अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के शत-प्रतिशत लोगों को विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों से करें लाभान्वित : जिलाधिकारी।


एक भी व्यक्ति/घर छूटना नहीं चाहिए, इस हेतु करें नियमित मॉनिटरिंग।

लाभुकों के हुनर को निखारते हुए उनके उत्पादों के लिए मार्केट लिंकेज की करें व्यवस्था ताकि इनकम बढ़ सके।

बेहतर कार्य करने वाले विकास मित्रों को जिलास्तर पर किया जायेगा सम्मानित।

जिले के सभी विकास मित्रों एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों का क्षमतावर्धन करने हेतु एक दिवसीय उन्नयन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक किया गया आयोजन।

बेतिया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के कल्याण हेतु विभिन्न विभागों द्वारा चलाये जा रहे सभी विकासात्मक योजनाओं एवं इसमें विकास रजिस्टर वर्जन-2.0 की भूमिका से सभी विकास मित्रों एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने हेतु आज स्थानीय डीआरसीसी सभागार में एक दिवसीय उन्नयन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित कर उन्नयन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री अनिल राय सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज का यह उन्नयन कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। अंतिम पायदान के व्यक्ति तक विकास की धारा को पहुंचाना है। इस कार्य में विकास मित्रों की अहम भूमिका है। सभी विकास मित्र अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें और शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें।

उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के कार्य में एक भी व्यक्ति/घर छूटना नहीं चाहिए। शत-प्रतिशत व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय। प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ मिलें, इस हेतु प्रयास करें। आवश्कतानुसार महादलित टोलों में विशेष कैम्प का अधिष्ठापन कर विभिन्न समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण कराया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों की आर्थिक स्थिति को और कैसे बढ़ायें, इस पर फोकस करें। रोजगार के अवसर बढ़ायें। लाभुकों के हुनर के अनुरूप उनको रोजगार दिलाने की व्यवस्था की जाय। स्थानीय उत्पादों की मार्केट लिंकेज की व्यवस्था की जाय। स्कील को निखारने की व्यवस्था करें ताकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों का इनकम बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि सरकार का उदेश्य अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों को मुख्य धारा में लाना है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग एवं बिहार महादलित विकास मिशन की योजनाओं के साथ-साथ अन्य विभागों के योजनाओं/कार्यक्रमों की सूचना अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों तक पहुंचाने में विकास मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि विकास की धारा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी को समन्वित प्रयास करना होगा। इनकी जिंदगी को बेहतर बनाने तथा इनके समग्र विकास के लिए एक-एक व्यक्ति को आगे बढ़ाना होगा, तभी जिले का सही मायने में विकास हो सकेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कहीं गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तुरंत सूचित करें, सूचना गोपनीय रखी जायेगी। सूचना के आधार पर जांचोपरांत संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु विकास मित्रों से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण भी कराया जाय।

उन्नयन कार्यक्रम में विकास मित्र विकास कुमार, वसंत कुमार, अशोक कुमार, राजू राम, राजेश राम, रिंकु कुमारी, ममता कुमारी, अनिता कुमारी, आदित्य कुमार, माधव राम, दशरथ मांझी, नागेश्वर राम, संगीता कुमारी, अनिता देवी, नरसिंह राम, योगेन्द्र राम सहित अन्य विकास मित्रों द्वारा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विषयों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी द्वारा विकास मित्रों से कहा गया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के लोगों द्वारा कई तरह के बांस से बने उत्पाद जैसे-दउरा, सुपली, डाला, झाड़ू आदि का निर्माण किया जाता है। इनके उत्पादों को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जाय, इस पर कार्य करें। प्रोजेक्ट तैयार करें, विस्तृत रिपोर्ट दें तथा इनका आर्थिक विकास करें। ऐसे विकास मित्रों को जिलास्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पश्चिम चम्पारण, श्री अनिल कुमार द्वारा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी विकास मित्रों को दी गयी। उन्होंने विकास मित्रों से कहा कि जरूरतमंद लोगों को विभिन्न कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभान्वित करें। सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित ने कहा कि सभी विकास मित्र अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा लोगों को लाभान्वित करें।

