*स्वतंत्रदेव सिंह के पैतृक गांव ओड़ी पहुंचे ब्रजेश पाठक एवं केशव मौर्य, उनकी दिवंगत मां को दी श्रद्धांजलि*


मिर्जापुर- जमालपुर थाना क्षेत्र के ओड़ी गांव में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के आवास पर शनिवार को दोपहर उपमुख्यमंत्री द्वय ब्रजेश पाठक एवं केशव मौर्य ने पहुंच कर उनकी दिवंगत मां रामा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।दोपहर करीब 1.20 पर उपमुख्यमंत्री कार से ओड़ी गांव पहुंचे एवं सीधे मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आवास पर पहुंच कर अर्पित किया।करीब 15 मिनट रहने के बाद बाहर निकले एवं कार से वाराणसी के लिए निकल गए।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश के 25 करोड़ जनता एवं सरकार की तरफ श्रद्धेय दिवंगत माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए है। ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दे। उन्होंने कहा कि सरकार अपराध शून्य करने पर कार्य कर रही। कोई अपराधी जेल के बाहर नही है। सरकार सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है एवं अपराध का शत प्रतिशत पंजीकरण किया जा रहा है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रद्धेय दिवंगत माता जी भरा- पूरा परिवार छोड़ कर गई है।ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान श्रद्धांजलि उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भी जनता खुशहाली, विकास एवं सुशासन पर देश एवं प्रदेश में कमल खिलाएगी। प्रदेश में विकास के कार्य तीव्र गति से चल रहे है एवं जो कार्य अधूरे है वह जल्द पूरा करा दिए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री का जमालपुर की सीमा में प्रवेश करने पर जिवनाथपुर के पास चुनार विधायक अनुराग सिंह के नेतृत्व में भाजपाजनों से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, सदर विधायक विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ,सैय्यदराजा विधायक सुशील सिंह, पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा, मेयर वाराणसी मृदुला जायसवाल, संतोष सिंह, नरसिंह चौहान, नवीन पांडेय, जोशी पटेल, धीरज सिंह, दीपक बियार ईत्यादि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

*चाकू के बल पर नाबालिक से दुष्कर्म का प्रयास, तीन नामजद समेत दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर*


मिर्जापुर- जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात नाबालिग बालिका के साथ चाकू के बल पर गैंगरेप करने का प्रयास किया गया। परिवार वालों के शोर मचाने पर सभी भाग निकले। लड़की के पिता ने गांव निवासी तीन समेत दो अज्ञात के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

नाबालिग बालिका के पिता ने बताया कि उसका घर बस्ती से सात सौ मीटर दूर बगीचे में है। बीती रात लगभग साढ़े दस बजे उसकी लड़की शौच के लिए दरवाजे के बाहर निकली तो तीन युवक उससे छेड़छाड़ करने लगे। साथ ही बलात्कार का प्रयास करने लगे। बालिका के शोर मचाने पर परिवार के लोग बाहर निकलकर उसे छुड़ाने लगे तो युवक चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे।

शोर मचाने पर गांव वाले जुटने लगे तो बाइक सभी भाग गए। जाते वक्त धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो इल्जाम बुरा होगा। जिगना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि मामला मारपीट का है। नामजद लोगों ने मारपीट के बाद सामान तोड़फोड़ की है। कार्यवाही की जा रही है।

*समाधान दिवस पर मिले 5 प्रार्थना पत्र, लेखपाल को निस्तारण के लिए दिया गया*


मिर्जापुर- स्थानीय थाना परिसर में समाधान दिवस नायब तहसीलदार मधु जैन व थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। फरियादियों द्वारा कुल 5 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें निस्तारण एक का भी नहीं हो सका। सभी मामले भूमि राजस्व से संबंधित थे। सभी मामलों को संबंधित लेखपाल को निस्तारण करने के लिए दिया गया।

फरियादियों की समस्या को निस्तारण करने के लिए पुलिस एवं राजस्व टीम गठित कर निस्तारण करने का आदेश दिया गया। थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया ने लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों की समस्या में किसी भी प्रकार की शिथिलता न करें। यदि आवश्यक हो तो पुलिस बल लेकर फरियादियों की समस्या का समाधान करते हुए समय के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

