यूपी में माफियातंत्र अपनी अंत की ओर अग्रसित : दिनेश शर्मा


विन्ध्याचल /मीरजापुर । मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तरप्रदेश में माफियातंत्र अपनी अंत की ओर अग्रसित है ।

उक्त कथन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानपरिषद सदस्य दिनेशशर्मा ने मां विंध्यवासिनी दर्शन के पूर्व होटलरत्नाकर में प्रेसवार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा की योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बहुआयामी विकास के चलते उत्तम प्रदेश बनने की राह पर है । पहली बार देश का सर्वोच्च बजट तीन लाख नब्बे हजार करोड़ उत्तर प्रदेश को मिला हैं साथ साथ निवेशकों द्वारा भी तैतीस लाख करोड़ से अधिक धन निवेश करने की मंजूरी मिल चुकी है । समूचा प्रदेश आर्थिक रूप से सबल हो रहा है ।

यह वही उत्तर प्रदेश है जहां अमेरिका से आया सड़ा लाल गेहूं राशन कार्डो पर लाठी चार्ज के पश्चात बेचा जाता था उसी प्रदेश या यूं कहिए की पूरे देश में दस किलो गेहूं अस्सी लाख लोगो को मुफ्त में ढाई वर्षों से प्राप्त हो रहा है वह भी कोरोना काल के बावजूद । सत्रह के करीब एक्सप्रेसवे या एक्सप्रेसवे जैसी सड़को का निर्माण हुआ है । प्रत्येक जनपद में एक मेडिकल कालेज खोला जा रहा है जिनमे से लगभग पैंतीस पर काम भी जारी है ।

पिछली सरकारों ने पंद्रह सालों में जहां अड़तालिस माध्यमिक विद्यालय बनवाए थे वही हमारी सरकार ने पिछले पांच साल तथा अब तक के कार्यकाल में ढाई सौ से अधिक माध्यमिक विद्यालय स्थापित कर चुकी है । अठहत्तर डिग्री कालेज और बारह विश्वविद्यालय भी बने है । इससे यह प्रतीत होता है की प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर कितना ज्यादा काम हुआ है ।

गावों में अट्ठारह से बाइस घंटे ग्रामीण क्षेत्रों में तथा चौबीस घंटे शहरों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है । पिछली सरकारों में वन डिस्ट्रिक वन माफिया होता था वही हमारी सरकार ने वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट पर काम किया है । इसीलिए व्यवसायियों का भरोसा प्रदेश में बढ़ा है । आज एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर दो सौ पचास मेगावाट का नोएडा में लग चुका है ।

एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा जेवर में बन रहा है । भाजपा जब सत्ता में आई तो प्रदेश में दो हवाईअड्डे थे अब बीस हवाईअड्डे लगभग बन कर तैयार है । छह मेट्रो लगभग पूर्णता के नजदीक है । डिफेंस कोरिडोर का भी निर्माण चल रहा है । धर्म क्षेत्रों के सौंद्रीकरण से पर्यटन की अपार वृद्धि होगी ।

जिसका लाभ वहां के लोगो को रोजगार के अनेक माध्यमों से होगा । उन्होंने कहा की मैं योगी को धन्यवाद देता हूं की आगामी नवरात्र , रामनवमी पर समाज में एकरूपता लाने का काम राम के चरित्र के माध्यम से कर रहे है । इस दौरान नगरविधायक रत्नाकर मिश्र , मनोज जायसवाल , श्यामसुंदर केसरी इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार की हुई मौत, अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे पलटा


मिर्जापुर । जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में बुधवार सुबह ग्यारह बजे के करीब मध्य प्रदेश की तरफ से मीरजापुर की तरफ जा रहे ट्रक ने स्कूटी सवार अधेड़ को पीछे से धक्का मार दिया टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार अधेड़ की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी 53 वर्षीय शंभू साकेत स्कूटी से अपने रिश्तेदारी में मीरजापुर के लिए जा रहे थे जैसे ही यूरिया प्लांट के पास पहुंचे कि मध्यप्रदेश की तरफ से पीछे चूनी लादकर आ रहे ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पलट गया वहीं ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों को दी सूचना पाकर मृतक के परिजन रोते बिलखते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए भेज दिया।

