झारखड : ईडी की जांच के दायरे में कई चाटर्ड एकॉउंटेंट, अवैध सम्पति को मैनेज करने में उनकी भूमिका की हो रही है जांच


रांची। ईडी द्वारा लगातार अबैध सम्पतियों का खुलासा एवं इस मामले में हो रही गिरफ्तारी के बाद अब ईडी की नज़र उन चार्टर्ड एकाउंटेंट पर है जो इन लोगों की मदद कर रहे हैं.

ईडी ने ऐसे मामले में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, ईडी आधा दर्जन अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका की भी जांच कर रही है।

दो दिन पहले लालू प्रसाद से जुड़े जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने रांची में लालू के करीबी अबू दोजाना के सीए अजय कुमार के कार्यालय में भी छापेमारी की थी। एक अन्य मामले में ईडी के हाथों गिरफ्तार किए गए ग्रामीण कार्य विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है।

इन बातों से अबतक यह तो स्पष्ट हो ही चुका है कि मनी लांड्रिंग के लिए भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी-नेता चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद लेते हैं। बहरहाल, झारखंड से जुड़े भ्रष्टाचार के कई मामलों में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के रडार पर आधा दर्जन से अधिक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

कई चार्टर्ड अकाउंटेंट के नाम उजागर हो चुके हैं, लेकिन अब भी कई ऐसे हैं, जिनके विरुद्ध ईडी की जांच जारी है। जल्द ही कई अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट के चेहरे भी उजागर होंगे, जो भ्रष्टाचारियों को अवैध कमाई में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहे हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट, जिनके विरुद्ध चल रही है जांच

सुमन कुमार : सुमन कुमार निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। वर्ष छह मई 2022 की छापेमारी में इनके ठिकाने से 19.76 करोड़ रुपये नकद मिले थे। पूछताछ में सुमन ने बताया था कि उक्त राशि पूजा सिंघल के हैं, जो अवैध खनन क्षेत्रों से कमीशन के रूप में आए थे। सात मई को सुमन कुमार गिरफ्तार किया गया था, तब से ही वह जेल में है।

जयशंकर जयपुरियार : 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट जयशंकर जयपुरियार से कई बार पूछताछ कर चुकी है। पिछले साल 24 अगस्त की छापेमारी में सीए जयपुरियार के ठिकाने से कई दस्तावेज मिले थे।

चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के बाद जयशंकर जयपुरियार दूसरे चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिनकी नेताओं व नौकरशाहों के काले धन को सफेद बनाने की भूमिका मामले में जांच चल रही है।

मुकेश मित्तल : ये ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। ईडी ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया और यह पर्दाफाश किया है कि वीरेंद्र राम ने अवैध तरीके से अर्जित पांच करोड़ रुपये मुकेश मित्तल को दिए, जिसमें से मुकेश मित्तल ने 4.5 करोड़ रुपये वीरेंद्र राम के पिता के खाते में जमा कराए।

इसे अपने कुछ फर्जी खातों, कुछ रिश्तेदारों व सहयोगियों के खाते से जमा कराया और इसके बदले कमीशन में मोटी राशि ली। ईडी ने सीए पर भी दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा में प्राथमिकी कराई है।

अजय कुमार : जमीन के बदले नौकरी मामले में पूर्व रेल मंत्री राजद प्रमुख लालू प्रसाद के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने दो दिन पहले ही चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय कुमार के कांटाटोली स्थित कार्यालय में छापेमारी की थी।

आरोप है कि जमीन के बदले नौकरी मामले में रुपयों के कथित लेन-देन में शामिल कंपनियों का संबंध रांची स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय कुमार से है। हालांकि, अभी जांच जारी है।

विनय जालान : ऊषा मार्टिन ग्रुप के चार्टर्ड अकाउंटेंट विनय जालान, विनय जालान के बेटे पार्थ जालान के विरुद्ध सीबीआइ के बाद अब ईडी की भी जांच चल रही है। पूरा मामला पश्चिम सिंहभूम के घाटकुरी खदान में निर्धारित मात्रा से अधिक लौह अयस्क खनन से संबंधित है।

