झारखंड: 25 मार्च को होगा जोरदार बारिश,अभी मौसम बना रहेगा इसी तरह , जानिए मौसम का हाल...?


जमशेदपुर: झारखंड के विभिन्न स्थलों पर लगातार आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को भी शहर में दिनभर बादल छाए रहे। वहीं, शाम के समय तेज हवाओं के साथ वर्षा व ओलावृष्टि भी हुई।

मौसम विभाग का अलर्ट,अभी मौसम इसी तरह बना रहेगा

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अभी शहर का मौसम लगभग इसी तरह का बना रहेगा। मंगलवार को भी आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है, ताकि किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचे।

25 मार्च को तेज बारिश होने की संभावना

वहीं, 22 से 24 मार्च तक बारिश नहीं होगी। हालांकि, इस दौरान आसमान में बादल देखे जा सकते हैं, जबकि 25 मार्च से मौसम का मिजाज फिर से एक बार बदलेगा। इस दौरान भी तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सिविल सर्जन ने की जलवायु परिवर्तन को लेकर बैठक

सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी के नेतृत्व में सोमवार को उनके कार्यालय में जलवायु परिवर्तन को लेकर एक बैठक की गई। इस दौरान जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान के साथ-साथ गर्मी के दिनों में लू से बचने के उपाय पर चर्चा की गई।

झारखंड के कई जिलों में 9 डिग्री तक गिरा तापमान,आज भी होगी बारिश और वज्रपात,यहां जाने किन जिलों में होगा असर


रांची: राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में बीते चार दिनों से रुक रुक के बारिश हो रही है। इसके साथ ही तेज आंधी के साथ वज्रपात भी हो रहा है। मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से टेंपरेचर में नौ डिग्री तक की गिरावट आयी है। लगभग पूरे राज्य में ठंडापन बढ़ा है। हवा में भी नमी है। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक आज भी राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में आंधी-पानी के आसार हैं। 

वहीं विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि वज्रपात की भी आशंका है। ऐसे में लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवा चल सकती है। इसकी रफ्तार 30-40 किमी प्रतिघंटा हो सकती है।

जानिए मौसम में क्यों आया बदलाव

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक राज्य के मौसम में यह बदलाव साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हुई है। पश्चिमी विक्षोभ और ओडिशा तथा बंगाल में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से नमी पैदा हो रही है और झारखंड की ओर बादल आ रहे हैं जिसकी वजह से बारिश हो रही है।

अगले एक से दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है। इस दौरान खेतों में काम करने वालों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में हुई बारिश

मौसम में आए इस बदलाव की वजह है से राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव में हुई। यहां 58.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि राज्य के अन्य स्थानों भी हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। राज्य में कई दिनों से बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने से तापमान में गिरावट होने से रात में ठंड लग रही है। रांची में रविवार को अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज हुआ।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि मौसम में बदलाव होने पर अपना ध्यान रखें। यदि आप कहीं जा रहे हों और बारिश शुरू हो जाए तो सुरक्षित स्थान पर रूकें। पेड़ या बिजली के खंभों के नीचे ना रूकें।

पंकज मिश्रा से मिलने के आरोप में सब इंस्पेक्टर प्रयाग दास से आज पूछताछ करेगी ईडी


अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा से मिलने के आरोप में सब इंस्पेक्टर प्रयाग दास से सोमवार को इडी की टीम पूछताछ करेगी. 

वह फिलहाल बरियातु थाने में पदस्थापित हैं. इडी ने उन्हें समन भेज कर 20 मार्च को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है. 

रिम्स से मिले सीसीटी फुटेज की जांच के दौरान इडी ने इस पुलिस अधिकारी को पंकज मिश्रा से मिलनेवालों के रूप में पहचान की थी.इसके बाद इडी ने समन जारी किया.

*दिल्ली में झारखण्ड के पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव कांग्रेस के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिले*


(झारखंड डेस्क)

झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सह सांसद केसी वेणुगोपाल से नयी दिल्ली में मुलाकात की. 

