*कुत्ता काटने से बालिका की मौत, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार*


मिर्जापुर- जिले के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 वर्षीय बालिका कि कुत्ता काटने से शनिवार को मौत हो गई परिजनों ने बालिका का अंतिम दाह संस्कार कर दिया। हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव निवासी गौरीशंकर की 5 वर्षीय बेटी शिवानी 20 दिन पूर्व घर के आंगन में खेल रही थी उसी समय एक पागल कुत्ता आया और बालिका के पैर में काट लिया बालिका ने परिजनों को बताया लेकिन परिजन उस पर ध्यान नहीं दिए।

शुक्रवार को बालिका के मुख से झाग आने लगा तथा पागलपन अवस्था में देख परिजनों ने उपचार हेतु स्थानीय स्तर से लेकर जिला अस्पताल तक ले गए, लेकिन चिकित्सक ने अन्यत्र रेफर कर दिया परिजन अन्यत्र न ले जा कर घर पर ले आए रात्रि में बालिका की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही माता सविता का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक एक भाई तथा तीन बहन में दूसरे नंबर पर थी जबकि पागल कुत्ता गांव के लगभग आधा दर्जन लोगों को काटा था और सभी लोग दवा उपचार करा लिए थे। लेकिन परिजनों के लापरवाही के कारण बालिका की शनिवार को भोर में मौत हो गई।

*मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में दलालों को पकड़ने और छोड़ने का चल रहा है लुकाछिपी खेल*


मिर्जापुर- मंडलीय अस्पताल में इन दिनों दलालों को पकड़ने और छोड़ने का जबरदस्त खेल चल रहा है. बताते चलें कि जिला मंडलीय अस्पताल की बे-पटरी हो चुकी स्वास्थ्य सेवाओं को पुनः पटरी पर दौड़ाए जाने की जहां तेजी से कवायत चल रही है, वही दलालों के भरमार ने यहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को अस्त-व्यस्त कर रख दिया है. दवा से लेकर जांच की इत्यादि के लिए दलालों का जबरदस्त प्रभाव यहां देखने को मिलता है. ऐसे में दूरदराज से आने वाले ग्रामीण अंचल के आम मरीज और तीमारदार जहां इनके हाथों ठगे जा रहे हैं, वही आर्थिक दोहन का भी शिकार होना पड़ जा रहा है.

बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद भी जिला मंडलीय अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है, हालांकि लगातार मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर बी कमल से लगाए मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह द्वारा निरंतर समय-समय पर अस्पताल की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण करने के साथ ही साथ दवाओं के हेराफेरी में लगे दलालों के रोकथाम की दिशा में भी निरंतर कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके दलालों का प्रभाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों कुछ दलालों को एवं एमआर इत्यादि को पकड़ा गया था जिन्हें बाद में माफीनामा के शर्त पर छोड़ दिया गया था. जबकि एक शातिर किस्म का चोर जो पूर्व में जिला अस्पताल से उपकरणों की चोरी के आरोप में जेल जा चुका था, दोबारा जिला अस्पताल में दलाली करते हुए पकड़े जाने पर उसे अस्पताल पुलिस चौकी से शहर कोतवाली ले जाया गया था जहां वह पुलिस को चकमा देकर शहर कोतवाली से भाग जाने में सफल रहा है.

इसी प्रकार अन्य दिनों में भी कई दलालों को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा पकड़ा तो जरूर गया था लेकिन कोई ठोस कार्रवाई ना कर कुछ देर बिठाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है. जिसका असर यह है कि दलालों का वर्चस्व कम होने का नाम नहीं ले रहा है. न ही दलालों के अंदर उच्चाधिकारियों का भय देखने को मिल रहा है. वह बेखौफ होकर विभिन्न वार्डों में यहां तक चिकित्सक के कक्ष में बैठकर मरीजों को "डील" करते हुए देखे जा सकते हैं. हद की बात तो यह है कि इसमें से कई ऐसे दलाल हीरोइन और गांजे के नशे में धूत्त भी नजर आते हैं. सूत्रों की माने तो कुछ चिकित्सकों का भी इन दलालों को संरक्षण प्राप्त होने के कारण उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई संभव नहीं हो पा रही है. जो ऐन केन प्रकारेण इन के बचाव में आ खड़े होते हैं.

