वरिष्ठ नगरिक संरक्षण संस्थान का हुआ होली मिलन एवं कवि सम्मेलन


  मीरजापुर।वरिष्ठ नागरिक संरक्षण संस्थान मीरजापुर के तत्वावधान में महंथसिवाला स्थित कार्यालय सभागार में वासंतिक वातावरण में रितुराज के स्वागत में होली मिलन के अवसर पर रविवार को कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन बाबू राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ। 

जिसका संचालन संस्था के सचिव एवं कवि लालव्रत सिंह सुगम ने किया।माँ सरस्वती के पूजन एवं प्रार्थना के बाद समारोह का शुभारंभ करते हुए कवयित्री सारिका चौरसिया ने सरस्वती वंदना 'वीणा वादिनी जय शारदे माँ,मुझे भी वर दे,मुझे भी स्वर दे' प्रस्तुत किया। वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा ने पढ़ा 'बादल कड़क रहे क्यों ऐसे,बिजली चमक रही क्यों ऐसे ?' , हास्य एवं व्यंग्यकार लालव्रत सिंह सुगम ने एक अनूठा दोहा सुनाया-'शादी करने से सुलभ सास, ससुर, ससुरार,साली,सरहज,साढ़ु संग सढ़ुवाइन पियसार' , अमरनाथ सिंह ने मातृभूमि की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पढ़ा-'यह भूमि परम पावन महान,बलिदानों की गाथा कहती।कितने-कितने इतिहास रची है,वीर भाव धारा बहती।' वकील अहमद मिर्जापुरी ने पढ़ा-' आयी बसंत बहार सखी,मुरझाइ गयो सब वृक्ष की पाती।' 

कवि जगदीश प्रसाद पांडेय ने सुनाया-'नमन है उन बलिदानियों को,जिनके त्याग से मिली आजादी।' प्रमोद कुमार गुप्त ने पढ़ा-'विश्वास की भूमि पर उगा था आम का पेड़,भरा था उसमें प्रेम का रंग।' हौसिला प्रसाद मिश्र ने माँ गौरा के विवाह से संबंधित लोकगीत प्रस्तुत किया-'गौरा के भवरिया के करी मोरी माई रे..।'

  इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में सर्वश्री भुपेंद्र सिंह डंग, सिद्धनाथ सिंह,अजय कुमार मेहरोत्रा,योगेंद्र प्रसाद गुप्ता,गोपाल टंडन,निर्भय कुमार अग्रवाल,ओम प्रकाश,अरविंद कुमार सिंह,अनुज प्रताप सिंह,रमेश चंद दुबे,पन्नालाल विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार सिंह आदि रसज्ञ श्रोतागण कार्यक्रम में सहभागिता किये।

  अंत में अध्यक्ष बाबू राजकुमार सिंह के आभार प्रदर्शन के साथ समारोह का विसर्जन हुआ।

मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न


मिर्जापुर। विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान में मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मंडल के तीनों जिले के 45 मॉडल प्रस्तुत किये गए।

इस प्रतियोगिता का उदघाटन आयुक्त विन्धयाचल मंडल डॉक्टर मुथु कुमार स्वामी वी एवम कामता राम पाल सन्युक्त शिक्षा निदेशक विन्धयाचल मंडल, एवम महेंद्र नाथ उप प्रधानाचार्य जी आई सी, जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सन्युक्त निदेशक कामता राम पाल ने मंडल के सभी विद्यालयों से आये हुए बाल वैज्ञनिकों,अध्यापकों का स्वागत किया ,एवम आयुक्त महोदय को बुके देकर स्वागत किया। जिला विज्ञान क्लब समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद केमाध्यम से जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि आयुक्त विन्धयाचल मंडल ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवम दो घण्टे तक मॉडलो का बारीकी से निरीक्षण किया ।एवम बच्चो को प्रोतसाहित किया। इस कार्यक्रम में मॉडलों का मूल्यांकन समिति में डॉक्टर जे पी रॉय कृषि वैज्ञानिक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी,डॉक्टर यस के गोयल वैज्ञानिक बी एच् यू कृषि अभियांत्रिकी,प्रिंसी पांडेय प्रवक्ता राजकीय पॉलीटेक्निक मिर्ज़ापुर,मुकेश कुमार प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज रहे।

