Amethi

Mar 18 2023, 19:07

*20-26 मार्च तक जिला स्तरीय खादी प्रदर्शनी एवं 24-26 मार्च तक अमेठी महोत्सव का होगा संयुक्त आयोजन*


अमेठी- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग के तत्वाधान में 20 से 26 मार्च तक जिला स्तरीय खादी प्रदर्शनी एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद अमेठी (पर्यटन विभाग उ0प्र0) द्वारा 24 से 26 मार्च तक अमेठी महोत्सव का आयोजन जनपद के रणन्जय इण्टर कालेज मैदान, गौरीगंज में किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभाग द्वारा वित्त पोषित इकाईयों को अपने उत्पाद सहित उपरोक्त प्रदर्शनी में स्टाॅल लगाये जाने हेतु प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सैंठा रोड गौरीगंज, अमेठी (7408410787) एवं औद्योगिक सहायक निरीक्षक जिला ग्रामोद्योग, अमेठी (9580902949) के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Amethi

Mar 18 2023, 18:48

*होने वाले पति कर रहा था मानसिक रूप से परेशान, तंग आकर युवती ने दे दी जान*


अमेठी- फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पूरे हिन्दू का पुरवा मजरे सरवन गांव निवासी एक युवती ने अपने दुपट्टे से फंदा लटककर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों के घर में कोहराम मच गया।मिली जानकारी के अनुसार राम सागर के दो पुत्र व पांच बेटियां थीं जिसमें सबसे बड़ी बेटी अराधना थी। जिसकी उम्र 20 वर्ष के लगभग थी और उसके पिता ने विवाह तय कर दिया था। जिसकी 1 मई को बारात आनी थी लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था।

परिवार के सदस्यों ने बताया की जिस लड़के से शादी तय थी, उसका लगभग 2:30 बजे के करीब फोन आया था और बात चीत हो रही थी।तभी किसी बात को लेकर फोन पर ही दोनों का झगड़ा व विवाद हुआ। तभी आराधना ने मोबाइल को जमीन पर पटक दिया और ऊपर कमरे में चलीं गई और अपने दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर बल्ली के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। लेकिन किसी को इस बात की शंका नहीं थी की इस तरह की कोई अप्रिय घटना हो जाएगी।

घटना के वक्त मां गांव में ही परचून की दुकान पर गई थी। पिता शादी का कार्ड छपवाने रायबरेली गए हुए थे। सभी बहने सब घर के बाहर थी घटना की जानकारी तब हुई जब दुकान से मां वापस आई और नाम लेकर आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं आया तो पूरे घर में देखा तो आराधना नहीं दिखाई पड़ी। फिर छत के ऊपर बने कमरे में गई तो देखा कि आराधना का शव फंदे से झूल रहा है तभी एका एक जोर से रोना पीटना चिल्लाना शुरू दिया। रोने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर घर व गांव के लोग दौड़ के ऊपर पहुंचे तो लटकते शव को देख सभी होश उड़ गए रह गये।

वहीं घर के परिजनों ने लडके पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं सूचना पर मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे फुरसतगंज थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने तहकीकात कर शव को फंदे से नीचे उतरवा कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जिस मोबाइल से बातचीत हुई थी उसको भी जांच पड़ताल के लिए जमा करा लिया।

Amethi

Mar 17 2023, 22:04

*नुक्कड़ नाटक कर लोगों किया गया मतदान करने के लिए जागरूक*

अमेठी। रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्री रामबली सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिण्डोरिया में आयोजित सात दिवसीय दिन-रात विशेष शिविर के चतुर्थ दिन शिविरार्थियों ने चयनित गांवो में मतदाता जागरुकता रैली निकाला। स्वयं सेवक सेविकाओ ने घर- घर जाकर वोट देने के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया तथा दीवालों पर मतदान संबंधी स्लोगन लिखा। 