*मिर्जापुर में गंगा के किनारे मिला अज्ञात शव, शिनाख्त नहीं*



मीरजापुर। जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के धर्मदेवा गांव के पास शुक्रवार को गंगा किनारे एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई  जिस पर आसपास के ग्रामीणों ने जिसकी सूचना पड़री पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर मोर्चरी में रखवा दिया है।


वही थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि धर्म देवा गांव के पास नदी किनारे घाट पर एक प्रवाह की हुई बॉडी उम्र लगभग 48 वर्ष बह कर आई थी जिसे मौके पर जाकर पंचायत नामा के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई किया गया।

जन सुनवाई हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डो में आयोजित किया गया ग्राम चैपाल




मीरजापुर । आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आज के जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ ।

विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत गहिरा व मनोहरपुर, विकास खण्ड मझवां में तिवारीपुर व गोतवां एवं विकास खण्ड सीटी में सेमरा बेलोहां व कुरकुटिया पाण्डेय, विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत खुलुआं एवं चेकसारी, विकास खण्ड छानबे में निफरा व रैपुरी विधान सभा क्षेत्र छानबे के विकास खण्ड लालगंज में घसड़ा व दुबारखुर्द, विकास खण्ड हलिया में सोनगढ़ा व अहुगीकलां विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकलां में पटेवर व घोरी, विकास खण्ड राजगढ़ में ग्राम पंचायत रामपुर बरहो व खटखरिया, विकास खण्ड नरायनपुर में बाराडीह विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड नरायनपुर में फरहदा, विकास खण्ड सीखड़ में ग्राम पंचायत बटौहां व विदापुर तथा विकास खण्ड जमालपुर के ग्राम पंचायत पिड़खिर व कैमारसूलपुर में ग्राम चैपाल आयोजित हुई।

जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चैपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चैपाल में  प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

प्रत्येक ग्राम चैपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया। ग्राम चैपाल में कुल 127 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 100 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 27 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।



विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चैपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं  जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय, आवास, पंचायत भवन, इण्टर लाकिंग एवं सी0सी0 रोड आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में  जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।
शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल निलम्बित




मीरजापुर । शिकायतकर्ता लक्ष्मी नारायण दूबे के द्वारा मड़िहान तहसील अन्तर्गत लेखपाल कुवर प्रसाद क्षेत्र पटेहरा कला मड़िहान के शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा श्किायत का संज्ञान लेते हुये जांच कराने के उपरान्त प्रकरण सही पाये जाने पर उपरोक्त लेखपाल को तत्काल निलम्बित करने का निर्देश दिया, जिस पर  जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मड़िहान के द्वारा तत्काल प्रभाव से लेखपाल कुवर प्रसाद को निलम्बित कर दिया गया।

शिकायतकर्ता के द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उक्त लेखपाल के द्वारा प्रार्थी को  आये दिन फर्जी मुकदमे में फसा देने की धमकी एवं संक्रमणीय भूमि को राजस्व अभिलेखो से तहस नहस कराने की धमकी एवं अवैध धन की वसूली किया जा रहा है, प्रार्थी लेखपाल के कृत्यों से काफी भयभीतत है।

जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह के द्वारा जांच किया गया तथा जांच रिपोर्ट में बताया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत वीडियो क्लिप का अवलोकन किया गया जिससे स्पष्ट दिखायी दे रहा है कि शिकायतकर्ता लक्ष्मी नारायण दूबे के द्वारा रूपये गड्डी लेखपाल कुवर प्रसाद को दिया गया।


जिसको क्षेत्रीय लेखपाल अपने हाथ में लेकर मस्तक चढ़ाया फिस उसके उपरान्त नोटो गिनकर अपने पास रख लिया। प्रथम दृष्टया लेखपाल दोषी पाये जाते है। इस कृत्य के तहसील की छवि भी धूमिल होती है, उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुये तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को अनियंतित्र बाइक सवार ने मारी टक्कर, घायल


लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित पटेल नगर के सामने सड़क के किनारे खड़े व्यक्ति को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे सड़क किनारे खड़ा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार कराने के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया ।

लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित पटेल नगर के सामने लहंगपुर चौकी क्षेत्र के बामी गांव के ब्रह्मचारी मोहल्ला निवासी महेंद्र तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र आशीष तिवारी किसी के इंतजार में बुधवार की देर रात सड़क के किनारे खड़ा था कि तेज रफ्तार आ रही बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे आशीष तिवारी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया ।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल युवक को उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि आशीष तिवारी का एक पैर टूट गया है ।

अपर जिला मजिस्ट्रेट सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/वरिष्ठ प्रभारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को बनाया गया मेला मजिस्ट्रेट

मीरजापुर । 21/22 मार्च 2023 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर 30 मार्च 2023 तक सम्पन्न होने वाले चैत्र नवरात्र मेला 2023 को सकुशल सम्पन्न व निर्विघ्न कराने एवं कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिये जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने शिव प्रताप शुक्ल अपर जिला मजिस्ट्रेट को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/वरिष्ठ प्रभारी नामित किया हैं।

इसी प्रकार नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है। उन्होने अपने आदेश में कहा कि उपरोक्त दोनों अधिकारी सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।

सैकड़ों वर्ष प्राचीन मूर्ति खंडित होने से फैला आक्रोश


मिर्जापुर ।निर्माणाधीन विंध्य कारीडोर में कार्य के दौरान मजदूरों से सैकड़ों वर्ष प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति खंडित हो गई। जिसे गुपचुप ढंग से टीन शेड के नीचे रख दिया गया। मूर्ति खंडित होने की जानकारी लगते ही लोग भड़क गये।

धाम में पहुंचे एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने इसकी जानकारी मिलने पर घोर लापरवाही बताया। उन्होंने रामदूत हनुमान जी की नई मूर्ति लगवाने का आश्वसान दिया। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही।

मूर्ति विस्थापन के लिए शास्त्रीय परम्परा को दर किनार कर धाम के पक्काघाट मार्ग पर विराजमान हनुमान जी की मूर्ति को मंदिर से हटाया गया।

शिला में बनी मूर्ति को हटाने के लिए काम कर रहे लोगों ने मूर्ति को शिला सहित हटाने के बजाय मूर्ति को निकाल कर हटाने में लग गए। भारी भरकम शिला के बजाय केवल मूर्ति हटाने के लिए छेनी हथौड़ी का प्रयोग किया गया। लिहाजा मूर्ति खंडित हो गई। जिसे गुपचुप ढंग से ले जाकर घाट के पास ही टीन शेड के नीचे रखकर बकायदे कपड़ा माला पहनाकर रख दिया गया।

मार्ग के चौड़ीकरण में आ रहे मंदिर को हटाने के लिए पहले मूर्ति हटाई गई। मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिलते ही तीर्थ पुरोहितों ने विरोध किया।

लोगों ने इसके लिए मंदिर विस्थापन की जिम्मेदारी लेने वाले महकमे की घोर लापरवाही बताया। मेला क्षेत्र में व्यवस्था की हकीकत देखने पहुंचे एडीएम शिवप्रताप शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह व एसपी सिटी श्रीकान्त प्रजापति के सामने अपना विरोध रखा।

वार्ता के दौरान एडीएम ने मूर्ति खंडित होने की बात पर खेद जताया। नई मूर्ति लगाने की बात कही गई है। स्थानीय नागरिकों ने देवी देवताओं के विग्रह वैदिक परम्परा के अनुरूप ही स्थानांतरित किए जाने और पुनरावृत्ति न होने की मांग की।

यूपी में माफियातंत्र अपनी अंत की ओर अग्रसित : दिनेश शर्मा


विन्ध्याचल /मीरजापुर । मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में माफियातंत्र अपनी अंत की ओर अग्रसित है ।