इसमें चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से ही सीबीआइ के जांच अधिकारी तत्कालीन पूर्व एसपी एनएमपी सिन्हा को रिश्वत की राशि पहुंचाने का आरोप लगा था।

महिलौंग में हुई अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव की हत्या मामले में राँची पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक शूटर गिरफ्तार,जल्द होगा मामले का उदभेदन


राँची। राजधानी राँची में 3 मार्च (शुक्रवार) की देर शाम टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग में हुई अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव की हत्या मामले में राँची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राँची पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा बहुत जल्द कर सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल्लू की हत्या उनके परिचित ने ही सुपारी देकर करवा दिया।गोली चलाने वाले मुख्य शूटर (अभिषेक पासवान उर्फ छोटू ) को पुलिस ने राँची से बाहर दबोच लिया है।हालांकि मुख्य साजिशकर्ता टाटीसिलवे थाना क्षेत्र निवासी (सुनील ) की गिरफ्तारी के लिए राँची पुलिस की कई टीमें राँची से बाहर छापेमारी कर रही है।

मुख्य सरगना हाथ मे आते ही पुलिस इस कांड का खुलासा कर देगी।सूत्रों की माने तो साजिशकर्ता हत्याकांड का तार राँची से लेकर हजारीबाग,पटना तक जुड़ा है।हालांकि पुलिस इस सम्बंध में अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।बताया जाता है कि पुलिस को घटना के दूसरे दिन ही अहम जानकारी प्राप्त होने के बाद ही रेस हो गई है।जानकारी के अनुसार एसएसपी किशोर कौशल खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।वहीं एएसपी मुमल राजपुरोहित के नेतृत्व में राँची पुलिस की कई टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस शूटर ने कल्लू की हत्या की है।कल्लू को अच्छी तरह पहचानता था।अकेले ही गोली मारने आया था।गोली मारकर आराम से भाग निकला था।सूत्रों के अनुसार करीब 3 से 4 लाख में कल्लू की हत्या करने सौदा हुआ था। 40 से 50 हजार एडवांस शूटर को मिला था।उसके बाद शूटर ने कल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी थी।बताया जाता है की शूटर अभिषेक को पुलिस पहले भी किसी मामले में तलाश कर रही थी इसी बीच एक और बड़का कांड कर दिया।

जानकारी के अनुसार मुख्य साजिशकर्ता कल्लू यादव का परिचित ही है।कल्लू के परिवार और मुख्य साजिशकर्ता एक ही इलाके से आते हैं।लेकिन दोनों में हमेशा जमीन कारोबार अन्य मामलों में तानातनी होते रहता था।मुख्य साजिशकर्ता कल्लू को रास्ते से हटाकर अपना दबदबा कायम करना चाहता था।जिस वक्त हत्या हुई थी उस वक्त साजिशकर्ता शूटर को निदेश भी दे रहा था।बताया जाता है कि एक गोली मारने के बाद शूटर से कहा था कि एक और गोली मारो।उसके बाद शूटर ने दूसरी गोली चलाई थी।हत्या की साजिश कई दिनों से रची जा रही थी।मौके की तालाश में शूटर और मुख्य साजिशकर्ता लगे हुए थे। 3 मार्च को कल्लू की हत्या करने का मौका मिला और हत्या कर दी।हत्या के बाद ही शूटर को लेकर मुख्य साजिशकर्ता राँची भाग निकला था।

मामले में मृतक के भाई सुनील कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।भाई सुनील ने पुलिस को बताया कि 03/03/23 को समय 17:45 में अपने सेनटोरियम स्थित हार्डवेयर का दुकान में बैठे थे।मेरा भाई (मृतक) अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव सांवरमल शर्माा के राशन दुकान के चबूतरे पर बैठे हुए थे। उसी क्रम में मुझे गोली चलने कि आवज आई तो मैं उठ कर उस जगह पर जाकर देखा कि मेरा बड़ा भाई अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव जख्मी हालत में जमीन पर पड़ा है एवं खुन से लतपथ है। बताया कि एक अपराधी जो सफेद रंग का जीन्स और टीशर्ट पहने अपने हाथ में पिस्तौल लेलर भाग रहा और उसके पिछे 3-4 आदमी और भी भाग रहा था।

