2014 में हत्या कर फरार आरोपी मिंटू भारती उर्फ शक्ति गिरि गिरफ्तार
चुटिया पुलिस ने 2014 में हत्या कर फरार आरोपी मिंटू भारती उर्फ शक्ति गिरि बेड़ो से गिरफ्तार किया है. 2014 में उसने चुटिया के साहू टोली में किराये के मकान में रहने वाले अनुज कुमार की हत्या की थी. अनुज कुमार मूल रूप से गुमला का रहने वाला था़ शक्ति भी गुमला का ही निवासी है. घटना के बाद से वह भाग गया था और बेड़ो में रह रहा था. जबकि इस मामले में उसके एक सहयोगी को चुटिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है.
अधिवक्ता राजीव कुमार, अमित अग्रवाल के डिस्चार्ज पर सुनवाई
मनी लाउंड्रिंग मामले में अधिवक्ता राजीव कुमार और कारोबारी अमित अग्रवाल की ओर से दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर शनिवार को इडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 25 मार्च निर्धारित की है. प्रार्थी की ओर से कोर्ट से समय की मांग की गयी थी. दोनों ने आरोप गठन से पूर्व मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए अदालत से आरोप मुक्त करने की अर्जी दाखिल की है. बता दें कि इडी ने 13 अक्टूबर 2022 को राजीव कुमार एवं अमित अग्रवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. मामले में अब उनके खिलाफ आरोप गठन होना है. इसके पहले उनकी ओर से डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की गयी है.अमित अग्रवाल और राजीव कुमार फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है.
ओरमांझी थाना क्षेत्र में 130 पेटी अवैध शराब बरामद
ओरमांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में 130 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी. रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया .शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसे जेल भेज दिया गया है.
गोड्डा : महिला की सिर कटी लाश का पुलिस ने किया खुलासा, पति ने साली के साथ मिलकर की थी हत्या,
गोड्डा जिले के देवड़ांड थाना में ग्राम सुण्डमारा के पास नदी से 13 मार्च को मिली महिला की सिर कटी लाश मामले का पुलिस ने उद्भदेन कर दिया है। महिला की हत्या उसके पति ने अपनी पहली पत्नी की बहन के साथ मिलकर की थी।
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों महिला अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतका देविका ओडिसा की रहने वाली थी।
इस दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ब्लेड, कुदाल, पॉलिथीन और दो मोबाइल बरामद किया।
रांची : एटीएस ने ब्राउन शुगर के खिलाफ की कार्रवाई, छह गिरफ्तार,गिरफ्तार तस्कर में एक महिला भी
रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने ब्राउन शुगर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने अरगोड़ा और सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से छह ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में सुनीता देवी, रंजन कुमार ,प्रदीप सिंह, हर्ष मिश्रा, अनिमेष कुमार सिंह और संजय कुमार साह शामिल है। इनके पास से 89 पुड़िया ब्राउन शुगर और अलग से 40 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शनिवार को बताया कि बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य 5.50 लाख रुपए है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति अवैध तरीके से अपने पास रखकर ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस के डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
खूंटी : तोरपा के नाले में मिला एक व्यक्ति का शव,वह शुक्रवार के दोपहर 11 बजे से ही घर से बाहर निकला था
खूंटी : तोरपा थाना क्षेत्र के सुंदारी सोसोटोली और सेमरतोली गांव के बीच पड़ने वाले नाले में तोरपा पुलिस ने शनिवार को एक शव को बरामद किया। शव की पहचान सुंदारी भौसा टोली निवासी मनसुख हेमरोम ( 40) के रूप में की गई।
मृतक के छोटे भाई निकोदिम हेमरोम ने बताया कि गत शुक्रवार के दोपहर 11 बजे से ही मनसुख घर से बाहर निकला था।
उसकी दिमागी हालत कई दिनों से ठीक नहीं थी। शनिवार को सुबह सोसोटोली व सेमरतोली के बीच पड़नेवाले नाले में उसका शव पड़ा मिला। इसकी जानकरी आसपास के ग्रामीणों ने दी।
उसके बाद घटना स्थल पहुंचकर शव की पहचान की। बाद में तोरपा पुलिस को इसकी जानकरी दी गई। घटना की सूचना पाकर तोरपा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया।
कोरोना का दस्तक फिर,झारखंड में भी पाए गए 5 संक्रमित,जमशेदपुर में एक संक्रमित की हुई मौत
रांचीः देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण (Covid-19) तेजी से अपना पांव परासने लगा है. अब कोरोना ने झारखंड में भी दस्तक दे दी है. इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 5 सक्रिय मामला सामने आया है.