उक्त कथन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानपरिषद सदस्य दिनेशशर्मा ने मां विंध्यवासिनी दर्शन के पूर्व होटलरत्नाकर में प्रेसवार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा की योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बहुआयामी विकास के चलते उत्तम प्रदेश बनने की राह पर है । पहली बार देश का सर्वोच्च बजट तीन लाख नब्बे हजार करोड़ उत्तर प्रदेश को मिला हैं साथ साथ निवेशकों द्वारा भी तैतीस लाख करोड़ से अधिक धन निवेश करने की मंजूरी मिल चुकी है । समूचा प्रदेश आर्थिक रूप से सबल हो रहा है ।

यह वही उत्तर प्रदेश है जहां अमेरिका से आया सड़ा लाल गेहूं राशन कार्डो पर लाठी चार्ज के पश्चात बेचा जाता था उसी प्रदेश या यूं कहिए की पूरे देश में दस किलो गेहूं अस्सी लाख लोगो को मुफ्त में ढाई वर्षों से प्राप्त हो रहा है वह भी कोरोना काल के बावजूद । सत्रह के करीब एक्सप्रेसवे या एक्सप्रेसवे जैसी सड़को का निर्माण हुआ है । प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कालेज खोला जा रहा है जिनमे से लगभग पैंतीस पर काम भी जारी है ।

पिछली सरकारों ने पंद्रह सालों में जहां अड़तालिस माध्यमिक विद्यालय बनवाए थे वही हमारी सरकार ने पिछले पांच साल तथा अब तक के कार्यकाल में ढाई सौ से अधिक माध्यमिक विद्यालय स्थापित कर चुकी है । अठहत्तर डिग्री कालेज और बारह विश्वविद्यालय भी बने है । इससे यह प्रतीत होता है की प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर कितना ज्यादा काम हुआ है ।

गावों में अट्ठारह से बाइस घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में तथा चौबीस घंटे शहरों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है । पिछली सरकारों में वन डिस्ट्रिक वन माफिया होता था वही हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर काम किया है । इसीलिए व्यवसायियों का भरोसा प्रदेश में बढ़ा है । आज एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर दो सौ पचास मेगावाट का नोएडा में लग चुका है ।

एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा जेवर में बन रहा है । भाजपा जब सत्ता में आई तो प्रदेश में दो हवाईअड्डे थे अब बीस हवाईअड्डे लगभग बन कर तैयार है । छह मेट्रो लगभग पूर्णता के नजदीक है । डिफेंस कोरिडोर का भी निर्माण चल रहा है । धर्म क्षेत्रों के सौंद्रीकरण से पर्यटन की अपार वृद्धि होगी ।

जिसका लाभ वहां के लोगो को रोजगार के अनेक माध्यमों से होगा । उन्होंने कहा की मैं योगी को धन्यवाद देता हूं की आगामी नवरात्र , रामनवमी पर समाज में एकरूपता लाने का काम राम के चरित्र के माध्यम से कर रहे है । इस दौरान नगरविधायक रत्नाकर मिश्र , मनोज जायसवाल , श्यामसुंदर केसरी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार की हुई मौत, अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलटा


मिर्जापुर । जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में बुधवार सुबह ग्यारह बजे के करीब मध्य प्रदेश की तरफ से मीरजापुर की तरफ जा रहे ट्रक ने स्कूटी सवार अधेड़ को पीछे से धक्का मार दिया टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी 53 वर्षीय शंभू साकेत स्कूटी से अपने रिश्तेदारी में मीरजापुर के लिए जा रहे थे जैसे ही यूरिया प्लांट के पास पहुंचे कि मध्यप्रदेश की तरफ से पीछे चूनी लादकर आ रहे ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पलट गया वहीं ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों को दी सूचना पाकर मृतक के परिजन रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए भेज दिया।

मृतक के स्वजनों ने बताया कि मृतक के बेटी की आगामी 8 जून को शादी थी जिसका निमंत्रण देने के लिए अपनी रिश्तेदारी मीरजापुर जा रहा था कि सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार अधेड़ की मौत हो गई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।