सुनील ने बताया की घायल भाई को भाई और अन्य लोगों के सहयोग से पहले स्थानीय अस्पताल ले गए और वहाँ से मंडिका अस्पताल रेफर कर दिया गया। मेडिका अस्पताल में डाक्टरों द्वारा मेरे भाई अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव को मृत घोषित कर दिया।

झारखंड में बर्ड फ्लू को लेकर केंद्र सरकार सतर्क, भेज गया टीम,रखेगी निगरानी,क्या जा रहा है इंफेक्टेड जोन का निरीक्षण


झारखंड के कुछ जिलों में बर्ड फ्लू को लेकर स्वस्थ विभाग सतर्क है। यह चिकेन से इंसानों में बर्ड फ्लू के संक्रमण नही फैले इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से तीन सदस्यीय दल रांची में तैनात किया गया है। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से पशुपालन मंत्रालय के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ ए मिश्रा को रांची भेजा जा चुका है। 

डॉ मिश्रा ने गुरुवार व शुक्रवार को एपिक सेंटर (जेल चौक स्थित अर्जुन मुंडा आवास) व उसके एक किलोमीटर के दायरे (इंफेक्टेड जोन) का गहन निरीक्षण किया जा रहा है।

डॉ मिश्रा ने जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग को स्पष्ट हिदायत दिया है कि प्रोटोकॉल के तहत अगले तीन माह तक इंफेक्टेड जोन में पॉल्ट्री व पॉल्ट्री उत्पाद की खरीद बिक्री नहीं होगी। इस जोन में पॉल्ट्री एवं पॉल्ट्री उत्पाद की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। इंफेक्टेड जोन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए गहन निगरानी की जाएगी।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि स्वच्छता का आकलन करने के बाद ही स्वच्छता प्रमाण पत्र जारी किया जाय, जिसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। 

पिछले दिन रांची के जेल चौक स्थित आवासीय परिसर में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत हुई थी। उसके बाद आवासीय परिसर को एपिक सेंटर बनाते हुए एक किलोमीटर की परिधि में इंफेक्टेड जोन एवं 10 किलोमीटर की परिधि में सर्विलेंस जोन बना कर गहन मॉनीटरिंग की जा रही है।

रांची के जेल चौक स्थित आवासीय परिसर में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि होने के बाद इसका संक्रमण इंसानों में भी फैलने की आशंका है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से तीन सदस्यीय दल गुरुवार शाम को ही रांची भेजा गया है। टीम में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजिन एंड पब्लिक हेल्थ (एआईआईएचपीएच), कोलकाता में बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट की डायरेक्टर प्रो.डॉ शिबानी लाहिरी एवं माईक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ सयान भट्टाचार्या के अलावा एम्स पटना में पल्मोनरी मेडिसिन के डॉ सोमेश ठाकुर शामिल हैं। टीम ने शुक्रवार को जेल चौक व आसपास के इंफेक्टेड जोन का गहन निरीक्षण किया। टीम ने जिला पशुपालन विभाग के डॉ अनिल कुमार को बुलाकर उस स्थल का भी मुआयना किया, जहां इंफेक्टेड जोन में सर्वे के बाद मिली मुर्गियों को मार कर दफनाया गया था। टीम ने एपिक सेंटर एवं अन्य स्थलों पर जाकर जानकारी ली कि सेनेटाइजेशन के प्रोटोकॉल का पूरी तरह अनुपालन किया गया है या नहीं। टीम शनिवार को भी क्षेत्र का भ्रमण करेगी।

रांची के जेल चौक स्थित आवासीय परिसर में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि होने के बाद इसका संक्रमण इंसानों में भी फैलने की आशंका है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से तीन सदस्यीय दल गुरुवार शाम को ही रांची भेजा गया है। टीम में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजिन एंड पब्लिक हेल्थ (एआईआईएचपीएच), कोलकाता में बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट की डायरेक्टर प्रो.डॉ शिबानी लाहिरी एवं माईक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ सयान भट्टाचार्या के अलावा एम्स पटना में पल्मोनरी मेडिसिन के डॉ सोमेश ठाकुर शामिल हैं। टीम ने शुक्रवार को जेल चौक व आसपास के इंफेक्टेड जोन का गहन निरीक्षण किया। टीम ने जिला पशुपालन विभाग के डॉ अनिल कुमार को बुलाकर उस स्थल का भी मुआयना किया, जहां इंफेक्टेड जोन में सर्वे के बाद मिली मुर्गियों को मार कर दफनाया गया था। टीम ने एपिक सेंटर एवं अन्य स्थलों पर जाकर जानकारी ली कि सेनेटाइजेशन के प्रोटोकॉल का पूरी तरह अनुपालन किया गया है या नहीं। टीम शनिवार को भी क्षेत्र का भ्रमण करेगी।