मृतक के स्वजनों ने बताया कि मृतक के बेटी की आगामी 8 जून को शादी थी जिसका निमंत्रण देने के लिए अपनी रिश्तेदारी मीरजापुर जा रहा था कि सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार अधेड़ की मौत हो गई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है फरार अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में उद्योग व्यापार संगठन का होली मिलन समारोह संपन्न


मीरजापुर। नगर के कोटघाट स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष अनुराग सोनी के आवास पर संगठन से जुड़े व्यापारियों का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें काफी संख्या में नगर के व्यापारी बंधुओं ने भाग लिया। इस मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई देने के साथ ही संगठन की मजबूती पर बल दिया गया ।

इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालने के साथ ही साथ व्यापारी बंधुओं का आह्वान किया कि सभी व्यापारी बंधु आपसी मतभेदों को भुलाकर रंगो के पवित्र पावन पर्व होली के अवसर पर व्यक्तिगत दुराभावों का त्याग कर व्यापारी हित के लिए कार्य करने पर जोर दिया।

इस मौके पर सुमित गुप्ता, दिलीप सेठ, अभिषेक सेठ, जय प्रकाश विश्वकर्मा, गुलाब चंद गुप्ता, मोहित मोदनवाल, आदित्य गुप्ता, अमरनाथ सेठ इत्यादि सहित काफी संख्या में व्यापारी बंधु एवं नगर के गणमान्य जन मौजूद रहे।

वाचर हत्या कांड: वाचर की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


मीरजापुर। हलिया क्षेत्र के फुलियारी गांव में बीते 3 फरवरी की रात पत्थर से सिर कूंचकर फुलियारी गांव निवासी वन विभाग के वाचर जमुना प्रसाद की हत्या में सहयोग करने वाली फरार चल रही वाचर की पत्नी शान्ती देवी को मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह, हल्का इंचार्ज रामबचन यादव महिला कांस्टेबल प्रिया ने उसके घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वाचर जमुना प्रसाद की हत्या में शामिल उसके पुत्र संजय व बुद्धसेन तथा पड़ोसी फूलचंद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।वाचर की हत्या में सहयोग करने में शामिल वाचर की पत्नी शान्ती देवी हत्या के बाद से फरार चल रही थी पुलिस ने पति की हत्या में शामिल फरार चल रही पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

फुलियारी गांव निवासी वनविभाग के दैनिक वेतनकर्मी वाचर जमुना प्रसाद की आशनाई के चक्कर में उसके दो बेटों, पत्नी तथा पड़ोसी ने मिलकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि वाचर हत्या मामले में फरार चल रही वाचर की पत्नी शान्ती देवी को मुखबिर की सूचना पर उसके घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सड़क किनारे झोले में मिला नवजात शिशु

L

मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र के बरजी मुकुंदपुर हाईवे के समीप पुल के पास सोमवार को सुबह नवजात बच्ची को झोले में भरकर सडक़ किनारे लगे पाइप में लटकाया गया था। रास्ते से आते जाते राहगीरों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर झोला खोला तो नवजात बच्ची देखकर अवाक रह गए।

देखते ही देखते राहगीरों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई वही लोगों की सूचना पर पहुंची पड़री पुलिस ने नवजात बच्ची को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री भर्ती कराया जहां उपचार के बाद चाइल्ड हेल्थ सेंटर मीरजापुर को सुपुर्द कर दिया गया।

आनंद अमित को साहित्य प्रहरी 2023 सम्मान मिला


मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर के चर्चित कवि, लेखक व संचालक आनंद अमित को रविवार को साहित्य प्रहरी सम्मान 2023 से संस्थान ,बरेका द्वारा और काशी काव्य संगम के सहयोग से संस्थान, बरेका, वाराणसी के बहुउद्देशीय हाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

