वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की तैयारियों को लेकर उपायुक्त की बैठक,कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दिए निर्देश
रामगढ़:- समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ परीक्षा की संपूर्ण तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती कुमारी नीलम ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में कुल 13730 विद्यार्थी माध्यमिक की परीक्षा में शामिल होंगे जिसके लिए जिले में कुल 55 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। वही इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 12174 विद्यार्थी शामिल होंगे जिसके लिए कुल 40 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने परीक्षा के दौरान केंद्र अधीक्षकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान धारा 144 लागू रहेगा। सभी केंद्र अधीक्षक इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखेंगे की परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के अलावे कोई और न हो। साथ ही सभी लोग अपने केंद्रों पर लगे सीसीटीवी की भी जांच कर ले और यदि उनमें कोई त्रुटि हो तो उसे यथाशीघ्र ठीक करा लें।
बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने परीक्षा के दौरान सभी केंद्र अधीक्षकों को उनकी जिम्मेदारियों वह दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा को संपन्न कराने में योगदान देने की बात कही। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं यथा पेय जल, शौचालय आदि की उचित व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान कोषागार पदाधिकारी मंजू शोभा एक्का जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार,सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे।
Mar 14 2023, 13:30