विशेषज्ञों ने सभी मॉडलों का गहनता से अवलोकन किया एवम बाल वैज्ञानिको से उनके मॉडलो के बारे में प्रश्न पूछे।। मिर्ज़ापुर से प्रिंस कुमार जय हिंद अहरौरा से पौधों को खाद देने की मशीन,नागेंद्र मौर्य जय हिंद अहरौरा से मल्चिंग पेपर में छिद्र करने की मशीन एवम खेत मे बीज मिलाने की मशीन,आद्रिका सेंट मैरिज मिर्ज़ापुर से वाटर माइक्रोस्कोप,स्वयं यादव सेंट थॉमस चुनार ने एन्टी एयर डिफेंस स्प्लोटिंग मिसाइल,आयुष सिंह सेंट थॉमस ने स्मार्ट शूज,ओनम सिंह गुरुनानक इंटर कॉलेज ने आलू खोदने की मशीन,सौरभ विश्वकर्मा अहरौरा ने स्लरी एवम टाट पट्टी दबाने की मशीन,दीपक मौर्य ने खेत मे बीज मिलने की मशीनसँगम मौर्य ने सब्जी काटने की मशीन,अनूप विश्वकर्मा राजकीय इंटर कॉलेज ने सोलर कार,शमशुदीन ने इंटीग्रेटेड रीसायकल प्लांट,रोहित राजकीय बालिका भरपुरा ने खाद डालने की मशीन,पीयूष विश्वकर्मा ने सोलर ट्रैकर,श्रेयस पांडेय ने विंड मिल,अमीषा पटेल ने मल्टी पर्पज एग्रीकल्चर मशीन का मॉडल प्रस्तुत किया।। सोनभद्र से ईश नारायण शुक्ल ने इलेक्ट्रो गन,एरन जान ने ई वी गो कार्ट, विकास सिंह ने मैग्नेटिक एनर्जी जनरेशन,ऋषव दुबे ने इलेक्ट्रिक जनरेशन वेस्ट पॉवर,विशेष कुमार रेन वाटर हार्वेस्टिंग,प्रत्युशकुमार पोर्टेबल सेनी टा इज र मशीन,अनुराग सिंह हैंड मेड आर सी कार एवम आयरन हेलमेट,प्रियांशी सिंह ने ट्रेश इटर वाटर,अपर्णा कुमारी जैसवाल ने एन्टी स्मोग गन,सिया सिंह ने मैथ्स वर्किंग मॉडल,अल्लुरी श्रीपद ने स्मार्ट डस्ट विन,विशेवश तिवारी ने स्मार्ट सिटी कंज़र्वेटिव एनर्जी,आदित्य जोशी ने प्रोजेकटाइल गन,प्रियांशु कुमार यादव ने फ्लोटिंग सोलर सिस्टम,वीरेन्द्र कुमार ने सोलर बेस्ड वायरलेस डायनमिक सिस्टम चार्जिंग बनाया। भदोही से परवीन कुमार ने सेफ्टी होम,यश विश्वकर्मा बे रोबोटिक्स कार,खुशनुमा ने न्यूरॉन,निमिष दुबे इंट्रोडक्शन ऑफ एलिमेंट,जुबैर अहसन ,नितेश विश्वकर्मा ने सेंसर टेक्नोलॉजी,अर्पित ने ऑर्गेनिक फार्मिंग,अंजली मौर्य ,हिमांशु शुक्ल,आलोक,श्रद्धा,प्रिंशु,कुनैन ने अपने मॉडल प्रस्तु किये।। कार्यक्रम के समापन सत्र में मंडल स्तर से राज्य स्तर के लिए चयनित छात्रों के रिजल्ट जिला समन्यवक ने घोषित किया। प्रथम पुरस्कार ईशान नारायण शुक्ल जवाहर नवोदय विद्यालय राबर्ट्सगंज,द्वितीय अनुराग सिंह सेंट जोसेफ कान्वेंट शक्ति नगर,विकास सिंह निर्मला कान्वेंट स्कूल रेनुकूट को तृतीय पुरस्कार दिया गया।इंजीनियरिंग में वीरेंद्र कुमार राजकीय इंजियरिंग कॉलेज सोनभद्र को प्रथम पुरस्कार दिया गया।शेष छह छात्र आद्रिका खत्री सेंटमेरिज स्कूल मिर्ज़ापुर,एरोन जॉन सेंट जोसेफ स्कूल शक्तिनगर,ऋषभ दुबे आदित्य विरला इटर कॉलेज रेनुकूट,परवीन कुमार विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर भदोही,यश विश्वकर्मा वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही,अंजली दुबे राजकीय हाइस्कूल चकलला भदोही सेलेक्ट किये गए।सभी प्रतिभगियों को विशेषज्ञ वैज्ञानिक जे पी रॉय,यस के गोयल,मुकेश कुमार एवम प्रिंसी पांडेय नेप्रमाण पत्र एवम मोमेंटो प्रदान किया।प्रथम पुरस्कार प्रतिभगी को 5000,द्वितीय को 3000 एवम तृतीय को 2000 रुपये खाते में नेफ्ट के माध्यम से भेजी जाएगी।इस कर्यक्रम में केंद्रीय विदयालय की प्रधानाचार्य रुपाली परिहार,सोमेश मिश्र,आर्यन प्रसाद ,रोहित कुमार मौर्य ने

महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

विश्व गौरैया दिवस पर ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण


मीरजापुर। सोमवार को 2821 वें दिन अनवरत पौध रोपण के में खेल क्रान्ति एवं शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रतिदिन किये जा रहे ।

पौध रोपण के 2821 वें दिन के क्रम में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर शान्ति इण्टर कॉलेज, पचोखरा के परिसर में फाइकस के पौध का रोपण किया गया। पौध रोपण के समय विशाल सिंह, मनीष सिंह, आंचल, संध्या, उमा, सुमन साथ में थे तथा विष्णु प्रताप दीवाना व शनि ने सहयोग प्रदान किया।

*संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों में मचा हड़कंप*


मीरजापुर। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। पड़री थाना क्षेत्र के हुरुआ गांव में शनिवार की रात भोजन करने के बाद सो रहे युवक को जब सुबह परिजन उठाने गए तो युवक अचेत अवस्था में पड़ा था जहां परिजन उसे मंडली अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के हुरुवा गांव निवासी राम लखन उम्र 34 वर्ष पुत्र धुपति दिहाड़ी का कार्य कर परिवार का पालन पोषण करते थे उनके दो पुत्र और दो पुत्री है। शनिवार कि रात राम लखन खाना खाने के बाद अपने मड़हे में सोने चले गए सुबह काफी देर तक जब नहीं उठे तो उनके पुत्र अजय अपने पिता को उठाने लगे लेकिन शरीर में हलचल ना होने के कारण पुत्र के शोर मचाने पर परिजनों ने पास के डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उसके बाद में राम लखन को अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुत्र अजय के तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा

दो बाइकों में भिड़ंत, एक महिला की मौके पर मौत


लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित छाहुंर मझिगवां गांव के सामने सोमवार को लगभग 10:30 बजे दो बाइकों में टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई वहीं पर दूसरी घायल हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भिजवाया ।

 बताया गया कि प्रयागराज जनपद के नेवारी कुदर गौहानी निवासी जानकी देवी 55 वर्ष व पुष्पा 22 वर्ष अपने घर से बाइक से मिर्जापुर किसी काम से जा रही थी कि पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया जिससे जानकी देवी की मौके पर मौत हो गई वहीं पर पुष्पा घायल हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

होली मिलन समारोह रॉयल गार्डन लाल डिग्गी मिर्जापुर में संपन्न हुआ
मिर्जापुर। जनपद के क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह रॉयल गार्डन लाल डिग्गी मिर्जापुर में संपन्न हुआ। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कारपेट जगत में अपनी पहचान बनाने वाले सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि इस समय क्षत्रिय समाज एकजुट नहीं है कभी क्षत्रिय समाज पूरे हिंदुस्तान शासन करने का काम करता था आज क्षत्रिय समाज हासिये पर है कोई भी पार्टी इस समय क्षत्रिय समाज के लोगों को इज्जत देने का काम नहीं कर रही है और हमारे समाज का लगातार उत्पीड़न हो रहा है । आए दिन देखने को मिल रहा है कि हमारा समाज कितना पीछे है पीछे हैं इसे जोड़ने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम घरों घरों तक जाएं और सभी को एकत्रित करने का काम करें नहीं तो आने वाला दिन क्षत्रिय समाज का सबसे खराब दिन होगा होली मिलन समारोह में आयोजक के रूप में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए दिलीप सिंह गहरवार ने कहा कि अपने समाज को जगाने की जरूरत है। इस जिले में 50 गांव से अधिक गांव में क्षत्रिय समाज की संख्या है लेकिन दुर्भाग्य का विषय है की सूचना के बाद भी क्षत्रिय समाज एकजुट नहीं हो पा रहा है जो समाज हमेशा लोगों की रक्षा के लिए आगे रहा वही समाज आज सबसे पीछे है इस समाज को जगाने की जिम्मेदारी हम सभी की है और हमें गर्व होना चाहिए की हमारे पूर्वज महाराणा प्रताप स्वतंत्रता के लिए घास की रोटी तक खाई थी लेकिन अपने स्वाभिमान को अपने देश के लिए जिंदा रखा उनके पद चिन्हों पर चलते हुए हम सब को भी आगे बढ़ना चाहिए और अपने समाज के उन्नति के रास्ते पर ले जाने के लिए हमें आगे बढ़ना चाहिए खून का रिश्ता बहुत मायने नहीं रखता यदि आपका रिश्ता दिल का होगा तो निश्चित रूप से समाज का विकास होगा और होली एक ऐसा पर्व है इस पर्व पर सभी शिकवा शिकायत भूलकर एक दूसरे के गले लगते हैं जिस तरीके से होली का आज लोग जलाते हैं उसी तरीके से अपने अहंकार क्रोध को जलाकर नया कीर्तिमान छत्रिय समाज के लोगों को करना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से डॉ राहुल सिंह, डॉक्टर सुनील सिंह, आरके सिंह, संजय सिंह गहरवार, प्रदीप सिंह मृत्युंजय सिंह गहरवार महेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह प्रीतम सिंह त्रिभुवन सिंह विनय सिंह प्रशांत सिंह, हरिवंश सिंह, नीरज सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रकाश सिंह, प्रिंस सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार सिंह नरेंद्र बहादुर सिंह अशोक सिंह राज सिंह अमृत सिंह, रणविजय सिंह, सर्वेश सिंह, अजय कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, अमित कुमार सिंह, अंबुज सिंह, रत्नेश सिंह आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। संचालन मनीष सिंह ने किया।

