मां कालिका के दरबार मे सजेगा आस्था का दरबार
अमेठी। वन्सत नवरात्र पर्व बुधवार को शुरु होगा ।मातारानी के दरबार सज धज रहा है। दुकानदारो की बिक्री बढ गई है। उपवास,ब्रत रखकर माॅ दुर्गा की आराधना कलश स्थापित कर लोग भक्ति से आदि शक्ति को प्रसन्न करेंगे।
प्रसिद्ध प्राचीन पौराणिक कालिकन भवानी धाम मन्दिर मे पुजारी ने भब्य सजावट कर माॅ के श्रृंगार मे जुट गए है। फिर मन्दिर के आसपास सफाई को लेकर भक्त चिंतित है।
हर वर्ष जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक मन्दिर सुरक्षा, सफाई ,स्वच्छ पानी,रोशनी को लेकर फरमान होना कोई नयी बात नही है।
बाजार मे श्रृंगार साम्रगी, नारियल,चुनारी,फूल,धूप-दीप,नैवेद्य,मूमफली,केला,अंगूर,सन्तरा,सेव के दाम भव खा रहे थे। फिर भी बिक्री जोरो पर रही। मंहगाई को कोसते रहे। जैसे तैसे पर्व मनाने की तैयार मे जुटे रहे। लेकिन कालिकन भवानी मंदिर धाम को जने वाली सड़क मार्ग का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है।
निर्माण कार्य के चलते पटरी क्षतिग्रस्त और झाडी होने के लोगो को परेशानी होगी ।फिलहाल वाहन पार्किग का इंतजाम बेहतर ना होने से श्रद्धालुओ को परेशान होना पडता है। एक दिन पहले छत्तीसगढ के कैबिनेट मंत्री राजेश तिवारी,कांग्रेस प्रदेश महासचिव बिबेकानन्द पाठक लोगो के नवरात्र पर्व पर खुशियो की खुशबू एक दिन पहले से बाट रहे है।
अमेठी के देवी पाटन,दुरगन भवानी,शमशेरिया भवानी मंदिर,हनुमान गढी अमेठी,टीकरमाफी मे लोगो की आस्था पूजा-पाठ कर लोग आराधना कर मनौती करेगे। कालिकन मन्दिर धाम मे देवी के चढावा से भब्य मन्दिर बन रहा है।
Mar 22 2023, 14:24