*लूट की योजना रहे चार असलहा तस्कर अवैध पिस्टल, तमंचा के साथ गिरफ्तार*


गोरखपुर।गुलरिया थाना क्षेत्र से 4 अवैध असलहा तस्करो को गिरफ्तार गुलरिया पुलिस ने किया जिनके पास से तीन अदद तमंचा 315 वो तीन अदद खोखा कारतूस 315 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एक अदद पिस्टल 32 बोर एक जिंदा कारतूस 32 बोर एक अदद खोखा कारतूस 32 बोर बरामद किया पकड़े गए l

अभियुक्तों ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप खरीदारों को अवैध असलहा दिखाया जाता था पसंद आने पर असलहों की डिलीवरी की जाती थी जिसे जेल में बंद अभियुक्त से अवैध असलहा खरीदा जाता था जिसे मोटी रकम लेकर बेचा जाता है पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पूर्व मे शिवशक्ति गैस एजेन्सी के मैनेजर के साथ 13 फरवरी 2023 को हुई लूट की घटना के अनावरण के समय प्रकाश मे आया था कि जिस पिस्टल का प्रयोग लूट की घटना में किया गया था उसे प्रताप साहनी द्वारा अभियुक्त अनिरुद्ध को बेचा गया था तत्पश्चात गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया था और अभियुक्त प्रताप साहनी की लगातार तलाश चल रही थी जिसके क्रम में अभियुक्त प्रताप साहनी सहित अन्य तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 अवैध पिस्टल, 03 अदद तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।

पकड़े गये अभियुक्त तेज प्रताप साहनी द्वारा बताया गया कि अपने सह-अभियुक्त रविन्द्र निषाद, कमलेश चौहान के साथ मिलकर अभियुक्त वीरू सिंह उर्फ हर्ष सिंह पुत्र जयचन्द सिंह निवासी शेखपुरवा थाना चिलुआताल गोरखपुर से सम्पर्क कर अवैध असलहों को प्राप्त कर लोगो को बेचा जाता है । 01 पिस्टल कारतूस दीपक यादव पुत्र केदारनाथ यादव निवासी रघुनाथपुर टोला मिर्चाइन थाना गुलरिहा गोरखपुर को व 01 पिस्टल अनिरुद्ध पुत्र राधे निवासी थाना ठाकुरपुर नं 2 टोला बोहा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को विक्रय किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई ।

दीपक के पास से गिरफ्तारी के समय उक्त पिस्टल 32 बोर व 5 अदद कारतुस बरामद हुई है तथा अभियुक्त अनिरुद्ध द्वारा क्रय की गयी पिस्टल से पूर्व मे घटित की गयी लूट की घटना शिव शक्ति गैस एजेन्सी के अनावरण के समय बरामद हुई थी तथा अभियुक्त वीरू चिलुआताल क्षेत्र मे हुई घटना मु0अ0स0 24/23 धारा 395,397,412 भादवि थाना चिलुआताल गोरखपुर मे 24.01.2023 से जिला कारागार गोरखपुर मे निरुद्ध है। गिरफ्तार करने वालो में प्रमुख रूप से निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय प्रभारी निरीक्षक वरिष्ठ उप निरीक्षक शेष कुमार शर्मा उप निरीक्षक अश्विनी कुमार चौबे महिला उपनिरीक्षक हिमांशी पांडय हेड कांस्टेबल हरिद्र सिंह कांस्टेबल शिवओम शुक्ला कांस्टेबल दयाशंकर पटेल सम्मिलित रहे।

प्रेस वार्ता के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा मानुष पारीक सीओ खजनी जितेंद्र शर्मा भी रहे मौजूद।

*संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय पर हो जोर*


गोरखपुरl जिले में संचारी रोगों का नियंत्रण तभी संभव है जबकि स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित विभाग अपने अपने हिस्से के दायित्वों सम्पूर्ण का निर्वहन करें । साथ ही सम्बन्धित विभागों में अन्तर्विभागीय समन्वय होना भी अति आवश्यक है । यह दिशा निर्देश मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा ने सोमवार को देर शाम तक चली जिला टास्क फोर्स (डीटीएफ) और जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) के बैठक के दौरान दीं । जिले में एक अप्रैल से प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण अभियान और सत्रह अप्रैल से प्रस्तावित दस्तक पखवाड़े के बारे में बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, दिव्यांग कल्याण विभाग, सूचना विभाग, संस्कृति विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग एक साथ गतिविधियां करते हैं । स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग की भूमिका मंस होता है । इस बार के संचारी रोग नियंत्रण अभियान में हीट स्ट्रोक से बचाव के उपाय, कोविड से बचाव के उपाय, मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के उपाय, एच तीन एन टू वायरस से बचाव और लेप्टोस्पाईरोसिस व स्क्रबटाइफस से बचाव के उपायों के बारे में जनजागरूकता फैलाना एवं प्रभावी नियंत्रण के उपाय करना शामिल है ।

सीएमओ ने बताया कि दस्तक पखवाड़े के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर भ्रमण कर जनजागरूकता के साथ साथ पांच प्रकार की सूचियां तैयार करेंगी । इन सूचियों में बुखार के रोगियों, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) रोगियों, संभावित क्षय रोगियों, कुपोषित बच्चों और मच्छरों के अधिक प्रजजन वाले मकानों की सूचियां शामिल हैं । विभिन्न बीमारियों के लक्षण वाले मरीजों को सरकारी अस्पताल के इलाज से जोड़ा जाएगा जबकि मच्छरों के घनत्व वाले मकानों में मच्छरों को नष्ट किया जाएगा ।

वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम की कंसल्टेंट डॉ सिद्धेश्वरी सिंह ने दोनों प्रमुख अभियानों के बारे में प्रस्तुति दी । पाथ संस्था के जिला समन्वयक अभिनय कुशवाहा ने पूर्व में चले अभियानों का फीडबैक साझा किया । दोनों प्रस्तुतियों और फीडबैक के आधार पर सीडीओ ने दिशा निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग और नगर निकाय विभाग की भूमिका दोनों अभियानों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है । बीमारियों की रोकथाम और सुपोषण का संदेश जन जन तक इन अभियानों के जरिये पहुंचाया जाना चाहिए । खासतौर पर दस्तक पखवाड़े के दौरान आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वय स्थापित करते हुए बुखार पीड़ित लोगों को सूचीबद्ध करें और कुपोषित बच्चों को भी ढूंढ कर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली से जोड़ें।

बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद ने किया । इस अवसर पर जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ राजेंद्र ठाकुर, महिला अस्पताल के एसआईसी डॉ जय कुमार, एसीएमओ डॉ नंद कुमार, डॉ एके चौधरी, डीटीओ डॉ गणेश प्रसाद यादव, डीडीटीओ डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, सहायक मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, राजेश कुमार चौबै, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से सुरेश सिंह चौहान, पवन कुमार गुप्ता, डॉ अर्चना, डॉ मुकुल, डॉ कमलेश, विजय श्रीवास्तव और आदिल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे। विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और सीफार के प्रतिनिधियों ने भी बैठक के दौरान प्रस्तुति दी।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बैठक के दौरान विशेष टीकाकरण अभियान के फीडबैक, बाल स्वास्थ्य, नवजात शिशु स्वास्थ्य, छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस और सभी राष्ट्रीकृत कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई । सीडीओ ने निर्देश दिया कि अगर किसी भी कार्यक्रम में लगातार किसी ब्लॉक की प्रगति कमजोर दिख रही है तो सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और सुधार न होने पर वेतन कटौती एवं प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की जाए ।

*डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन 27 मार्च को होगा लांच: नगर आयुक्त*