झारखंड में कुल 5 सक्रिय मामले सामने आए हैं। बता दें,कि राज्य के जमशेदपुर जिले में एक 86 साल के व्यक्ति की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गयी है. उस व्यक्ति की मौत बीते 11 मार्च को ही हुई थी. इसके अलावे देवघर से भी एक मामला सामने आया है. जिसमें 10 वीं की एक छात्रा कोरोना से संक्रमित पाई गई है.
रांची रिम्स में सैंपल की जांच की गई थी जिसमें छात्रा के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. वहीं देवघर सहित राज्य के कई हिस्सों से कुल 5 मामला सामने आया है.
दिल्ली पुलिस ने सरायढेला से साइबर ठग को दबोचा
धनबाद : साकेत न्यू दिल्ली साउथ डिस्ट्रिक्ट थाने की पुलिस ने धनबाद के सरायढेला से साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी नीरज कुमार मंडल गिरिडीह के पिपरासिंगा गांव के फुलझरिया अहिल्यापुर का रहने वाला है।
उसके पास से 21 मोबाइल, तीन लैपटॉप, 19 सिम कार्ड, दो डेबिट कार्ड, दो चेकबुक, 13 अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और ठगी के पैसे से खरीदारी की दो पर्चियां बरामद की गई हैं।
दिल्ली की महिला से ठगे थे सात लाख
दिल्ली पुलिस ने बताया कि साकेत विहार न्यू दिल्ली के रहनेवाली गीतिका महेंद्रू ने साइबर थाने में शिकायत की थी। बताया था कि उनके मोबाइल पर एचडीएफसी बैंक की तरफ से एक फर्जी मैसेज साइबर अपराधियों ने भेजा था। इसमें लिखा था कि आपका नेटबैंकिंग ब्लॉक हो गया है। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना पैन नंबर तत्काल भरें। लिंक क्लिक करने पर पैन नंबर के अलावा कई अन्य जानकारियां भरने को कहा गया। जैसे ही सभी जानकारियां भरीं तुरंत उनके मोबाइल पर मैसेज आने लगे। महिला ने बताया कि उसी बैंक के दो खातों से उनके छह लाख 91 हजार रुपए की निकासी हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जब मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि जिस नंबर से मैसेज भेजा गया था, वह अहिल्यापुर गिरिडीह के वीरेंद्र कुमार मंडल का है। वीरेंद्र साइबर अपराध के आरोप में पकड़े गए नीरज का बड़ा भाई है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर सरायढेला पुलिस की मदद से सिटी बाजार के सामने वाली गली में दबिश दी गई, जहां से नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया। उस वक्त भी नीरज लैपटॉप पर बैठकर फर्जी मैसेज भेज कर लोगों से ठगी कर रहा था। बाद में पुलिस ने उसके बड़े भाई वीरेंद्र से भी पूछताछ की। वीरेंद्र ने बताया कि धनबाद में स्टूडियो खोलने की बात कह कर नीरज ने उसकी मदद ली थी। जांच के बाद पुलिस को उसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ने नीरज को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया और ट्रांजिक्ट रिमांड पर दिल्ली ले गई।
Mar 19 2023, 13:29