उनको झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे में बताया. रामगढ़ उपचुनाव पर विमर्श करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करने के बारे में भी चर्चा हुई. 

श्री साव ने पार्टी महासचिव को पतरातू, बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में कार्य कर रही खनन कंपनियों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए रैयतों की समस्याओं के बारे में जानकारी दी.

झारखंड में हज यात्रियों को ऑन लाइन आवेदन करने का आज शाम 5 बजे तक है मौका

झारखंड: हज यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख सोमवार को शाम पांच बजे तक है. अब तक राज्य से 2700 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है. 

इसमें सबसे अधिक आवेदन रांची से हैं. यहां से 400 से अधिक आवेदन आये हैं. वहीं वर्तमान में 900 से अधिक लोगों का जेआरएफ नंबर जारी कर दिया गया है. फिलहाल केंद्रीय हज कमेटी की ओर से कोटे का आवंटन नहीं किया गया है. 

सोमवार को अंतिम तिथि के समापन के बाद संभवत कोटे का आवंटन किया जायेगा, जिसके बाद से आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

आज राज्य में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज,रांची में दो और देवघर में मिले एक मरीज,प्रशासन अलर्ट

रांची : राज्य में करोना के तीन मरीज आज मिले हैं। रांची में दो और देवघर जिले में एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

रांची में 24 साल के एक युवक और 51 साल की महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं एक देवघर के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। तीनों मरीजों में लक्षण मिलने के बाद रांची रिम्स में सैंपल की जांच हुई थी। तीनों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले भी 14 मार्च को रांची में दो मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। दोनों मरीज एक ही परिवार के थे।

शनिवार को संक्रमण से 86 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक जमशेदपुर का रहने वाला था। वह कई बीमारियों से ग्रसित था। उसका टीएमएच हॉस्पिटल जमशेदपुर में इलाज चल रहा था।

*चतरा पुलिस ने अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*

चतरा: सदर पुलिस ने दो जगहों पर छापामारी अभियान चलाकर 14.835 किलो अफीम व 10.690 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

 गिरफ्तार तस्कर नावाडीह गांव निवासी राजू कुमार सिंह हैं.

रामचंद्र केसरी की पुस्तक ‐ सड़क से सदन तक का विमोचन आज*

*

रांची : पूव मंत्री रामचंद्र केसरी की पुस्तक ‐ सड़क से सदन तक का विमोचन रविवार को किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन राम मनोहर लोहिया चेतना मंच ने किया है.

2014 में हत्या कर फरार आरोपी मिंटू भारती उर्फ शक्ति गिरि गिरफ्तार


चुटिया पुलिस ने 2014 में हत्या कर फरार आरोपी मिंटू भारती उर्फ शक्ति गिरि बेड़ो से गिरफ्तार किया है. 2014 में उसने चुटिया के साहू टोली में किराये के मकान में रहने वाले अनुज कुमार की हत्या की थी. अनुज कुमार मूल रूप से गुमला का रहने वाला था़ शक्ति भी गुमला का ही निवासी है. घटना के बाद से वह भाग गया था और बेड़ो में रह रहा था. जबकि इस मामले में उसके एक सहयोगी को चुटिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.

अधिवक्ता राजीव कुमार, अमित अग्रवाल के डिस्चार्ज पर सुनवाई

मनी लाउंड्रिंग मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार और कारोबारी अमित अग्रवाल की ओर से दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर शनिवार को इडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 25 मार्च निर्धारित की है. प्रार्थी की ओर से कोर्ट से समय की मांग की गयी थी. दोनों ने आरोप गठन से पूर्व मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए अदालत से आरोप मुक्त करने की अर्जी दाखिल की है. बता दें कि इडी ने 13 अक्टूबर 2022 को राजीव कुमार एवं अमित अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. मामले में अब उनके खिलाफ आरोप गठन होना है. इसके पहले उनकी ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की गयी है.अमित अग्रवाल और राजीव कुमार फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है.