गोरखपुर। नगर निगम के 80 वार्डों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने पहले दो वार्ड के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत राप्तीनगर (3000) विकासनगर (2200) कुल 5200 घरों का कूड़ा कलेक्शन डोर टू डोर कलेक्शन करने का निर्णय लिया गया है सफलता मिलने के बाद 80 वार्ड में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि 27 मार्च को राप्तीनगर और विकास नगर वार्ड को पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जाएगा जहां इन दोनों वार्डो के लगभग 5200 घरों का कूड़ा हमारे नगर निगम के कर्मचारी घर-घर पहुंचकर कूड़ा एकत्रित करेंगे इन वार्डों में कूड़ा कलेक्शन में कितने वाहन और कर्मचारियों की आवश्यकता है।

व्यवस्था कर ली गई है इन वार्ड के बुद्धिजीवी सम्मानित व्यक्तियों से वार्ता कर अन्य समस्याओं का निदान करने का कार्य किया जा रहा है जिससे 27 मार्च से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन लांच किया जाएगा। वही नगर आयुक्त ने बताया कि बुधवार से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों के आसपास अभियान चलाकर साफ सुथरा कराया जा रहा जहां पर्याप्त मात्रा में संबंधित को हर मंदिरों के आसपास सफाई कराने के निर्देश दे दिए गए हैं।

गोरखपुर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर आयुक्त कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अगर पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत दोनों वार्ड राप्तीनगर और विकास नगर में सफलता मिल जाती है तो 80 वार्ड में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराने का कार्य किया जाएगा जिससे नगर निगम स्वच्छ और सुंदर हो सके।

*सर्किल अफसर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा प्रदान करेंगे: एसएसपी*


गोरखपुर। नवरात्रि पवित्र माह रमजान माह में धर्मगुरुओं सम्मानित जनता से वार्ता कर सर्किल अफसर व पुलिस अधीक्षक अपने-अपने सर्किल में थाना प्रभारियों के साथ पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं बच्चों का ध्यान रखते हुए आम जनमानस को सुरक्षा प्रदान करते हुए रामनवमी व अन्य त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएं ।

सर्किल अफसर और थाना प्रभारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने कहा है कि बुधवार से प्रारंभ हो रहे नवरात्र और 23 या 24 मार्च से प्रारम्भ हो रहे पवित्र माह रमजान में धार्मिक स्थलों व प्रमुख बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखे सर्किल अफसर थाना प्रभारियों को साथ में लेकर अपने-अपने सर्किल के अंतर्गत फ्लैग मार्च कर आम जनमानस महिला व बच्चों को सुरक्षा प्रदान करते हुए धर्मगुरुओं सम्मानित जनता से सामंजस्य बनाते हुए गश्त करेंगे जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे।

रामनवमी को दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रमुख धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ के स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेंगी आम जनमानस महिलाओं व बच्चों को किसी प्रकार कोई दिक्कत महसूस नहीं होगा सभी सर्किल अफसर अपने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपने अपने सर्किल में अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

*धरौनी वितरण मई अंत तक सभी को मिलेगा मालिकाना हक संजीव मित्तल*


गोरखपुर। स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वेक्षण कराकर गांव में रह रहे ग्रामीणों को मालिकाना हक दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर जनपदों का ड्रोन सर्वेक्षण कराकर ग्राम वासियों को मालिकाना हक दिलाने का कार्य किया जा रहा।

आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजस्व परिषद अध्यक्ष संजीव मित्तल गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ अपर आयुक्त अजय कांत सैनी ने स परिषद अध्यक्ष से बताया कि गोरखपुर जनपद में 3535 गांव को ड्रोन सर्वेक्षण के लिए अधिसूचित किया गया था इनमें 852 ग्राम गैर आबादी या अन्य कारणों से सर्वे का कार्य नहीं किया जा रहा।

