सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को अनियंतित्र बाइक सवार ने मारी टक्कर, घायल
लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित पटेल नगर के सामने सड़क के किनारे खड़े व्यक्ति को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। जिससे सड़क किनारे खड़ा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार कराने के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया ।
लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित पटेल नगर के सामने लहंगपुर चौकी क्षेत्र के बामी गांव के ब्रह्मचारी मोहल्ला निवासी महेंद्र तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र आशीष तिवारी किसी के इंतजार में बुधवार की देर रात सड़क के किनारे खड़ा था कि तेज रफ्तार आ रही बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे आशीष तिवारी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल युवक को उपचार कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजवाया। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि आशीष तिवारी का एक पैर टूट गया है ।
Mar 17 2023, 18:40