दुमका में भी मरी मुर्गियों जांच के लिए सैंपल भेजा गया, बर्ड फ्लू की आशंका

दुमका के रानीश्वर प्रखंड में पिछले सप्ताह मरी मुर्गियों से कलेक्ट किए गए सैंपल शुक्रवार को जांच के लिए कोलकाता एवं भोपाल भेज दिए गए। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत का कारण बर्ड फ्लू है या नहीं।

पशुपालन मंत्रालय के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ ए मिश्रा ने इंफेक्टेड जोन का निरीक्षण करने के बाद शुक्रवार शाम पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, कांके में बर्ड फ्लू के एहतियाती उपायों को लेकर एक सेमिनार भी किया। संस्थान के निदेशक डॉ विपिन महथा ने बताया कि सेमिनार में बर्ड फ्लू से बचाव को लेकर निर्धारित प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बर्ड फ्लू को लेकर विशेष रूप से सचेत रहने एवं किसी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए केंद्र को सूचना देने की बात कही गई। सेमिनार में संस्थान के चिकित्सकों के अलावा रांची जिला के पशु चिकित्स उपस्थित थे।

अमृत भारत योजना के तहत होगा साहिबगंज रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, आर्किटेक्ट टीम पहुंची किया सर्वे

साहिबगंज : केंद्र सरकार की योजना अमृत भारत के तहत देश के कई रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. जिसमे साहिबगंज स्टेशन भी शामिल है. इसके तहत शुक्रवार को कोलकाता के आर्किटेक्ट टीम के सदस्य उन्नति मिश्रा सहित स्थानीय रेलवे अधिकारी ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, दिव्यांग से संबंधित व्यवस्था, महिलाओं के लिए शौचालय, कैंटीन, लिफ्ट, एटीएम सहित विभिन्न कार्यालय का नया स्वरूप देने के लिए सर्वे कर रिपोर्ट तैयार किया. 

इस संबंध में टीम के सदस्य उन्नति मिश्रा ने बताया कि अमृत भारत के तहत देश के कई रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होना है. जिसमें साहिबगंज स्टेशन भी शामिल है. इस योजना के तहत स्टेशन का विकास किया जाएगा. यात्रियों के लिए कई सारे बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगे. एक साल के भीतर कार्य दिखने लगेगा. 

साहिबगंज स्टेशन अमृत भारत के तहत एक नया लुक में दिखेगा.

सीएम हेमंत सोरेन से 2020 बैच के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की


रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की. इन प्रशिक्षु पदाधिकारियों में 2020 बैच के कुमार शिवाशीष और 2021 बैच के राकेश सिंह, पारस राणा तथा ऋत्विक श्रीवास्तव शामिल थे. इन्होंने मुख्यमंत्री को परिचय देने के साथ प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया. 

मुख्यमंत्री ने इन सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद आप सभी एक बेहतर पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपने दायित्यों का पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे. इस अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) प्रिया दुबे मौजूद थीं.

झारखंड,संक्षिप्त: - तीन आईएएस अधिकारी को।मिला अतिरिक्त प्रभार

रांची : झारखंड सरकार ने तीन IAS अधिकारियों को अपने कार्यों के साथ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है. इसके तहत ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. 