गोरखपुर जनपद में 2683 गांव का ड्रोन सर्वेक्षण कराया जा रहा है जहा 2683 गांव का सर्वे हो चुका है 1977 गांव के मानचित्र जमा कर दिए गए हैं इनमें 71 गांव के मानचित्र त्रुटियां पाई गई उन्हें वापस कर दिया गया है। 1906 गांव का मानचित्र पड़ताल के बाद सही पाए गए हैं 265 गावो के धरौनी वितरण के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं 90 गांव का धरौनी वितरण किया जा चुका है बचे हुए सभी गांव का ड्रोन सर्वेक्षण का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है जो मई अंत तक सभी को धरौनी वितरण कर दिया जाएगा। क्यों की ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने घरों में सालों से रह रहे हैं,लेकिन उनके पास अपने घर का मालिकाना हक नहीं है।

इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही आबादी के घरों का सरकारी रिकार्ड भी उपलब्ध नहीं है। इसको लेकर ड्रोन के माध्यम से जिले भर में एक-एक गांव और एक-एक घर का सर्वे किया जा चुका है मई अंत तक सभी मालिकाना हक मिल जायेगा और इनका सरकारी रिकार्ड भी तैयार हो जाएगा।

*डीवीओआर सिस्टम के लिए प्रशासन जल्द  उपलब्ध कराएगा भूमि सदर तहसील प्रशासन ने की बैठक*




गोरखपुर। सिविल एयरपोर्ट गोरखपुर में  डीवीओआर विस्थापन हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु की अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में एयर फोर्स वन विभाग जीडीए एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर प्रशासन चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दी।

डीवीओआर सिस्टम  शुरु हो जाने से फ्लाइट्स को रास्ता दूर तक दिखाएगा एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमानों को 100 किलोमीटर की रेंज से ही कमांड किया जा सकेगा फ्लाइट्स की लैंडिग और टेकऑफ में मदद करेगी। एटीसी और पायलट के बीच संपर्क हाई-टेक्निक पर स्थापित हो पाएगा।

इससे विमान सेवा और सुगम होगी।जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में एयरफोर्स के डीवीओआर से काम चलाया जा रहा था। लेकिन नया डीवीओआर लगाए जाने से सुरक्षा को बल मिल सकेगा। नया डीवीओआर आधुनिक तकनीक पर आधारित है जो केवल बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे एयपोर्ट पर इस्तेमाल हो रहा है।

अब जमीन का  सर्वे हो गया है बहुत जल्द एयरपोर्ट्स अथॉरिटी को जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी जहा  डीवीओआर को स्थापित किया जा सकेगा। गोरखपुर एयरपोर्ट का 44 एकड़ में विस्तार को गति मिली है। एयरपोर्ट के टर्मिनल का विस्तार होगा। जिससे जहाजों की पार्किंग की संख्या 10 हो जाएगी। इसके अलवा उड़ानों की संख्या भी बढ़ सकेगी।

वायुसेवा में विस्तार से यहां से देश के कोने -कोने में हवाई मार्ग को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर नेहा बंधु एसओसी विनय पांडे सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह शहर कानूनगो प्रदुमन सिंह सहित वन विभाग जीडीए के अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

*डेढ़ दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों को एसएसपी ने किया  इधर से उधर*



गोरखपुर  ।  कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने रविवार की रात 6 सीओ  और 15 थानेदारों को इधर से उधर कर दिया। 5 थानेदारों से थानों की जिम्मेदारी छिन ली गई। एक को एसएसपी  ने अपना पीआरओ  बनाया तो दूसरे को एसओजी  टीम की कमान सौंपी। जबकि, 3 अन्य थानेदारों को पुलिस लाइन में भेज दिया। जबकि, 4 नए पर  पर भरोसा जताते हुए   उन्हें थानों की जिमेदारी सौप दी  है।