उन्नयन कार्यक्रम में विकास मित्रों का क्षमतावर्धन किया गया। उन्हें अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, बिहार महादलित विकास मिशन की मुख्य योजनाओं सहित तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही विकास रजिस्टर वर्जन-2 के विभिन्न अवयय कौशल प्रशिक्षण, बिजली, जलापूर्ति, शौचालय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, समेकित बाल विकास सेवाएं, वासभूमि, दिव्यांग कार्ड, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन, आरसीएच के संबंधित में अच्छे तरीके से जानकारी देते हुए उनका क्षमतावर्धन किया गया।

मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए करें कारगर उपाय : जिलाधिकारी।


क्लीन स्ट्रीट फूड हब को विकसित करने की समुचित व्यवस्था, फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों के उपयोग के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराने का निर्देश।

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थ का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। इसके लगातार सेवन से उल्टी, दस्त, लीवर, किडनी, कैंसर सहित पेट संबंधी रोग होने की संभावना बनी रहती है। मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोकथाम लगाना अतिआवश्यक है। इसकी रोकथाम के लिए विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप कारगर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिया कि मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार औचक जाँच अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाय। छापेमारी अभियान में पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक सहयोग किया जाय। औचक जाँच के दौरान फूड सैम्पल को कलेक्ट कर जाँच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाय। रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्त्ता को निर्देश दिया गया कि दायर वादों का निष्पादन अविलंब करें। साथ ही दोषियों के विरुद्ध जुर्माना सहित अन्य दंड अधिरोपित किया जाय। फूड सेफ्टी ऑफिसर, सिविल सर्जन फूड बिजनेस, प्रोसेसिंग आदि कर रहे व्यक्तियों/प्रतिष्ठानों की जाँच करेंगे तथा लगातार अनुश्रवण करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि खाद्य संरक्षा कार्यक्रम का सफल संचालन सहित व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अनुज्ञप्ति/पंजीयन की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि क्लीन स्ट्रीट फूड हब को विकसित करने की समुचित व्यवस्था, फोर्टिफाइड खाद्य पदार्थों के उपयोग के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आदि कार्यक्रम संचालित किया जाय।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेंद्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित रहें।

मीना बाजार के जाम मुख्य नाले की मैनुअल सफाई शुरू कराने पहुंचीं नगर निगम की महापौर गरिमा, बोलीं-आपके द्वारा नाले में डाला गया कचरा बढ़ाता है आपके स्वास्थ्य और जीवन पर खतरा


बेतिया : कचरा से जाम पड़े मीना बाजार के मुख्य नाले की मैनुअल सफाई शुरू कराने पहुंचीं नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कचरा प्रबंधन में नगर निगम प्रशासन के ईमानदार सहयोग का अनुरोध बाजार में व्यवसाय करने वाले दुकानदारों से किया। 

उन्होंने बताया कि अपना नगर निगम क्षेत्र पर्यावरण की दृष्टि से खतरनाक स्थिति में है। इसका एक मुख्य कारण घरेलू और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों आदि से रोज निकलने वाले कचरे सही प्रबंधन नहीं होना है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि कचरों के सही निष्पादन में आप सबकी उदासीनता का प्रतिकूल प्रभाव नगर निगम के विकास पर पड़ रहा है। क्योंकि सालाना 50 लाख से भी ज्यादा के विकास राशि का खर्च आप सबके द्वारा नाले में डाले गए कचरे को निकालने पर होता है। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा आपके द्वारा नाले में डाला गया कचरा आपके जीवन और स्वास्थ्य पर खतरा भी बढ़ाता है। 

मौके पर मौजूद सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ ने नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने नाले में कचरा डालने या जहां तहां फेकने वालों पर जुर्माना वसूलने का आदेश जारी किया है। 

वही मीना बाजार के दुकानदारों ने महापौर श्रीमती सिकारिया के साफ सफाई अभियान में पूरा सहयोग देने का आश्वासन देने के साथ नाले में कचरा डालने या जहां तहां फेकने वालों से जुर्माना वसूल वाने में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। 