वहीं, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल अपने कार्यों के साथ गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे अगले आदेश तक सूचना एवं जनसंर्पक विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

भारतीय ऊर्वरक श्रमिक मंच ने धनबाद नगर निगम से सिंदरी स्थित मुख्य सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की


सिंदरी : भारतीय ऊर्वरक श्रमिक मंच (बीयूएसएम) सिंदरी के सदस्यों ने शुक्रवार को बैठक कर सिंदरी स्थित मुख्य सड़क के जीर्णोद्धार की मांग धनबाद नगर निगम प्रशासन से की है। 

मंच ने मांग किया कि नगर निगम सिंदरी के वार्ड 55 से वार्ड 54 तक में वीर कुंवर सिंह चौंक शहरपुरा से लेकर साईं मंदिर, डीनोबिली स्कूल,लायंस पब्लिक स्कूल, होते रेलवे पुल चेक पोस्ट तक की मुख्य सड़क काफ़ी खराब हो चुकी है इसलिए उसका जीर्णोद्धार बरसात आने के पहले किया जाना चाहिए।

 बीते वर्ष उन टूटी फूटी सड़कों पर बरसात के दिनों में सर्वाधिक दिक्कतों का सामना नागरिकों को करना पड़ा था। इसके अलावे सरस्वती विद्या मंदिर के समीप सड़क पर बने गड्ढे तथा गोशाला से झरिया मुख्य सड़क में गोशाला ओपी क्षेत्र में बने गड्ढे , रांगामाटी डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप सड़क में बने गड्ढे के कारण बराबर दुर्घटना होती रहती है। 

बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन से सभी टूटी फूटी सड़कों के जीर्णोद्धार कराने हेतु उचित कार्रवाई का आग्रह किया गया। बैठक की जानकारी यूनियन के आरएनपी सिंह ने दी।

10 वीं की छात्रा प्रिया नंदनी द्वारा लिखित अंग्रेजी भाषा की किताब फॉर एवर मोर का विमोचन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया


(झारखंड डेस्क)

हजारीबाग की बेटी सह 10 वीं की छात्रा प्रिया नंदनी द्वारा लिखित पुस्तक 'फॉर एवर मोर' का दिन गुरूवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में विमोचन किया। 

बचपन से ही लिखने की शौकीन रही प्रिया ने अपने छोटे से जीवन के खट्टे मीठे अनुभव को शब्दों में डालकर अंग्रेजी में कविताएं लिखी है। उसी कविता संग्रह फॉर एवर मोर का लोकार्पण राज्यपाल के हाथों राजभवन में हुआ है। पुस्तक के लोकार्पण के बाद प्रिया काफी खुश नजर आए और उसने कहा कि अपने लिखने की इस शौक को वह आगे भी जिंदा रखेंगे।

 कविताओं, कहानियों के माध्यम से अपने अनुभवों को लोगों के बीच शेयर करते रहेंगे। अपनी नन्हीं बेटी के उपलब्धियों से प्रिया के माता-पिता भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के प्रति जहां बेटी के पुस्तक के लोकार्पण करने और उसके हौसला अफजाई के लिए आभार प्रकट किया। वहीं अब बेटी के लिखी कहानियों के संग्रह को भी जल्द पुस्तक में लाने की बात कही है।

 गौरतलब है कि हजारीबाग जैसे छोटे कस्बाई शहर में रहने वाली प्रिया नंदनी दसवीं की छात्रा होते हुए भी इंग्लिश में कविताओं के संग्रह 'फॉर एवर मोर' की रचना की है जिसमें 27 कविताएं शामिल है। मौके पर लेखिका प्रिया नंदनी के पिता समाजसेवी राकेश गुप्ता एवं माता मनीषा गुप्ता शामिल थें।

वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में रहेगी निषेधाज्ञा

वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा के दौरान 13 मार्च 2023 की रात्रि 12 बजे से परीक्षा के प्रत्येक तिथि से परीक्षा समाप्ति तक के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा रहेगी।

इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि 14 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 तक 103 परीक्षा केंद्रों में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 तक वार्षिक माध्यमिक एवं 14 मार्च 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक 88 परीक्षा केंद्रों में दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:20 तक इंटरमीडिएट की परीक्षा संचालित की जाएगी।

सभी परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन करने के लिए विधि व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। वहीं परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के अगल-बगल में अनावश्यक भीड़ लगाना, अनावश्यक घुमना, लाउडस्पीकर का उपयोग तथा अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलना, मटरगश्ती करना, परीक्षा से संबंधित कोई भी कागज या पत्र अथवा अन्य सामग्री वितरित करना या उसकी गोपनीयता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का प्रयास करना इत्यादि को प्रतिबंधित किया गया है।