साहू समाज के सामूहिक विवाह में 4 जोड़ों ने लिए फेरे


मिर्जापुर । तैलिक साहू समाज के तत्वाधान में होली मिलन एवं 10वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन नगर के इमरती रोड स्थित जवाहर एम पैलेस में आयोजित किया गया । जिसमें चार जोड़ो ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। कार्यक्रम में सुर संगीत की बह रही सरिता में विवाह समारोह में शामिल हुए लोगों ने गोता लगाया। 

इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि बदलते दौर में जब व्यक्ति के पास अपने लिए फुर्सत नहीं है तो ऐसे माहौल में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन समाज के लिए एक नया संदेश है । उन्होंने समाज के द्वारा विवाह समारोह के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज के तमाम हिस्सों में होना चाहिए ।

नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन लोगों के बीच की दूरी को कम करते हैं । गरीब परिवार की कन्याओं का विवाह कराने का फल प्राप्त होता है। 

कार्यक्रम में डा. रामहर्ष गुप्ता, चन्द्रलोचन गुप्ता, राजेश कुमार साहू, जिला महामंत्री रामा शंकर साहू, जिला कोषाध्यक्ष आशीष साहू, संतोष साहू भाजपा नेता आकाश साहू, छेदीलाल गुप्ता,शुभम साहू, भाजपा रविशंकर साहू, उदय चंद गुप्ता, सतीश गांधी, गुंजन गुप्ता, शशि गुप्ता, छेड़ी लाल साहू ,अवधेश साहू ,लक्ष्मी गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, जय लक्ष्मी गुप्ता, राधा गुप्ता,एवं सुनीता गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी । कार्यक्रम का संचालन उदय चंद गुप्ता एवं रमाशंकर साहू ने किया।

संरक्षक प्रेमचंद अग्रहरि का निधन अग्रहरि समाज के लिए अपूरणीय क्षतिः शैलेंद्र अग्रहरि


मिर्जापुर। अग्रहरि वैश्य समाज मिर्जापुर के संरक्षक एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रहरि के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर के महुवरिया स्थित ठाकुर प्रसाद लान मे रविवार को सायं किया गया। समाज के लोगो ने उनके व्यक्तित्त्व कृतित्व और सामाजिक सरोकार कार्यो पर चर्चा करते हुए दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया। 

 बैठक को संबोधित करते हुए समाज के संरक्षक एवं राष्ट्रीय मंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने कहाकि दशकों से समाज के लिए कार्य करने वाले संरक्षक प्रेमचंद अग्रहरि जी का 16 मार्च को उनके आवास पुरानी दशमी पर हृदय गति रूकने से निधन हो गया। उनके निधन से हम सब बेहद दुखी है। वे जनपद के जब तक अध्यक्ष रहे समाज को जागृत करने के लिए काम करते रहे। 

संरक्षक शोभनाथ अग्रहरि ने कहाकि समाज की ओर से कार्यक्रम से लेकर धर्मशाला विकास एवं समाज को संगठित करने से लेकर हर मोड़ पर उनका नाम सदैव याद किया जाएगा।