स्वयं सेवकों सेविकाओं द्वारा प्राथमिक विद्यालय पिंडोरिया में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया। मध्यान भोजन के उपरान्त मतदाता जागरूकता पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बी.एड. विभाग की अध्यक्षा प्रो लाजो पांडेय ने कहा कि मतदान एक ऐसा अधिकार है जो हमे अपनी सरकार चुनने का अवसर देता है, अतः इसका प्रयोग करते समय हमें बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। 

गोष्ठी में प्रो राधे श्याम प्रसाद, डॉ दिनेश बहादुर सिंह, डॉ भगवती थीटे, केशरी कुमार शुक्ला,अनादि मिश्र ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रमाधिकारी सहित मुस्कान, ज्योति, काजल, पवन सिद्धान्त, प्रिया, अंजली,आस्था, सौम्या, सिमरन, रईस आदि ने ‌विशेष योगदान दिया ।

Amethi

Mar 17 2023, 22:02

जिले में आलू भंडारण के लिए पर्याप्त सुविधा


अमेठी । जिले में किसानों के लिए आलू भंडारण की कोई समस्या नहीं हैं, जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि मेसर्स मनसा इण्डस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, दुर्गापुर रोड रामगंज अमेटी, मेसर्स कामद कोल्ड स्टोरेज एण्ड आइस फैक्ट्री बघवरिया, अमेठी, मेसर्स गुरूनानक कोल्ड स्टोरेज बहादुरपुर जायस, अमेठी कुल 03 कोल्ड स्टोरेज जनपद में संचालित हैं, जिनकी कुल भण्डारण क्षमता 171155.70 कुन्तल है, जो आलू भण्डारण हेतु पर्याप्त है। 

उपलब्ध क्षमता के अनुसार आज दिनांक 17.03. 2023 तक कुल 73450.00 कुन्तल आलू का भण्डारण हुआ है। इस प्रकार मनसा कोल्ड स्टोरेज में 32542.80 कुन्तल, कामद कोल्ड स्टोरेज में 57114.20 कुन्तल तथा गुरूनानक कोल्ड स्टोरेज में 8048.70 कुन्तल कुल 97705.70 कुन्तल आलू भण्डारण हेतु क्षमता रिक्त है।

 अतः उपरोक्त रिक्त क्षमता के अनुसार जनपद के समस्त आलू उत्पादक कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि वे अपनी आलू जनपद के कोल्ड स्टोरेज में सुगमता से भण्डारित करें यदि किसी कृषक बन्धु को आलू भण्डारण करने में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो कृषक बन्धु जिला उद्यान अधिकारी, अमेठी को तत्काल सूचित करें।

 इसके साथ ही जनपद के समस्त कोल्ड स्टोरेज स्वामी को भी सूचित किया जाता है कि आलू उत्पादक कृषकों द्वारा कोल्ड स्टोरेज पर भण्डारण हेतु लाये गये आलू को सुगमता के साथ भण्डारण कराना सुनिश्चित करेगे। कोल्ड स्टोरेज स्वामी द्वारा किसी भी कृषक को आलू भण्डारण करने से तब तक मना नहीं किया जायेगा जब तक कोल्ड स्टोरेज क्षमता के अनुसार भण्डारित न हो जाय। 

किसी भी दशा में कृषकों के भण्डारित आलू की क्षति नहीं होनी चाहिए इसके लिए कोल्ड स्टोरेज स्वामी प्रतिदिन अपने कोल्ड स्टोरेज का विधिवत निगरानी करते रहेंगे।

Amethi

Mar 17 2023, 22:00

बाइक और ई रिक्शा में जोरदार टक्कर युवक घायल

गौरीगंज/अमेठी। ई रिक्शा और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

 घटना थानाक्षेत्र के अन्तर्गत दुलापुर खुर्द गांव के पास की है जहां चतुरीपुर मजरे रौजा निवासी अयोध्या पाल 30 वर्ष पुत्र सिद्धनाथ पाल अपनी ससुराल दुलापुर खुर्द जा रहें थे कि गांव के ही नजदीक पहुंचते अज्ञात ई रिक्शा से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घायल युवक को एम्बुलेंस की सहायता से ससुरालीजन जिला अस्पताल ले गए जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आस पास के लोगों की माने तो बाइक का अगला चक्का पंचर होने से घटना घटित हुई।

