उत्तर प्रदेश में उद्योग व्यापार संगठन का होली मिलन समारोह संपन्न
मीरजापुर। नगर के कोटघाट स्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष अनुराग सोनी के आवास पर संगठन से जुड़े व्यापारियों का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें काफी संख्या में नगर के व्यापारी बंधुओं ने भाग लिया। इस मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई देने के साथ ही संगठन की मजबूती पर बल दिया गया ।
इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालने के साथ ही साथ व्यापारी बंधुओं का आह्वान किया कि सभी व्यापारी बंधु आपसी मतभेदों को भुलाकर रंगो के पवित्र पावन पर्व होली के अवसर पर व्यक्तिगत दुराभावों का त्याग कर व्यापारी हित के लिए कार्य करने पर जोर दिया।
इस मौके पर सुमित गुप्ता, दिलीप सेठ, अभिषेक सेठ, जय प्रकाश विश्वकर्मा, गुलाब चंद गुप्ता, मोहित मोदनवाल, आदित्य गुप्ता, अमरनाथ सेठ इत्यादि सहित काफी संख्या में व्यापारी बंधु एवं नगर के गणमान्य जन मौजूद रहे।
Mar 15 2023, 18:25