  इस अवसर पर संरक्षक अशोक अग्रहरि, जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि, जिला महामंत्री विमलेश अग्रहरि, जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रहरि, नगर अध्यक्ष बद्री प्रसाद अग्रहरि, नगर महामंत्री गोपाल अग्रहरि, सुब्रत अग्रहरि, रवि अग्रहरि, हिमांशु अग्रहरि, अंकित अग्रहरि, शिवम अग्रहरि आदि मौजूद रहे। 

*कुत्ता काटने से बालिका की मौत, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार*


मिर्जापुर- जिले के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्षीय बालिका कि कुत्ता काटने से शनिवार को मौत हो गई परिजनों ने बालिका का अंतिम दाह संस्कार कर दिया। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव निवासी गौरीशंकर की 5 वर्षीय बेटी शिवानी 20 दिन पूर्व घर के आंगन में खेल रही थी उसी समय एक पागल कुत्ता आया और बालिका के पैर में काट लिया बालिका ने परिजनों को बताया लेकिन परिजन उस पर ध्यान नहीं दिए।

शुक्रवार को बालिका के मुख से झाग आने लगा तथा पागलपन अवस्था में देख परिजनों ने उपचार हेतु स्थानीय स्तर से लेकर जिला अस्पताल तक ले गए, लेकिन चिकित्सक ने अन्यत्र रेफर कर दिया परिजन अन्यत्र न ले जा कर घर पर ले आए रात्रि में बालिका की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही माता सविता का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक एक भाई तथा तीन बहन में दूसरे नंबर पर थी जबकि पागल कुत्ता गांव के लगभग आधा दर्जन लोगों को काटा था और सभी लोग दवा उपचार करा लिए थे। लेकिन परिजनों के लापरवाही के कारण बालिका की शनिवार को भोर में मौत हो गई।

*मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में दलालों को पकड़ने और छोड़ने का चल रहा है लुकाछिपी खेल*


मिर्जापुर- मंडलीय अस्पताल में इन दिनों दलालों को पकड़ने और छोड़ने का जबरदस्त खेल चल रहा है. बताते चलें कि जिला मंडलीय अस्पताल की बे-पटरी हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं को पुनः पटरी पर दौड़ाए जाने की जहां तेजी से कवायत चल रही है, वही दलालों के भरमार ने यहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अस्त-व्यस्त कर रख दिया है. दवा से लेकर जांच की इत्यादि के लिए दलालों का जबरदस्त प्रभाव यहां देखने को मिलता है. ऐसे में दूरदराज से आने वाले ग्रामीण अंचल के आम मरीज और तीमारदार जहां इनके हाथों ठगे जा रहे हैं, वही आर्थिक दोहन का भी शिकार होना पड़ जा रहा है.

बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद भी जिला मंडलीय अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है, हालांकि लगातार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर बी कमल से लगाए मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह द्वारा निरंतर समय-समय पर अस्पताल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने के साथ ही साथ दवाओं के हेराफेरी में लगे दलालों के रोकथाम की दिशा में भी निरंतर कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके दलालों का प्रभाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों कुछ दलालों को एवं एमआर इत्यादि को पकड़ा गया था जिन्हें बाद में माफीनामा के शर्त पर छोड़ दिया गया था. जबकि एक शातिर किस्म का चोर जो पूर्व में जिला अस्पताल से उपकरणों की चोरी के आरोप में जेल जा चुका था, दोबारा जिला अस्पताल में दलाली करते हुए पकड़े जाने पर उसे अस्पताल पुलिस चौकी से शहर कोतवाली ले जाया गया था जहां वह पुलिस को चकमा देकर शहर कोतवाली से भाग जाने में सफल रहा है.

इसी प्रकार अन्य दिनों में भी कई दलालों को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा पकड़ा तो जरूर गया था लेकिन कोई ठोस कार्रवाई ना कर कुछ देर बिठाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है. जिसका असर यह है कि दलालों का वर्चस्व कम होने का नाम नहीं ले रहा है. न ही दलालों के अंदर उच्चाधिकारियों का भय देखने को मिल रहा है. वह बेखौफ होकर विभिन्न वार्डों में यहां तक चिकित्सक के कक्ष में बैठकर मरीजों को "डील" करते हुए देखे जा सकते हैं. हद की बात तो यह है कि इसमें से कई ऐसे दलाल हीरोइन और गांजे के नशे में धूत्त भी नजर आते हैं. सूत्रों की माने तो कुछ चिकित्सकों का भी इन दलालों को संरक्षण प्राप्त होने के कारण उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है. जो ऐन केन प्रकारेण इन के बचाव में आ खड़े होते हैं.