Amethi

Mar 17 2023, 21:55

बीडीओ ने सम्भाली छुट्टा मवेशियों को गौशाला में संरक्षित करने के अभियान की कमान

भेटुआ /अमेठी|आवारा मवेशियों से तंग आ चुके किसानों को समस्या से निजात दिलाने के लिए अमेठी प्रशासन ने एक बार फिर आवारा मवेशियों को गौशालाओं में संरक्षित करने का वृहद अभियान छेड़ दिया है। 

सीडीओ सान्या छावड़ा के निर्देश पर भेटुआ विकास खंड में भी शुक्रवार सुबह सात बजे से ही ग्राम पंचायत सचिव सफाई कर्मचारियों की टोली के साथ ग्राम पंचायतों में मौजूद आवारा मवेशियों को एकत्रित कर गौशालाओं में संरक्षित करने की जद्दोजहद करते दिखाई दिए। 

अभियान पूर्ण रूपेण सफल हो सके और आवारा मवेशियों की समस्या से क्षेत्र के किसानों को निजात मिल सके इसके लिए भेटुआ बीडीओ हरिश्चन्द्र सिंह ने अभियान की कमान स्वयं अपने हाथों में ले रखी है वह स्वयं छुट्टा मवेशियों को पकड़ने वाली टीमों का हिस्सा बन रहे हैं। 

शुक्रवार को आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए गठित टीमों द्वारा भेटुआ में कुल 20 आवारा मवेशियों को संरक्षित किया गया जिनमें से आठ मवेशी करेड़गांव गौशाला में संरक्षित कराये गये जबकि गैरिकपुर में दस तथा सुमेरपुर गौशाला में दो मवेशियों को संरक्षित किया गया। 

इस दौरान भेटुआ बीडीओ हरिश्चन्द्र के साथ एडीओ पंचायत फिरदौस आलम,एडीओ आईएसबी दिग्विजय सिंह सहित संबंधित पंचायतों के सचिव ,सफाई कर्मी भी अभियान की सफलता हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्य करते दिखाई दिए|

Amethi

Mar 17 2023, 09:10

एसडीएम अमेठी कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला


अमेठी। अमेठी एसडीएम कोर्ट में भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम सीमा पर है। बिना लिखित आदेश के भी पेशकार हरिओम ने 2:30 बजे के बाद भी मुकदमे की तारीख बदल देते हैं।

चंद पैसों की खातिर नियम कानून को ताक पर रख दिया जाता है।

मामला अमेठी तहसील से संबंधित है। जिसमें तहसील अमेठी के एसडीएम कार्यालय के पटल सूचिका पर मुकदमों की तारीख चस्पा की गई।

जिसे 57 नंबर पर धारा 24 के अंतर्गत सावित्री बनाम राम सिद्धि मुकदमा चल रहा है। जिसमें पहले लिस्ट मुकदमे की 27 अप्रैल 2023 दर्शाई जाती है ।लेकिन 2:30 बजे के बाद पेशकार हरि ओम द्वारा पटल पर सूची चस्पा बदल दी जाती है जिसमें तारीख 23 मार्च 2023 दर्शा दी जाती है ।इस बारे में जब पेशकार हरिओम से पूछा गया किसके आदेश पर आपने मुकदमे की तारीख बदल दी ।इस पर हरिओम ने बताया कि एसडीएम प्रीति तिवारी के आदेश पर तारीख बदल दी गई।

