वाचर हत्या कांड: वाचर की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मीरजापुर। हलिया क्षेत्र के फुलियारी गांव में बीते 3 फरवरी की रात पत्थर से सिर कूंचकर फुलियारी गांव निवासी वन विभाग के वाचर जमुना प्रसाद की हत्या में सहयोग करने वाली फरार चल रही वाचर की पत्नी शान्ती देवी को मुखबिर की सूचना पर सोमवार सुबह थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह, हल्का इंचार्ज रामबचन यादव महिला कांस्टेबल प्रिया ने उसके घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
वाचर जमुना प्रसाद की हत्या में शामिल उसके पुत्र संजय व बुद्धसेन तथा पड़ोसी फूलचंद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।वाचर की हत्या में सहयोग करने में शामिल वाचर की पत्नी शान्ती देवी हत्या के बाद से फरार चल रही थी पुलिस ने पति की हत्या में शामिल फरार चल रही पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
फुलियारी गांव निवासी वनविभाग के दैनिक वेतनकर्मी वाचर जमुना प्रसाद की आशनाई के चक्कर में उसके दो बेटों, पत्नी तथा पड़ोसी ने मिलकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि वाचर हत्या मामले में फरार चल रही वाचर की पत्नी शान्ती देवी को मुखबिर की सूचना पर उसके घर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Mar 14 2023, 18:01