इसलिए 13 मार्च 2023 की रात्रि 12 बजे से परीक्षा के प्रत्येक तिथि से परीक्षा समाप्ति तक के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा रहेगी।

महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव -शिल्पी नेहा तिर्की


पूरे राज्य में 50 लाख से अधिक परिवारों को दिये गये जॉब कार्ड में से 21 लाख से अधिक महिलायें निबंधित – मनरेगा आयुक्त 

रांची: महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव है। महिलाएं किसी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। महिलाओं के उन्नति के बिना उन्नत समाज का सपना कभी साकार नहीं किया जा सकता है। 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को हम विशेष रूप में याद करते हैं क्योंकि यह दिन महिलाओं के लिए खास है। बेहतर के लिए हमें लगातार प्रयास करते रहना जरूरी है। उक्त बातें मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2023 के अवसर पर बेड़ो प्रखंड भवन, रांची में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहीं।

तिर्की ने कहा कि कि सरकार की चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। सरकार ने महिलाओं की बेहतरी के लिए कई प्रयास किये हैं। उन्हें कई जगहों पर आरक्षण प्राप्त है। कानूनी रूप से कई अधिकार महिलाओं को दिये गये हैं। आवश्यकता है तो उन्हें अपने अधिकारों का लाभ उठाने की। 

तिर्की ने मनरेगा के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि मनरेगा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से महिलाओं को रोजगार और स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। महिलाएं दीदी बाड़ी जैसी योजनाओं में कार्य कर दीदी बगिया योजना से लाभान्वित होकर या फिर गाय निर्माण योजना का लाभ उठाकर अपने परिवार का सहारा बन रही हैं। इससे उनमें एक नया आत्मविश्वास उभर रहा है, उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी होने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि महिलायें पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को संवार रही हैं। ग्राम स्तर पर ऐसी हजारों महिलाओं ने आज अपने भविष्य को संवारने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है, यह महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण है।

राज्य में 50 लाख से अधिक परिवारों को दिये गये जॉब कार्ड में से 21 लाख से अधिक महिलायें निबंधित

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि खुद को बदले बिना लक्ष्य की प्राप्ति किसी भी कीमत पर हासिल नहीं की जा सकती है। अपने आप को बदलने से ही बदलाव संभव है। मनरेगा ग्रामीणों का जीवन बदल रहा है।

मनरेगा के तहत आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह सम्मान समारोह में महिला मेट एवं लाभर्थियों को सम्मानित किया गया, यह विभाग के लिए अत्यंत हर्ष की बात है। सरकार की सोच है कि महिलाओं की आजीविका के साधन को बढाया जाये। 

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 50 लाख से अधिक परिवारों को जॉब कार्ड दिया गया है, उसमें से 21 लाख से अधिक महिलायें निबंधित हैं, यह खुशी की बात है। महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना से जुड़ कर महिलायें स्वावलंबी बन रही हैं। 

कार्यक्रम में श्रीमती राजेश्वरी बी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के अंचलाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए मनरेगा के तहत चलाए जाने वाली विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

 उन्होंने हरिहरपुर जामटोली के भसनंदा स्थित नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया और गुणवत्ता देखकर बधाई दी। उन्होंने पंडरा गांव जाकर वहां प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति निरीक्षण भी किया।

उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार ही हमारा लक्ष्य है। आप आर्थिक रूप से भी खुद को सक्षम बनायें। जो भी नौकरी या व्यवसाय करें, उस कमाई का एक हिस्सा बच्चों की पढ़ाई के लिए रखें ताकि उन्हें भी समान अधिकार प्राप्त हो सकें क्योंकि शिक्षा से सब कुछ संभव है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।

कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एवं मनरेगा आयुक्त द्वारा रोजगार सेविका, महिला मेट, मजदूर, स्वास्थ्य कर्मी, सहिया, महिला मेट, मुखिया एवं सहित अन्य कई महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में,प्रखंड विकास पदाधिकारी बेड़ो, परियोजना पदाधिकारी,प्रखण्ड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, सभी महिला पर्यवेक्षिका, आंगनवाड़ी सेविका समेत अन्य उपस्थित थे।