जब उनसे आदेश की कॉपी मांगी गई तो उन्होंने बताया एसडीएम मैडम के मौखिक आदेश पर तारीख बदली गई है। इस बारे में जब एसडीएम अमेठी प्रीति तिवारी के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा ।इस तरह का मामला कोई पहला नया नहीं है। इस तरह के रोज नए-नए कारनामे पेशकार हरि ओम द्वारा किए जाते हैं ।

इस घटना के पीछे पीछे हरिओम की सेटिंग प्लान है जिसमें पक्षकार को परेशान करने के अलावा कुछ नहीं है। आए दिन एसडीम कोर्ट पर तारीखों के बदलने की प्रक्रिया जारी है ।जिस पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है। इस पूरे प्रकरण में विद्वान अधिवक्तओ का कहना है कि यह मुकदमा एसडीएम न्यायिक के क्षेत्र में आता है। इसमें प्रशासनिक एसडीएम अमेठी को हस्तक्षेप कर तारीख बदलने का अधिकार नहीं है।

Amethi

Mar 16 2023, 21:29

डीएम ने सभी गो आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पशु आहार की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दिये निर्देश

अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, शेड, बीमार पशुओं की उचित देखभाल इत्यादि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी गौशालाओं पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। 

 जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौ-आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। वही समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला अमेठी में गोवंशों के सापेक्ष पशु आहार की उपलब्धता ना होने तथा गोवंशों पर ध्यान ना देने पर अधिशासी अधिकारी अमेठी विनय शंकर अवस्थी, पशु चिकित्सा अधिकारी मुंशीगंज बृजेश पांडे एवं नोडल अधिकारी/खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि 100 गोवंशों पर प्रतिदिन के हिसाब से 01 बोरा पशु आहार क्रय किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जनपद की समस्त गौशालाओं पर आगामी 3 माह का भूसा का स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं पर ताजा स्वच्छ पानी उपलब्ध रहे, जहां पर पशुओं के बैठने हेतु पर्याप्त मात्रा में टीन शेड की व्यवस्था नहीं है वहां पर पर्याप्त टीन शेड का निर्माण कराया जाए। 

उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री एवं शासन स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है अतः इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी गौशाला पर कोई समस्या है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित कर प्रत्येक दशा में समस्या का निवारण कराना सुनिश्चित करें। 

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त नोडल अधिकारी/खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Amethi

Mar 16 2023, 21:26

22 से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि/श्रीरामनवमी के अवसर पर मां दुर्गा देवी मंदिरों पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

अमेठी । शासन के निर्देश के क्रम में 22 से 30 मार्च 2023 तक चैत्र नवरात्रि/श्रीराम नवमी के अवसर पर जनपद के मां दुर्गा देवी मंदिरों/शक्तिपीठों पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है वैदिक तथा पुराणों में चैत्र नवरात्र को विशेष महत्व दिया गया है इससे आत्मशुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है।

चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और हमारे चारों ओर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है चैत्र नवरात्रि की शुभ तिथियों में सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की इन कार्यक्रमों में विशेष रुप से सहभागिता सुनिश्चित करते हुए जनपद के देवी मंदिरों एवं शक्तिपीठों में उक्त संपूर्ण अवधि में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही आगामी तिथि 29 से 30 मार्च 2023 अष्टमी एवं श्री राम नवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों में मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जन सामान्य को इससे जोड़ते हुए अखंड रामायण पाठ का आयोजन कराया जाए, इस आयोजन हेतु जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खंड स्तरीय समितियों का गठन भी किया जाए।

उन्होंने बताया कि जनपद में तहसील तिलोई अंतर्गत अहोरवा भवानी व अष्टभुजा मंदिर, तहसील अमेठी अंतर्गत मां कालिकन धाम व देवी पाटन मंदिर, तहसील गौरीगंज अंतर्गत दुर्गन भवानी तथा मवाई धाम एवं तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत कामाख्या मंदिर एवं हिंगलाज मंदिर में कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना है।

