सैकड़ों वर्ष प्राचीन मूर्ति खंडित होने से फैला आक्रोश
मिर्जापुर ।निर्माणाधीन विंध्य कारीडोर में कार्य के दौरान मजदूरों से सैकड़ों वर्ष प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति खंडित हो गई। जिसे गुपचुप ढंग से टीन शेड के नीचे रख दिया गया। मूर्ति खंडित होने की जानकारी लगते ही लोग भड़क गये।
धाम में पहुंचे एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने इसकी जानकारी मिलने पर घोर लापरवाही बताया। उन्होंने रामदूत हनुमान जी की नई मूर्ति लगवाने का आश्वसान दिया। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही।
मूर्ति विस्थापन के लिए शास्त्रीय परम्परा को दर किनार कर धाम के पक्काघाट मार्ग पर विराजमान हनुमान जी की मूर्ति को मंदिर से हटाया गया।
शिला में बनी मूर्ति को हटाने के लिए काम कर रहे लोगों ने मूर्ति को शिला सहित हटाने के बजाय मूर्ति को निकाल कर हटाने में लग गए। भारी भरकम शिला के बजाय केवल मूर्ति हटाने के लिए छेनी हथौड़ी का प्रयोग किया गया। लिहाजा मूर्ति खंडित हो गई। जिसे गुपचुप ढंग से ले जाकर घाट के पास ही टीन शेड के नीचे रखकर बकायदे कपड़ा माला पहनाकर रख दिया गया।
मार्ग के चौड़ीकरण में आ रहे मंदिर को हटाने के लिए पहले मूर्ति हटाई गई। मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिलते ही तीर्थ पुरोहितों ने विरोध किया।
लोगों ने इसके लिए मंदिर विस्थापन की जिम्मेदारी लेने वाले महकमे की घोर लापरवाही बताया। मेला क्षेत्र में व्यवस्था की हकीकत देखने पहुंचे एडीएम शिवप्रताप शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह व एसपी सिटी श्रीकान्त प्रजापति के सामने अपना विरोध रखा।
वार्ता के दौरान एडीएम ने मूर्ति खंडित होने की बात पर खेद जताया। नई मूर्ति लगाने की बात कही गई है। स्थानीय नागरिकों ने देवी देवताओं के विग्रह वैदिक परम्परा के अनुरूप ही स्थानांतरित किए जाने और पुनरावृत्ति न होने की मांग की।
Mar 15 2023, 23:04