करीब दो मिनट तक कंपन का अहसास होता रहा।

जीएसाई के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इसका सेंटर अफगानिस्तान में था। हाई मैग्नीट्यूड के कारण इसके झटके उत्तर प्रदेश तक महसूस किए गए। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि ऊपर की मंजिल पर रहने वाले लोगों को भूकंप के झटकों का अहसास हुआ।

मेरठ में धरती हिली तो लोग घरों से निकलकर भागे

मेरठ में मंगलवार रात 10:20 बजे अचानक से धरती हिलने लगी। भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद दहशत के चलते लोग घरों से दौड़कर बाहर निकल गए। उधर, भूकंप की वजह से सदर तहसील स्थित कॉलोनी में एक मकान का छज्जा टूट कर गिर गया।

वहीं मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले लोग फ्लैट छोड़कर नीचे मैदान में जमा हो गए। दहशत के इन पलों में लोग भागो-भागो, बाहर निकलो...चिल्लाते हुए बचाव के लिए स्थान तलाशने लगे। अधिकतर लोगों ने कहा कि पिछले कई साल से इतनी तेज झटके कभी महसूस नहीं हुए।

बंद मकान तोड़कर कब्जा करने की कोशिश, दंपती से मारपीट


लखनऊ। गाजीपुर थाने में एक युवक ने पड़ोसियों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए 11 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़ित का आरोप है कि पड़ोसियों ने हथौड़े से दरवाजा तोड़कर मकान कब्जाने का प्रयास किया। विरोध करने पर दंपति से मारपीट कर घर में तोड़फोड़ की। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

शक्तिनगर, इंदिरानगर निवासी सैय्यद तनवीर कौसर रिजवी के मुताबिक, बीते 13 मार्च सुबह करीब 09:30 बजे पड़ोसी एहसानुज्जमा ने 10 परिवारिक सदस्यों और 12 अज्ञात साथियों की मदद से उनके बंद मकान पर कब्जा करने की नीयत से हथौडे़ से ताला तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपी मकान में तोड़फोड़ करने लगे। इस बात की जानकारी मिलते ही पीड़ित पत्नी संग मौके पर पहुंचा। जहां आरोपियों ने दंपति की जमकर पिटाई कर दी।

अचानक मारपीट और शोर-शराब से स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पहुंच गई। स्थानीय लोग दबंगों की तरफ दौड़े तो आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि इस सम्बन्ध में उसने गाजीपुर थाने में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवई नहीं की। उसके बाद पीड़ित ने पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के आदेश पर गाजीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

आंगनबाड़ी वर्करों को मिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण


लखनऊ। गोसाईगंज सामुदायिक स्वस्थय केंद्र पर मंगलवार को आंगनवाड़ी वर्करों को

सम्पूर्ण आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया की फोलिक एसिड की दवा कैसे खिलाई जाय। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाली वर्करों को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र भी दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को तीन दिवसीय साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू हुआ।

पहले दिन महूरा खुर्द, बक्कास और निजामपुर सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया। डॉ सायदा प्रवीन और वंदना तलवार द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया की किशोरी बालिकाओं को सप्ताह में एक बार आयरन की गोली जरूर दें। इसके अलावा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

बताया गया की साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 10 से 19 वर्ष की किशोरियों में होने वाली खून की कमी और उससे पैदा होने वाली जटिलताओं में कमी लाना है।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायन यादव के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को समय समय पर स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण दिए जाते हैं और इनकी पुनरावृत्ति भी की जाती है ताकि सभी को पूरी जानकारी रहे।

प्रशिक्षण के बाद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विनय मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी दिए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य सेविका अर्चना पांडेय, महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की नेता रामदेवी भी मौजूद रही।

विश्व पुतुल दिवस पर हुआ कटपुतली शो


लखनऊ। विश्व पुतुल दिवस के मौके पर मंगलवार को राजाजीपुरम में लवली शर्मा फाउंडेशन ने इंडियन साइंस कम्युनिकेशन सोसाइटी व राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के उत्प्रेषण में पाँच दिवसीय पुतुल कार्यशाला का आयोजन किया। जिनमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग लिया।

कार्यशाला की थीम 'द सुपरफूड - श्री अन्न' वर्ष 2023 के 'इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स' घोषित होने पर जनता में मोटे अनाज के फायदों के बारे में जागरुकता फैलाने के मकसद से रखी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजीकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के चीफ साइंटिस्ट डा पीपी गोथवाल मौजूद थे।

प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पूजा विरमानी ने कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को विज्ञान स्क्रिप्ट लेखन की जानकारी दी और समापन समारोह में पुतुल नाटिका 'द हेल्थ बुलेटिन' और 'डॉ रामभरोसे और गप्पू का पेट दर्द ' का मंचन भी हुआ । कार्यक्रम के अंत में इंडियन साइंस कम्युनिकेशन के डॉ वी.पी. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित कर बच्चों को प्रमाण -पत्र दिए। संस्था प्रमुख लोक राज शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को मैदा छोड मोटा अनाज खाने के लिए प्रोत्साहित किया।

अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर आयोजित हुआ वृक्षारोपण


लखनऊ । प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ डा रवि कुमार सिंह ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वन दिवस 21 मार्च 2023 के उपलक्ष्य में हनुमत नगर, फैजुल्लागंज, लखनऊ में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा नीरज बोरा, विधायक ने मौलश्री वृक्ष का रोपण किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएफओ, लखनऊ डा रवि कुमार सिंह द्वारा भी मौलश्री वृक्ष का रोपण किया गया तथा स्थानीय निवासियों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

डीएफओ, लखनऊ डा रवि कुमार सिंह द्वारा मौलश्री वृक्ष की महत्ता को रेखांकित करते हुए वनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आम जनमानस को अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करने हेतु जागरूक किया गया।

उनके द्वारा बताया गया कि सामाजिक वानिकी शहरी योजना अन्तर्गत एचडीपीई व बांस आधारित 400 ट्री-गार्ड का रोपण की योजना फैजुल्लागंज में स्वीकृत की गयी है एवं उक्त सघन आबादी वाले क्षेत्र में वृक्षारोपण से जन-मानस को शुद्व वायु प्राप्त होगी व हरियाली में वृद्वि होगी। मुख्य अतिथि डा नीरज बोरा विधायक द्वारा भी वृक्षों के महत्व को सम्बोधित करते हुए स्थानीय जन समुदाय को अपने घर के सामने व आस-पास खाली पड़ी हुई भूमि पर अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित करने हेतु सम्बोधित किया।

उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम क्षेत्रीय वन अधिकारी, बीकेटी अनुज प्रताप सिंह, मनोज सिंह गौतम, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं शिव सहाय, वन दरोगा एवं रोहित सिंह, वन रक्षक व सुजीत कुमार, वन रक्षक सहित सीताराम द्वारा सम्पन्न कराया गया।