 इसके लिए उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को उक्त चिन्हित मंदिरों पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, ध्वनि, प्रकाश एवं दरी बिछावन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम स्थलों पर मा. जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम हेतु जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मोहम्मद मकबूल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व विभिन्न मंदिरों के पुजारी मौजूद रहे।

Amethi

Mar 16 2023, 20:23

*महोत्सव की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश*

अमेठी । जामों रोड स्थित रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के मैदान में 24 से 26 मार्च 2023 तक अमेठी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने विकास भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 बैठक में उन्होंने बताया कि अमेठी महोत्सव-2023 लोकल फॉर वोकल थीम पर आयोजित किया जाएगा, महोत्सव में स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल इसके लिए महोत्सव में स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए जाएंगे। उन्होंने महोत्सव को सकुशल संपन्न कराने के लिए टेंट, मंच, पार्किंग की व्यवस्था, बैठने हेतु पर्याप्त मात्रा में कुर्सियां, मीडिया गैलरी की व्यवस्था, वीआईपी पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

उन्होंने बताया कि महोत्सव में विभिन्न विभागों यथा कृषि, वन, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, पशुपालन, दुग्ध, पर्यटन, सूचना, पंचायती राज, बाल विकास, कौशल विकास, बैंकिंग, स्वास्थ्य, उद्योग सहित अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही महोत्सव में फूड जून, शॉपिंग जोन, सेल्फी प्वाइंट, खादी ग्रामोद्योग की शिल्प प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रतिदिन आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को अपराह्न 2:00 बजे महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। अपराहन 3:00 बजे से 4:00 बजे तक आशा सम्मेलन, आंगनवाड़ी कार्यकत्री का नवाचार सम्मेलन एवं प्रशिक्षण, अपराहन 4:00 से 5:00 तक शासकीय विभागों द्वारा लगाई गई ।

प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण, शाम 5:00 से 5:45 तक बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम, शाम 6:00 से 7:30 बजे तक आस्था गोस्वामी एंड टीम द्वारा भजन संध्या, शाम 7:30 बजे से 9:00 बजे तक रागिनी श्रीवास्तव एंड टीम द्वारा रामायण नृत्य नाटक का कार्यक्रम, दिनांक 25 मार्च को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस एवं कौशल विभाग, सूचना एवं पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण, अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला/प्रशिक्षण, अपराहन 4:00 बजे से अपराहन 5:30 बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, अपराहन 5:30 बजे से अपराहन 6:30 बजे तक अशोक महाराज एंड टीम द्वारा कत्थक एवं नटवरी नृत्य की प्रस्तुति, रात्रि 7:00 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक लोक गायिका चंदन तिवारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति तथा दिनांक 26 मार्च को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक डेयरी, पशुपालन, पंचायती राज, खाद एवं रसद विभाग की प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण, पूर्वाहन 1:00 बजे से अपराहन 2:30 बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, अपराहन 2:30 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक पुरस्कार वितरण, शाम 5:30 से रात्रि 6:30 तक श्यामलाल प्रजापति एंड टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम 6:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक निजामी ब्रदर्स एंड टीम द्वारा कव्वाली/सूफी नाइट कार्यक्रम, रात्रि 8:30 बजे सीडीओ, जिलाधिकारी एवं मुख्य अतिथि के उद्बोधन के साथ महोत्सव का समापन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

 बैठक में सीडीओ ने समस्त संबंधित अधिकारियों को महोत्सव की निर्धारित रूपरेखा के अनुसार अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि महोत्सव में समस्त मा. जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों उद्यमियों, व्यापार मंडल के सदस्यों, वरिष्ठ नागरिकों, अधिवक्तागणों, पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित किए किया जाए। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 24 से 26 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले अमेठी महोत्सव में आकर शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठाएं। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, डीसी मनरेगा सुनील तिवारी, उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मोहम्मद मकबूल, बीएसए संगीता सिंह, डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।