एसएसपी ने सीओ कैंपियरगंज श्यामदेव को  आकिक  पुलिस ऑफिस बनाया है। जबकि, सीओ  कोतवाली रत्नेश्वर सिंह को कैंपियरगंज सर्किल की कमान सौंप दी। वहीं, सीओ  गोला जगतराम कन्नौजिया को कोतवाली सर्किल भेजा गया है। इसी तरह सी ओ  मंदिर सुरक्षा अजय कुमार सिंह को गोला सर्किल की कमान सौंपी गई है। अब मंदिर की सुरक्षा की कमान सीओ  खजनी रहे अनिल कुमार सिंह संभालेंगे।


वहीं जितेंद्र कुमार शर्मा को एसएसपी  ने खजनी सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है।
रणधीर मिश्रा कैंट और अंजूल चतुर्वेदी बनें इंस्पेक्टर कोतवाल
इंस्पेक्टर सुधीर सिंह को  चौरी चौरा मनोज कुमार पांडेय को शाहपुर  थाने की जिमेदारी दी इंस्पेक्टर कोतवाली रणधीर मिश्रा इंस्पेक्टर कैंट बनाए गए हैं। कोतवाली थाने की जिम्मेदारी अब रिट सेल प्रभारी रहे इंस्पेक्टर अंजुल चतुर्वेदी को दी गई है। जबकि, इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय को रामगढ़ताल थाने भेज दिया गया। वहीं, इंस्पेक्टर रामगढ़ताल सुधीर सिंह को चौरीचौरा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


एसओजी  टीम के प्रभारी बने मधुप मिश्रा इसी तरह चौरीचौरा इंस्पेक्टर रहे संजय कुमार सिंह को गुलरिहा भेजा गया। जबकि, गुलरिहा इंस्पेक्टर रहे मनोज कुमार पांडेय को इंस्पेक्टर शाहपुर बनाया गया है। वहीं, शाहपुर इंस्पेक्टर रहे मधुप मिश्रा एसओजी  टीम के प्रभारी बनाए गए हैं।


वहीं, इंस्पेक्टर बड़लहलगंज जय नारायण शुक्ला को खोराबार इंस्पेक्टर तो खोराबार इंस्पेक्टर रहे कल्याण सिंह सागर को बड़हलगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अपराध शाखा इंस्पेक्टर सुबोध को इंस्पेक्टर खजनी बनाया गया। जबकि,खजनी थाना प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को एसएसपी  ने अपना पीआरओ  बनाया है।

इसके साथ ही तीन थानेदारों पर गाज भी गिर गई। इंस्पेक्टर उरुवा सुनील कुमार, इंस्पेक्टर गगहा संदीप सिंह और इंस्पेक्टर कैंपियरगंज भूपेंद्र सिंह से थानेदारी छिनते हुए एसएसपी  ने इन्हें पुलिस लाइन से अटैच कर दिया। जबकि, एसओजी टीम के प्रभारी रहे एसआई मनीष यादव को सिकरीगंज का थानेदार, रेलवे चौकी इंचार्ज एसआई अरविंद सिंह को उरुवा का थानेदार और एसपी  सिटी के वाचक  एसआई महेंद्र मिश्रा को सहजनवा का नया थानेदार बनाया गया है। वहीं, सिकरीगंज थाना प्रभारी रहे एसआई राजकुमार सिंह को कैंपियरगंज का थानेदार, सहजनवा थानेदार रहे एसआई  नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव को पिपराइच का थानेदार बनाया गया। जबकि, पिपराइच थाना प्रभारी रहे एसआई सूरज सिंह को थानाध्यक्ष गगहा बनाया गया।