आनंद अमित को यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया गया। आनंद अमित मिर्ज़ापुर में बी एस एन एल में अवर दूरसंचार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

आनंद अमित की चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। पहली पुस्तक 'आनंद रस' काव्य संग्रह है जो 2017 में प्रकाशित हुई थी।

उसके बाद 2021 में कहानी संग्रह 'रेलवे फाटक' और भोजपुरी कविताओं का संग्रह 'भोर क चिरई' आयीं। 2022 के दिसंबर में प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह 'गुलाब दूँ किसे-किसे' अभी भी चर्चा में बनी हुई है। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक साझा संग्रहों में भी इनकी रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं। इन्होंने कई पुस्तकों का सम्पादन, समीक्षा और भूमिका लेखन भी किया है।

साहित्य लेखन के माध्यम से जनजागरण के लिए इनको पहले भी उत्तर प्रदेश ही नहीं राजस्थान, म.प्र., हरियाणा, दिल्ली, असम आदि प्रदेशों के विभिन्न साहित्यिक संस्थानों द्वारा अनेक सम्मानों से समानित किया जा चुका है। दूरदर्शन और रेडियो से भी आनंद अमित की रचनाएँ प्रसारित हो चुकी हैं।

आनंद अमित को साहित्य प्रहरी सम्मान मिलने पर बधाई देने वालों में सर्वश्री अनुज प्रताप सिंह, वृजदेव पांडेय, डॉ रेनूरानी सिंह, प्रमोद कुमार सुमन, लल्लू तिवारी, भोलानाथ कुशवाहा, गणेश गंभीर, शुभम श्रीवास्तव ओम,आनंद संधिदूत, अरविंद अवस्थी, जफर मिर्जापुरी, लालव्रत सिंह सुगम, केदारनाथ सविता, डॉ अनुराधा ओस, मुहिब मिर्जापुरी, हसन जौनपुरी, खुर्शीद भारती, इम्तियाज अहमद गुमनाम, नंदिनी वर्मा,इरफान कुरैशी, अनिल यादव आदि हैं।

*स्वतंत्रदेव सिंह के पैतृक गांव ओड़ी पहुंचे ब्रजेश पाठक एवं केशव मौर्य, उनकी दिवंगत मां को दी श्रद्धांजलि*


मिर्जापुर- जमालपुर थाना क्षेत्र के ओड़ी गांव में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के आवास पर शनिवार को दोपहर उपमुख्यमंत्री द्वय ब्रजेश पाठक एवं केशव मौर्य ने पहुंच कर उनकी दिवंगत मां रामा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।दोपहर करीब 1.20 पर उपमुख्यमंत्री कार से ओड़ी गांव पहुंचे एवं सीधे मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आवास पर पहुंच कर अर्पित किया।करीब 15 मिनट रहने के बाद बाहर निकले एवं कार से वाराणसी के लिए निकल गए।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के 25 करोड़ जनता एवं सरकार की तरफ श्रद्धेय दिवंगत माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए है। ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दे। उन्होंने कहा कि सरकार अपराध शून्य करने पर कार्य कर रही। कोई अपराधी जेल के बाहर नही है। सरकार सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है एवं अपराध का शत प्रतिशत पंजीकरण किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रद्धेय दिवंगत माता जी भरा- पूरा परिवार छोड़ कर गई है।ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान श्रद्धांजलि उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भी जनता खुशहाली, विकास एवं सुशासन पर देश एवं प्रदेश में कमल खिलाएगी। प्रदेश में विकास के कार्य तीव्र गति से चल रहे है एवं जो कार्य अधूरे है वह जल्द पूरा करा दिए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री का जमालपुर की सीमा में प्रवेश करने पर जिवनाथपुर के पास चुनार विधायक अनुराग सिंह के नेतृत्व में भाजपाजनों से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, सदर विधायक विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ,सैय्यदराजा विधायक सुशील सिंह, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा, मेयर वाराणसी मृदुला जायसवाल, संतोष सिंह, नरसिंह चौहान, नवीन पांडेय, जोशी पटेल, धीरज सिंह, दीपक बियार ईत्यादि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