श्रीमती सिकारिया ने मीना बाजार के दुकानदारों और आम जनता से अपील किया कि मैं नगर निगम के नालों को कचरा मुक्त करने के लिए संकल्पित हूं, जो आप सब के सहयोग से ही संभव हो सकता है।

प्रेक्षक, 03-सारण स्नातक क्षेत्र द्वारा मतदान केन्द्रो का किया गया निरीक्षण, चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी तैयारियां ससमय पूरा कराने का दिया निर्देश

बेतिया : श्री प्रेम सिंह मीणा, प्रेक्षक, 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र द्वारा आज चनपटिया, लौरिया एवं बेतिया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं ससमय पूरी कर ली जाय। निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन में किसी भी तरह की चूक नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा जाय। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही प्रेक्षक महोदय द्वारा 03-सारण स्नातक निर्वाचन के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी। 

बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी ससमय अपने कार्यों को निष्पादित करते हुए सफलतापूर्वक निर्वाचन की प्रक्रिया को सम्पन्न करायेंगे।

बैठक में कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपत्र कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग सहित सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

प्रेक्षक महोदय द्वारा निर्वाचन कार्यों में प्रतिनियुक्त कर्मियों का डाटा बेस तैयार करने तथा मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण की व्यवस्था, मतदान पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, माइक्रो आव्जर्बर एवं अन्य पदाधिकारियों के प्रशिक्षण, पोलिंग पार्टी एवं सभी मजिस्ट्रेट हेतु वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 

ज्ञातव्य हो कि 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2023 के लिए 31 मार्च को मतदान तथा 05 अप्रैल को मतो की गणना होगी। मतदान का समय प्रातः 08.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक निर्धारित है। 

03-सारण स्नातक हेतु कुल मतदाताओं की कुल संख्या-13622 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-10593 तथा महिला मतदाताओं की संख्या-3029 है। सारण स्नातक निर्वाचन हेतु जिले के सभी अंचल कार्यालय को मतदान केन्द्र बनाया गया है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण (आंतरिक संसाधन) की बैठक सम्पन्न,कार्य के प्रति लापरवाही, डीटीओ को शोकॉज

बेतिया : जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में भू-राजस्व एवं राजस्व संग्रहण (आंतरिक संसाधन) तथा अन्य महत्वपूर्ण मामलों यथा-सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन, आपदा प्रबंधन, लोक शिकायत, आरटीपीएस, जाति आधारित गणना, खनन आदि से संबंधित विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।

राजस्व संग्रहण (आंतरिक संसाधन) की समीक्षा के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा राजस्व वसूली सहित अन्य कार्यों में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता का मामला प्रकाश में आया। 

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला परिहवन पदाधिकारी द्वारा लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की प्राप्ति में अभिरूचि नहीं दिखायी गयी, जिसके फलस्वरूप राजस्व प्राप्ति काफी कम है, असंतोषजनक है। साथ ही बार-बार निर्देश के बावजूद ओवरलोडेड वाहन, बस मालिकों द्वारा निर्धारित भाड़ा से अधिक की वसूली आदि समस्याओं का निराकरण भी इनके द्वारा नहीं किया गया है। 

ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन को विभिन्न स्रोतों से ओवरलोडिंग, बस मालिकों द्वारा मनमाना राशि वसूलना, जिला परिवहन कार्यालय की कार्यशैली आदि से संबंधित लगातार शिकातये प्राप्त हो रही थी। उक्त समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने हेतु जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को बारंबार निर्देशित किया जाता रहा है। इसके बावजूद जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन कार्यालय की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ है। 

जिलाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण को शोकॉज किया गया है कि क्यों नहीं अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु विभाग को प्रतिवेदित कर दिया जाय।

जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को सख्त हिदायत दिया गया कि कार्यशैली में सुधार लाते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाएं। साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाय। बस मालिकों द्वारा अधिक और मनमाना भाड़ा वसूलने के विरूद्ध नियमानुकूल सख्त कार्रवाई की जाय।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समाज कल्याण विभाग के सचिव द्वारा निर्माणाधीन वृहद आश्रय गृह का किया गया निरीक्षण, दिए यह निर्देश

