बहु ने प्रेमी संग मिलकर की मेरे बेटे की हत्या
अमेठी। ससुर ने अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अमेठी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बहू ने अपने प्रेमी के संग मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर उसके शव को जला दिया तथा धमकाते हुए कहा कि हमने पूरे थाने को मैनेज कर लिया है। तुम कुछ भी कानूनी कार्यवाही नहीं कर पाओगे।
अमेठी जनपद के ब्लॉक भादर के घोरहवा मजरे भोजपुर निवासी हरि प्रसाद मिश्र सुत स्व० रामनरेश मिश्र ने अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक अमेठी को शिकायती पत्र दिया।
पीड़ित पिता ने बताया की वह रोजगार के सिलसिले बाहर रहता है जब दिनांक- 18.02.2023 को लुधियाना से अपने घर ग्राम घोरहवा थाना पीपरपुर पहुँचा तो प्रार्थी का इकलौता लड़का दिनेश मिश्रा घर पर नही मिला।इस बारे में जब अपनी बहू प्रीति मिश्रा पत्नी दिनेश मिश्रा से जानकारी किया तो बहू प्रीति ने बताया कि दिनेश मिश्रा (मेरा लड़का) दिनांक 14.02.2023 को घर से कही निकले है। वापस नही आये है। मेरे लड़के का मो0नं0-7753814155 स्विच आफ बता रहा है। मेरी बहू प्रीति का मो0नं0-8765620025 व 8707056204 है।
इस बावत पूर्व में थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन प्रार्थी की प्रथम सूचना रिपोर्ट नही लिखी गयी है। पीड़ित ससुर ने जब बार-बार अपनी बहू प्रीति से अपने लड़के दिनेश के बारे में पूछा तो बहू ने प्रार्थी को धमकी देते हुए कहा कि मैने तुम्हारे पुत्र दिनेश की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर करके उसकी लाश को हीरालाल यादव निवासी भोजपुर के पैरा (पुआल ) की गजहर में रखकर दिनॉक - 14.02.2023 को ही जलाकर राख कर दिया है। तुम्हे उसके बारे मे कोई सबूत नही मिलेगा ।मैने थाने पर अपनी बचत के लिए कार्यवाही कर रखा है ।कानून में मेरा तुम कुछ बिगाड़ नही पाओगे।
बहू की बात पर विश्वास करते हुए अनहोनी की शंका होने पर जब उक्त पुआल की राख को देखा तो उसमें मानव हड्डिया जैसी चीज स्पष्ट दिखायी दे रही है। बहू प्रीति का पति दिनेश का दाम्पत्य सम्बन्ध ठीक नही चल रहा था ।मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि उक्त पुआल की राख में पड़ी हुई अधजली हडिडया मेरे लड़के दिनेश की है। जिसकी हत्या बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सम्पत्ति व आशनाई के चक्कर में कर दिया।
प्रथम सूचना रिपोर्ट अविलम्ब दर्ज करते हुए पुआल में पड़ी हुई मानव हड्डियों को जॉच हेतु फोरेन्सिक टीम के माध्यम से विधि विज्ञान प्रयोग शाला भेजवाया जाना न्यायहित में आवश्यक है। इसके साथ ही पीड़ित के परिजनों ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि यदि बहू के मोबाइल के कॉल डिटेल रिकॉर्ड को चेक किया जाए तो हत्या में शामिल लोगों के बारे में खुलासा हो सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की गुमशुदगी कुछ दिनों पूर्व दर्ज की थी ।लेकिन पीपरपुर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित परिजनों ने खून के धब्बे स्त्रियों के अवशेष सहित कई साक्ष्य मीडिया के सामने प्रस्तुत किए।
यदि प्राप्त खून के धब्बे व अवशेष हड्डियों के डीएनए टेस्ट किया जाए तो पता लग जाएगा कि शव पीड़ित पिता के बेटे के हैं अथवा किसी और के। पुलिस द्वारा इस तरह की लापरवाही किया जाना लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रहा है। इस घटना के बारे में एसएचओ पीपरपुर ने बताया कि अभी f.i.r. दर्ज नहीं हुई है केवल गुमशुदगी दर्ज है ।जांच के लिए आई फॉरेंसिक टीम ने साथियों को लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा है ।डीएनए रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Mar 21 2023, 18:58