रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में फ्रेशर्स डे का आयोजन
रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में सत्र 2022-24 में नामांकित प्रशिक्षुओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार एवं शैक्षणिक प्रभारी डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ राधा गोविन्द शिक्षण संस्थान के संस्थापक स्व• गोविन्द साह एवं राधा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । मौके पर डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने सर्वप्रथम प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं को स्वागत करते हुए नियमित कक्षा आने एवं पाठ्यक्रम के क्रियाकलापों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही ।
द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं द्वारा इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं अपने अनुभव को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के बीच साझा किया । विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने सर्वप्रथम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को विभागीय संस्कार और अनुशासन को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए नियम और अनुशासन की जानकारी दी एवं भविष्य में अनुशासित रहने की अपील की ।
मिस फ्रेशर कविता कुमारी एवं मिस्टर फ्रेशर अभिनव कुमार को चुना गया । मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन निकिता कुमारी के द्वारा किया गया ।
Mar 18 2023, 17:29