उपायुक्त के निर्देश पर रामगढ़ के पर्यटन स्थल के मूलभूत सुविधाओं को किया जा रहा है विकसित ,पलानी झरना तक पहुचने के लिए पथ निर्माण का कार्य शुरू
रामगढ़ : उपायुक्त,माधवी मिश्रा के निर्देश पर रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रो में पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने का कार्य किया जा रहा है वहीं पूर्व में चिन्हित पर्यटन स्थलों पर पहुंच पथ सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।*
इसी क्रम में पतरातू प्रखंड अंतर्गत पलानी झरना पर्यटन स्थल तक पहुंच पथ बनाने का निर्माण कार्य शुरू हो गया है वही पलानी झरना के सौंदर्यीकरण, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का कार्य पूर्व में ही पूर्ण कर लिया गया है। पहुंच पथ का निर्माण 3 चरणों में पर्यटन संवर्धन एवं जिला अनाबंद निधि के माध्यम से किया जा ना है जिसमे वर्तमान में पलानी झरना से पतरातू डैम तक बनने वाले पहुंच पथ का कार्य शुरू हुआ है। कार्यों को ससमय पूर्ण करने के उद्देश्य से उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है वही पलानी झरना तक पहुंच पथ के दूसरे चरण का कार्य भी जल्द शुरू करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिया गया है।
इसके अलावा जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों यथा पतरातु लेक रिजॉर्ट, पलानी झरना, मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ रजरप्पा, मायाटुंगरी पहाड़ सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर एवं पर्यटन स्थलों के एंट्री पॉइंट पर स्मार्ट साईनेज बोर्ड लगाने का कार्य भी जल्द शुरू करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिया गया है
रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों पर एवं पर्यटन स्थलों के एंट्री पॉइंट पर स्मार्ट साईनेज बोर्ड लगने के उपरांत कोई भी पर्यटक स्मार्ट साईनेज बोर्ड पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन कर पर्यटन स्थल से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां कई अन्य भाषाओं में प्राप्त कर सकेंगे।
Mar 14 2023, 17:51