समाजशास्त्र एवं समाज कार्य विभाग राधा गोविंद विश्वविद्यालय द्वारा मुख्यमंत्री नल जल योजना का सर्वे
रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के समाजशास्त्र एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्र छात्राओं द्वारा रामगढ प्रखंड के गण्ड़के गांव में समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष ड़ॉ रश्मि एवं सहायक प्रोफेसर संगीता कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में सरकार द्वारा संचालित जन नल योजना एवं सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का गांव में सर्वे किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय एवं प्रबंध समिति के सदस्यों ने बच्चों को हौसला बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराते रहने की सलाह दी।
छात्र छात्राओं द्वारा लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
मौके पर डॉ रश्मि ने बताया कि इस मुख्यमंत्री जन नल योजना के तहत सरकार का लक्ष्य सभी घरों में पाइप जलापूर्ति सुनिश्चित करना है। यह नल से जल इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि राज्य की आधी आबादी के पास पाइप से जलापूर्ति की सुविधा अभी भी उपलब्ध नहीं है। आज के समय में भी राज्य के कई स्थानों पर लोगों को पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं संगीता कुमारी ने कहा कि लोगों को कुशल प्रशासन देने और जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लोगों तक पहुँचाना ही सरकार का लक्ष्य है,ताकि गरीब लोग उनका लाभ उठा सकें।
मौके पर विकास कुमार,दीपक कुमार,सूरज कुमार,ज्योतिका राय,संतोष कुमार,कौशल कुमार,आनंद टोप्पो,कोमल वर्मा,रीना कुमारी,रोशनी कुमारी,रानी कुमारी,संगीता कुमारी,ललिता कुमारी,अनुबला कुमारी,ललिता देवी,मनीषा कुमारी,पुष्पा सिंह,संजू कुमारी,तमन्ना खातून,अंजलीं कुमारी,पार्वती कुमारी आदि दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Mar 17 2023, 18:45