बेतिया : सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, प्रेम सिंह मीणा द्वारा आज चनपटिया प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन वृहद आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी, कुंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता, रवि प्रकाश, एएसडीएम, बेतिया, अनिल कुमार, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सचिव, समाज कल्याण विभाग द्वारा अबतक किये गये कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया गया तथा निर्देश दिया गया कि अप्रैल माह तक वृहद आश्रम गृह निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देश तथा प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण कार्य कराया जाय। 

ज्ञातव्य हो कि देखरेख एवं संरक्षण हेतु बालक-बालिकाओं के लिए 05 एकड़ भूमि में वृहद आश्रय गृह का निर्माण कराया जा रहा है। 

इस आश्रय गृह में 200 बालक-बालिकाओं को रखा जा सकेगा।

ऐतिहासिक सागर पोखरा व एमजेके कॉलेज परिसर नाले का गंदा पानी बहने पर लगेगी कारगर रोक : मेयर

बेतिया: ऐतिहासिक सागर पोखरा में नाले का गंदा पानी गिराने पर कार्रवाई के साथ कारगर तरीके से रोक लगेगी। वही एमजेके कॉलेज के पश्चिमी गेट के समीप कच्चा, टूटा और जर्जर नाला होने से कॉलेज परिसर में नाले के गंदा पानी का बहाव रोका जायेगा। 

इन समस्याओं को लेकर प्रशिक्षु आइएएस नगर आयुक्त के साथ स्थल निरीक्षण के बाद उक्त जानकारी नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने दी। 

इससे पहले प्रशिक्षु आइएएस नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित के साथ उन्होंने एमजेके कॉलेज की चाहरदिवारी से होकर सर्किट हाउस चौक होकर कृषि भवन से विपिन हाईस्कूल तक के क्षतिग्रस्त और जर्जर कच्चे नाले का विस्तार निरीक्षण किया।

इस कार्य में महापौर श्रीमती सिकारिया और नगर आयुक्त सुश्री दीक्षित के साथ रहे नगर निगम के अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि निदेशानुसार राज्य सरकार के मद से प्रस्तावित योजना का प्रारंभिक आंकलन कर लिया गया है। 

इंजिनियर मनीष ने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 4300 फीट विस्तार वाले इस आरसीसी नाले के निर्माण पर करीब 96 लाख की लागत आएगी। 

इस निरीक्षण के समय सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ, सफाई निरीक्षक मो तबरेज आदि भी साथ रहे।

रुपवलिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विशिष्ठ अतिथि के रूप मे बीपीआरओ कुमारी अन्नपूर्णा रही मौजूद

गौनाहा :- प्रखंड के रूपवलिया पंचायत अंतर्गत डुमरी समुदायिक भवन में बुधवार को जिला सामुदायिक संवाददाता तनु देवी के अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिला सशक्तिकरण व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर नारी उत्थान के लिए जन जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कुमारी अन्नपूर्णा व मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया छोटन साह द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

महिला संगठन के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बारी बारी से अपने संबोधन में नारी सशक्तिकरण को लेकर उपस्थित सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए महिला हित व नारी उत्थान को लेकर महिला हित व अधिकारों के बारे में बताते हुए जागरूक करने का प्रयास किया गया। 

वही बीपीआरओ द्वारा अपने संबोधन में महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि नारी वह शक्ति है जो हर युग में अपने गोद से एक से बढ़कर एक महा ऋषि और पराक्रमी योद्धा व राजा महाराजाओं को जन कर इस संसार को सुशोभित की है। 

लेकिन कभी-कभी उसी नारी शक्ति को, कभी समाज तो कभी परिवार तो कभी किसी दुराचारी द्वारा किए गए अत्याचार से उसे कलंकित करने का परंपरा इस समाज में सदियों से चला आ रहा है। जिसे अब इस सदी की नारी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। चाहे उसके लिए उसे दुर्गा या काली का रूप ही क्यों ना धारण करना पड़े। 

इस अवसर पर उपस्थित एएनएम अनु कुमारी, वार्ड सदस्य नीलम देवी, रंजू देवी, आशा कार्यकर्ता गीता देवी, बबीता देवी, प्रतिमा कुमारी सहित सैकड़ों महिला उपस्थित रही। 