अहमद इकबाल हॉस्पिटल एंड डायलिसिस यूनिट का हुआ उद्घाटन
गोरखपुर। अहमद इकबाल हॉस्पिटल एंड डायलिसिस यूनिट अबू बाजार उच्छवास के उद्घाटन के मौके पर गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉ अजीज अहमद ने फीता काटकर के हॉस्पिटल एवं डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया | इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया डॉक्टर शारिक इकबाल ने बताया कि इसका उद्देश्य समाज में दिए जा रहे लोगों के निरंतर योगदान के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजीज अहमद ने कहा कि पृथ्वी पर ईश्वर का दूसरा स्वरूप होता है डॉक्टर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि डॉक्टरों को निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए विशिष्ट अतिथि के रूप में सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, भगवती प्रसाद जालान,संजय सिंघानिया, महबूब सईद हारीश,मनीष चंद्र वासियों, सूर्य प्रकाश पांडेय ने भी संबोधित किया | इस अवसर पर डॉक्टर संजीव गुलाटी,सरदार जसपाल सिंह, राकेश श्रीवास्तव,शिवेंद्र पांडेय, डॉक्टर पी एन सिंह,फादर राय,हसन जमाल उर्फ बबुआ भाई,आमिर सामानी,सेराज कुरैशी,ताहिर अली सब्जपोश, मिन्नत गोरखपुरी, सैय्यद इरशाद अहमद,डॉक्टर आफताब,डॉ सदरूद्दीन वारसी,प्रमोद कुमार चोखानी, शहाब अंसारी, काजी कलीम उल हक,सैय्यद आसिफ राऊफ,विजय बहादुर यादव, शकील शाही, राजू पेंटर,रूप रानी,डॉक्टर राशिद हुसैन,अमरनाथ जयसवाल, रवि प्रकाश गुप्ता,पल्लवी पांडेय, डॉक्टर आजम बेग,डॉक्टर जावेद, डॉक्टर मुकर्रम, डॉक्टर अखिलेश मिश्रा,डॉक्टर इमरान अख्तर,डॉक्टर नदीम अरशद , डॉक्टर रहमत अली, डॉ अजहर अली,डॉ मुजीब,डॉ शाहनवाज,डॉ मिर्जा आरिफ,डॉ तारीक, डॉक्टर मुनव्वर आदि को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर यासिर सामानी,मोहम्मद आकिब अंसारी,हाजी जलालुद्दीन कादरी,आरिफ सामाननी, डॉक्टर दिलशाद गोरखपुरी,आदिल अमीन,अनीश एडवोकेट ,शफी अंसारी, ताहिर अमीन, कुलदीप पाण्डेय आदि मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन मुर्तुजा हुसैन रहमानी एवं मिन्नत गोरखपुरी ने संयुक्त रूप से किया | सभी को अपना कीमती समय देने के लिए कार्यक्रम के संयोजक आसिफ इकबाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया |

*सीएम के कार्यक्रम स्थल का डीएम ने किया अपने सहयोगियों के साथ किए स्थलीय निरीक्षण*




गोरखपुर।प्रस्तावित खोराबार आवासीय एवं मेडिसिटी योजना के शिलान्यास प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा नवरात्रि में प्रबल संभावना  को देखते हुए जिलाधिकारी  कृष्ण  करुणेश अपने सहयोगी अधिकारियों जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर सीडीओ संजय कुमार मीना पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई के साथ  खोराबार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिससे गोरखपुर वासियों को मूलभूत सुविधाओं युक्त आवास मिल सकेगा।विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से प्रस्तावित खोराबार आवासीय एवं मेडिसिटी योजना का करदायी संस्था ढांचागत विकास करेगी और इसके बदले में प्राधिकरण उसे भूखंड उपलब्ध कराएगा।


खोराबार में 175 एकड़ में आवासीय एवं मेडिसिटी योजना विकसित करने की योजना को अमली जामा पहनाने के लिए नवरात्रि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा उससे पूर्व जिलाधिकारी ने अपने सहयोगियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
प्रस्तावित इस योजना के 100 एकड़ क्षेत्रफल में आवासीय जबकि 75 एकड़ में मेडिसिटी विकसित होगी।

