*अमेठी की सहकारिता एवं अन्य समितियों में संचालकों का निर्वाचन खत्म, 108 समितियों में 984 संचालक निर्विरोध निर्वाचित*
अमेठी- यूपी सहकारी समिति अधिनियम-1965 की धारा-29(3) एवं उ0प्र0 राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली-2014 के नियम-07 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आयोग द्वारा सहकारिता एवं अन्य विभागों में पंजीकृत सहकारी समितियों के निर्वाचन योग्य कुल 114 समितियों में 1026 संचालक के पदों पर 16 मार्च से निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कुल 108 समितियों में 984 संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए, शेष 06 समितियों में 14 संचालक के पदों पर एक से अधिक उम्मीदवार होने के कारण 18 मार्च 2023 को मतदान हुआ।
जिला प्रशासन की निगरानी में भारी पुलिस बल की उपस्थिति में 04 विकास खण्डों की 06 समितियों में मतदान शन्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि जनपद की सहकारिता एवं अन्य समितियों में संचालकगण का निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होने के उपरान्त 19 मार्च 2023 को जनपद की कुल 114 समितियों में जो 13 विकास खण्डों में अवस्थित है, के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा अन्य समितियों/संस्थाओं में जिनकी समितियां सदस्य है, उनमें भेजे जाने वाली प्रतिनिधियों की निर्वाचन जिला प्रशासन की निगरानी में पुलिस बल की उपस्थिति में होगा।
इस प्रकार उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए बताया कि जनपद के कुल 09 सहकारी संघों के निर्वाचन की प्रक्रिया 22 मार्च 2023 से प्रारम्भ होकर 29 से 31 मार्च 2023 को पूर्ण हो जायेगी।
Mar 19 2023, 20:13