वही इस कार्यक्रम का स्वागतकर्ता पंचायत समिति सदस्य अवध बिहारी खोजवार द्वारा मंच संचालन किया गया।

*स्वर्गीय कांशीराम की 89वीं जयंती पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि‌*

      

बेतिया : आज 15 मार्च को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में सामाजिक न्याय के मसीहा स्वर्गीय काशीराम की 89वी जयंती श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 15 मार्च 1934 को स्वर्गीय काशीराम का जन्म हुआ था।

वे राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था में बहुजनों के राजनीतिक एकीकरण तथा उत्थान के लिए कार्य किया। 

इसके अन्त में उन्होंने दलित शोषित संघर्ष समिति (डीएसएसएसएस), 1971 में अखिल भारतीय पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों कर्मचारी महासंघ (बामसेफ) और 1984 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना की। 

उन्होंने समाज के उपेक्षित वर्गों, दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के सामाजिक न्याय लिए हमेशा ही संघर्ष किया। 

इस मंच के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

विश्व प्रसिद्ध जर्मन वैज्ञानिक आल्बर्ट आइन्स्टाइन की 144 वी जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नई पीढ़ी की अपील


विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी मे आगे आए विश्व की नई पीढ़ी। 

विश्व प्रसिद्ध जर्मन वैज्ञानिक आल्बर्ट आइन्स्टाइन की 144 वी जन्मदिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नई पीढ़ी की अपील । आज दिनांक 14 मार्च 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में विश्व प्रसिद्ध जर्मन वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन की 144 वी जन्मदिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया ‌इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद, अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी, अल बयान के संपादक डॉ सलाम एवं डॉ महबूब रहमान ने संयुक्त रूप से नई पीढ़ी के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी में आगे आए विश्व की नई पीढ़ी। इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन आज से 144 वर्ष पूर्व विश्व के महान जर्मन वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टाइन का जन्म 14 मार्च 1879 को हुआ था। उनका सारा जीवन विज्ञान एवं मानवता के लिए समर्पित रहा।वे विश्वप्रसिद्ध सैद्धांतिक भौतिकविद् थे जो सापेक्षता के सिद्धांत एवं द्रव्यमान-ऊर्जा समीकरण E = mc² के लिए जाने जाते हैं। उन्हें सैद्धांतिक भौतिकी, खासकर प्रकाश-विद्युत ऊत्सर्जन की खोज के लिए 1921 में नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया था।

आइन्स्टाइन ने विशेष सापेक्षिकता (1905) और सामान्य आपेक्षिकता के सिद्धांत (1916) सहित कई योगदान दिए। उनके अन्य योगदानों में- सापेक्ष ब्रह्मांड, केशिकीय गति, क्रांतिक उपच्छाया, सांख्यिक मैकेनिक्स की समस्याऍ, अणुओं का ब्राउनियन गति, अणुओं की उत्परिवर्त्तन संभाव्यता, एक अणु वाले गैस का क्वांटम सिद्धांत, कम विकिरण घनत्व वाले प्रकाश के ऊष्मीय गुण, विकिरण के सिद्धांत, एकीकृत क्षेत्र सिद्धांत और भौतिकी का ज्यामितीकरण शामिल है। आइन्स्टाइन ने पचास से अधिक शोध-पत्र और विज्ञान से अलग किताबें लिखीं। 1999 में टाइम पत्रिका ने शताब्दी-पुरूष घोषित किया।एक सर्वेक्षण के अनुसार वे सार्वकालिक महानतम वैज्ञानिक माने गए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आइन्स्टाइन ने 300 से अधिक वैज्ञानिक शोध-पत्रों का प्रकाशन किया। 5 दिसंबर 2014 को विश्वविद्यालयों और अभिलेखागारो ने आइंस्टीन के 30,000 से अधिक अद्वितीय दस्तावेज एवं पत्र की प्रदर्शन की घोषणा की हैं।

 आइन्स्टाइन के बौद्धिक उपलब्धियों और अपूर्वता ने "आइन्स्टाइन" शब्द को "बुद्धिमान" का पर्याय बना दिया है। इस मंच के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।