*पशुओं की हत्या कर तस्करी करने के आरोप में 06 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद*
गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्रान्तर्गत 17 मार्च को पशुओं के मांस, खाल व शरीर के अन्य हिस्सो के टुकड़े बरामद हुए थे जिसके संबंध में थाना गोला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमों को लगाया गया था । सीसीटीवी, सर्विलांस व अन्य माध्यमों से 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है । पिन्टू कुमार उर्फ किलकिल पुत्र झिनक प्रसाद नि0 मरचीपार थाना बड़हलगंज गोरखपुर हा0 मु0 केवनहरा थाना बेलीपार गोरखपुर पिन्टू लोना उर्फ प्रधान पुत्र किशोरी प्रसाद उर्फ किशोर नि0 मरचीपार थाना बड़हलगंज गोरखपुर मुकेश लोना चमार उर्फ पकौड़ी पुत्र जेठू प्रसाद नि0 मरचीपार थाना बड़हलगंज गोरखपुर नेहाल अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ नि0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मोहम्मद शाद पुत्र नेहाल अहमद नि0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ सज्जाद पुत्र स्व0 हमिद नि0 वार्ड नं0 09 कस्बा गोला काली चौरा थाना गोला गोरखपुर इन अभियुक्तों के पास से 04 अदद चाकू/दाव 02 अदद मोबाइल बरामद किया गया । इनके ऊपर मु0अ0सं0 107/2023 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आर्मस एक्ट थाना गोला पर दर्ज किया गया। अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास- नेहाल अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ नि0 नसीरपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़* i. 1-मु0अ0सं0-53/19 धारा-3/5/8 गौ हत्या निवारण अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ii. 2-मु0अ0सं0- 81/20 धारा-3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ iii. 3-मु0अ0सं0-120/18 धारा- धारा-3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ iv. 4-मु0अ0सं0-240/18 धारा- धारा-3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ पिन्टू लोना उर्फ प्रधान पुत्र किशोरी प्रसाद उर्फ किशोर* i. 1-मु0अ0सं0-11/18 धारा-3/8 गौ हत्या निवारण अधि0 थाना लार जनपद देवरिया ii. 2-मु0अ0सं0-280/17 धारा-147,323,506 भा0द0वि0 थाना सलेमपुर जनपद देवरिया मुकेश लोना चमार उर्फ पकौड़ी पुत्र जेठू प्रसाद नि0 मरचीपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर* i. मु0अ0सं0-32/21 धारा-3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 व 11 पशू क्रूरता निवारण अधि0 थाना मईल जनपद देवरिया गिरफ्तारी करने वालो में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी थाना गोला उ0नि0 अनीश कुमार सिंह थाना गोला उ0नि0 मायाराम यादव थाना गोला उ0नि0 विकास सिंह थाना गोला उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना गोला का संदीप यादव थाना गोला का0 विरेन्द्र चौधरी थाना गोला का0 ज्वाला सिंह थाना गोला का प्रदीप जायसवाल थाना गोला का विकास सिंह थाना गोला का शिवसरन चौरसिया थाना गोला । *स्पेशल टीम पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के द्वारा गठित टीम* व0उ0नि0 अरुण कुमार सिंह थाना गोला हे0का0 अनिल यादव थाना उरूवा बाजार का0 सत्येन्द्र भाष्कर थाना गोला का0 मृत्युन्जय यादव थाना गोला गोरखपुर एसओजी टीम-उप नि0 मनीष यादव प्रभारी - एसओजी टीम हे0का0 राज मंगल सिंह – एसओजी टीम हे0का0 अरूण खरवार- एसओजी टीम हे0का0 करूणा पती तिवारी - एसओजी टीम हे0का0 दुर्गेश कुमार मिश्रा- एसओजी टीम का0 रवि चौधरी - एसओजी टीम में सर्विलांश टीम- हे0का0 मनोज चौरसीया ह0का0 अरूण यादव समलित रहे।