*चाकू के बल पर नाबालिक से दुष्कर्म का प्रयास, तीन नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर*


मिर्जापुर- जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात नाबालिग बालिका के साथ चाकू के बल पर गैंगरेप करने का प्रयास किया गया। परिवार वालों के शोर मचाने पर सभी भाग निकले। लड़की के पिता ने गांव निवासी तीन समेत दो अज्ञात के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

नाबालिग बालिका के पिता ने बताया कि उसका घर बस्ती से सात सौ मीटर दूर बगीचे में है। बीती रात लगभग साढ़े दस बजे उसकी लड़की शौच के लिए दरवाजे के बाहर निकली तो तीन युवक उससे छेड़छाड़ करने लगे। साथ ही बलात्कार का प्रयास करने लगे। बालिका के शोर मचाने पर परिवार के लोग बाहर निकलकर उसे छुड़ाने लगे तो युवक चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे।

शोर मचाने पर गांव वाले जुटने लगे तो बाइक सभी भाग गए। जाते वक्त धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो इल्जाम बुरा होगा। जिगना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि मामला मारपीट का है। नामजद लोगों ने मारपीट के बाद सामान तोड़फोड़ की है। कार्यवाही की जा रही है।

*समाधान दिवस पर मिले 5 प्रार्थना पत्र, लेखपाल को निस्तारण के लिए दिया गया*


मिर्जापुर- स्थानीय थाना परिसर में समाधान दिवस नायब तहसीलदार मधु जैन व थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। फरियादियों द्वारा कुल 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें निस्तारण एक का भी नहीं हो सका। सभी मामले भूमि राजस्व से संबंधित थे। सभी मामलों को संबंधित लेखपाल को निस्तारण करने के लिए दिया गया।

फरियादियों की समस्या को निस्तारण करने के लिए पुलिस एवं राजस्व टीम गठित कर निस्तारण करने का आदेश दिया गया। थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की समस्या में किसी भी प्रकार की शिथिलता न करें। यदि आवश्यक हो तो पुलिस बल लेकर फरियादियों की समस्या का समाधान करते हुए समय के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

नायब तहसीलदार मधु जैन ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों की समस्या निस्तारण करें किसी भी प्रकार की शिथिलता छम्य नहीं होगा। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ के साथ राजस्व निरीक्षक सूर्य बली बिन्द, नंदलाल, लेखपाल संघ अध्यक्ष अनूप कुमार पांडे, मनोज कुमार, सच्चिदानंद, मनमोहन आदि लोग उपस्थित रहे।

होली मिलन समारोह को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर हुई वार्ता


मिर्जापुर। मां वैष्णों लॉन बरौंधा में शुक्रवार को शाम संयुक्त ब्राह्मण संगठन की बैठक आयोजित हुई।

जिसमें होली मिलन समारोह 2023 को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर वार्ता हुई। संयुक्त बैठक की अध्यक्षता संयोजक रामकृष्ण द्विवेदी ने की, जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से उपस्थित ब्राह्मण प्रतिनिधियों एवं विभिन्न प्रमुख ब्राह्मण संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कल्याण के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी ने मां वैष्णों लॉन में होने वाले होली मिलन समारोह को लेकर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विप्रजनों से कार्यक्रम में पहुंच कर सफल होली मिलन समारोह में शामिल होने की अपील भी की। बैठक के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संरक्षक डॉ. एस. एन. पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती मुख्य अतिथि रहेंगे, कार्यक्रम रविवार, 12 तारीख को अपराह्न 3 बजे से शुरू हो जाएगा।

इस अवसर पर शेषमणि चौबे, सूर्य प्रकाश शुक्ल, नारायण उपाध्याय, संतोष तिवारी, विनोद शंकर पांडेय, गंगा सागर दुबे, डॉ. अनूप दुबे, रितेश तिवारी, रत्नेश द्विवेदी, नरेश शर्मा, प्रशांत पांडेय, अशोक तिवारी सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजन व पदाधिकारी उपस्थित थे।