यूपी में माफियातंत्र अपनी अंत की ओर अग्रसित : दिनेश शर्मा
विन्ध्याचल /मीरजापुर । मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में माफियातंत्र अपनी अंत की ओर अग्रसित है ।
उक्त कथन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानपरिषद सदस्य दिनेशशर्मा ने मां विंध्यवासिनी दर्शन के पूर्व होटलरत्नाकर में प्रेसवार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा की योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बहुआयामी विकास के चलते उत्तम प्रदेश बनने की राह पर है । पहली बार देश का सर्वोच्च बजट तीन लाख नब्बे हजार करोड़ उत्तर प्रदेश को मिला हैं साथ साथ निवेशकों द्वारा भी तैतीस लाख करोड़ से अधिक धन निवेश करने की मंजूरी मिल चुकी है । समूचा प्रदेश आर्थिक रूप से सबल हो रहा है ।
यह वही उत्तर प्रदेश है जहां अमेरिका से आया सड़ा लाल गेहूं राशन कार्डो पर लाठी चार्ज के पश्चात बेचा जाता था उसी प्रदेश या यूं कहिए की पूरे देश में दस किलो गेहूं अस्सी लाख लोगो को मुफ्त में ढाई वर्षों से प्राप्त हो रहा है वह भी कोरोना काल के बावजूद । सत्रह के करीब एक्सप्रेसवे या एक्सप्रेसवे जैसी सड़को का निर्माण हुआ है । प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कालेज खोला जा रहा है जिनमे से लगभग पैंतीस पर काम भी जारी है ।
पिछली सरकारों ने पंद्रह सालों में जहां अड़तालिस माध्यमिक विद्यालय बनवाए थे वही हमारी सरकार ने पिछले पांच साल तथा अब तक के कार्यकाल में ढाई सौ से अधिक माध्यमिक विद्यालय स्थापित कर चुकी है । अठहत्तर डिग्री कालेज और बारह विश्वविद्यालय भी बने है । इससे यह प्रतीत होता है की प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर कितना ज्यादा काम हुआ है ।
गावों में अट्ठारह से बाइस घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में तथा चौबीस घंटे शहरों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है । पिछली सरकारों में वन डिस्ट्रिक वन माफिया होता था वही हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर काम किया है । इसीलिए व्यवसायियों का भरोसा प्रदेश में बढ़ा है । आज एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर दो सौ पचास मेगावाट का नोएडा में लग चुका है ।
एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा जेवर में बन रहा है । भाजपा जब सत्ता में आई तो प्रदेश में दो हवाईअड्डे थे अब बीस हवाईअड्डे लगभग बन कर तैयार है । छह मेट्रो लगभग पूर्णता के नजदीक है । डिफेंस कोरिडोर का भी निर्माण चल रहा है । धर्म क्षेत्रों के सौंद्रीकरण से पर्यटन की अपार वृद्धि होगी ।
जिसका लाभ वहां के लोगो को रोजगार के अनेक माध्यमों से होगा । उन्होंने कहा की मैं योगी को धन्यवाद देता हूं की आगामी नवरात्र , रामनवमी पर समाज में एकरूपता लाने का काम राम के चरित्र के माध्यम से कर रहे है । इस दौरान नगरविधायक रत्नाकर मिश्र , मनोज जायसवाल , श्यामसुंदर केसरी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
Mar 17 2023, 18:45