नायब तहसीलदार मधु जैन ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों की समस्या निस्तारण करें किसी भी प्रकार की शिथिलता छम्य नहीं होगा। इस अवसर पर पुलिस स्टाफ के साथ राजस्व निरीक्षक सूर्य बली बिन्द, नंदलाल, लेखपाल संघ अध्यक्ष अनूप कुमार पांडे, मनोज कुमार, सच्चिदानंद, मनमोहन आदि लोग उपस्थित रहे।

होली मिलन समारोह को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर हुई वार्ता


मिर्जापुर। मां वैष्णों लॉन बरौंधा में शुक्रवार को शाम संयुक्त ब्राह्मण संगठन की बैठक आयोजित हुई।

जिसमें होली मिलन समारोह 2023 को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर वार्ता हुई। संयुक्त बैठक की अध्यक्षता संयोजक रामकृष्ण द्विवेदी ने की, जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से उपस्थित ब्राह्मण प्रतिनिधियों एवं विभिन्न प्रमुख ब्राह्मण संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कल्याण के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी ने मां वैष्णों लॉन में होने वाले होली मिलन समारोह को लेकर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विप्रजनों से कार्यक्रम में पहुंच कर सफल होली मिलन समारोह में शामिल होने की अपील भी की। बैठक के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संरक्षक डॉ. एस. एन. पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती मुख्य अतिथि रहेंगे, कार्यक्रम रविवार, 12 तारीख को अपराह्न 3 बजे से शुरू हो जाएगा।

इस अवसर पर शेषमणि चौबे, सूर्य प्रकाश शुक्ल, नारायण उपाध्याय, संतोष तिवारी, विनोद शंकर पांडेय, गंगा सागर दुबे, डॉ. अनूप दुबे, रितेश तिवारी, रत्नेश द्विवेदी, नरेश शर्मा, प्रशांत पांडेय, अशोक तिवारी सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजन व पदाधिकारी उपस्थित थे।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, हत्या का आरोप


मिर्जापुर/ राजगढ़ । थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह राजगढ़- चुनार मार्ग पर स्थित हिनौता गांव के समीप पुलिया के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव निवासी अहम पटेल (18) पुत्र सूर्य बली सिंह राजगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में गुरुवार सायं अपने बहन के घर जन्मदिन की पार्टी में शरीक होने आया था। सायं करीब 6:00 बजे अपने रिश्तेदार को लेने के लिए बाइक द्वारा लूसा गांव के लिए कह कर निकला था। देर रात तक जब नहीं लौटा तो परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे। रात में ही परिजनों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया सूचना पाते ही डायल 112 पुलिस पहुंच गई थी ।एवं परिजनों के साथ रात्रि भर खोजबीन करने में लगी थी। पर युवक का कहीं पता नहीं चला।

शुक्रवार की सुबह युवक का शव बाइक सहित हिनौता गांव के समीप राजगढ़ चुनार मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे खाई में मिला। सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंच गए थे।शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।हालांकि परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए शव को लेकर राजगढ़ चुनार मार्ग को कुछ समय के लिए जाम लगा दिया था।

सूचना पर पहुंचे राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। मौके पर बाइक कुछ दूरी पर जूता एवं लोहे का तार मिला। एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।यह दुर्घटना है या हत्या की गई है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था और सब का दुलारा था। मृतक की बहन और मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया था दोनों बेहोश हो जा रही थी।

मुख्यमंत्री योगी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां के निधन पर घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया


मिर्जापुर। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का आगमन जमालपुर ब्लाक के श्रीमती देवकली इंटर कॉलेज के खेल के मैदान में दोपहर हुआ। जहां वह लखनऊ से चलकर राजकीय हेलीकॉप्टर से जमालपुर पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री (जल शक्ति) के पैतृक निवास स्थान ग्राम ओड़ी सड़क मार्ग द्वारा कार से गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मां स्वर्गीय रामादेवी के निधन पर घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र में आने से ग्रामीण युवाओं महिलाओं एवं बच्चों में उनको देखने हेतु काफी उत्सुकता दिखा।

क्षेत्र के लोग उनके आने पर जय श्री राम, हर हर महादेव ,योगी मोदी जिंदाबाद आदि का नारा लगाकर उनका स्वागत किए। क्षेत्र में सड़कों पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था देखा गया तथा गांव की सड़कें रातों-रात मरम्मत एवं सफाई कर दिया गया जिससे ग्रामीण काफी खुश थे।

शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में केंद्रीय मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी ,सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ,राज्य मंत्री संदीप सिंह, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजय गौड़, सांसद रमेश बिंद, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ,पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल ,एमएलसी चंचल सिंह ,विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, खाद्य राज्य मंत्री सतीश शर्मा, भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश महामंत्री संजय भाई पटेल ,वरिष्ठ नेता व अध्यापक राजवंश सिंह , पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भारतीय किसान यूनियन प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सिद्धनाथ सिंह ,जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सुरेंद्र सिंह पटेल ,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिलाध्यक्ष मिर्जापुर सुनील पटेल, त्रिलोकी पटेल प्रधान संघ अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह उर्फ बाचा, राकेश सिंह, अंकित पटेल, गौरव सिंह, ग्राम प्रधान ओड़ी चंद्रभान सिंह उर्फ पप्पू, सचिन सिंह, दीपू सिंह, सत्यप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करने ओड़ी गांव आए।

मुख्यमंत्री योगी ने विन्ध्यधाम में इलेक्ट्रॉनिक कार को दिखाई हरी झंडी


विन्ध्याचल/ मीरजापुर । मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने शुक्रवार की अपराह्न करीब चार बजे मां विन्ध्यवासिनी धाम पहुंचे । मंदिर पहुंचकर उन्होंने विधिवत मां का चरणपुजन किया ।

 दर्शनपूजन के समय गर्भगृह में उपस्थित ब्राह्मणों ने श्रीसुक्त पाठ से पूजन संपन्न कराया । दर्शनोपरांत मंदिर के पूरब तरफ परिक्रमा पथ में खड़ी इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाई ।

 इलेक्ट्रिक कार का प्रमुख उद्देश्य वृद्ध एवं दिव्यांग दर्शनार्थियों को वाहन स्टैंडो से मंदिर तक पहुंचाना है । तत्पश्चात डीएम दिव्या मित्तल ने उन्हें कोरिडोर डिजाइन इत्यादि पर मुख्यमंत्री को जानकारी उपलब्ध कराई ।

 इसके बाद होटल रत्नाकर के एक बंद कमरे में मुख्यमंत्री ने एडीजीजोन रामकुमार , मंडलायुक्त मुथुकुमार सामी बी , जिलाधिकारी दिव्या मित्तल , पुलिसअधीक्षक संतोष कुमार मिश्र इत्यादि लोगों से समीक्षा बैठक भी की । 

इस दौरान विधायक महेन्द्र कुमार सिंह , मंत्री आशीष पटेल , एम एल सी श्यामनारायण सिंह , मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल , नगर विधायक रत्नाकर मिश्र इत्यादि लोग मौजूद रहे । दर्शन पूजन का काम धीरज मिश्र ने कराया इस दौरान गर्भगृह में मुख्य पुजारी भूपत मिश्र मौजूद रहे ।

युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान


लालगंज(मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी दुबार कला अंतर्गत पतार कला मे होली के दिन बुधवार शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

परिजनों की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दुबार कला शव को नीचे उतरवाकर शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया जहां पर चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी दुबार कला के अंतर्गत पतार कला गांव में बुधवार देर सायं नारायण शर्मा उम्र 28 वर्ष पुत्र नथुनी शर्मा अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने देखते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दु बार कला श्री राम सिंह ने शव को नीचे उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया।

जहां पर चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। मृतक को एक लड़का व एक लड़की नाबालिक है। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।

मनबढ़ युवकों ने होलिका में लगाई आग



मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के त इन्द्रवार गांव में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई. उसी दौरान गांव के मनबढ़ युवकों ने गांव में स्थापित होलिका में आग लगा दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने गांव में दूसरी होलिका स्थापित कराई और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसबल तैनात कर दिया।


गांव निवासी दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने रास्ते में रोककर एक युवक से कहासुनी करने लगे इसी दौरान दोनों पक्ष के युवकों में मारपीट हो गई मारपीट के दौरान मनबढ़ युवकों ने गांव में स्थापित होलिका में आग लगा दी।


ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों से घायल युवकों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया और ग्रामीणों के सहयोग से दूसरी होलिका स्थापित करवाई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के दो पक्षो के युवकों में विवाद हो गया था इसी दौरान मनबढ़ युवकों ने होलिका में आग लगा दी।


गांव में दूसरी होलिका स्थापित कराई गई है। होलिका में आग लगाने वालों का पता लगाया जा रहा है। घायल युवकों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

होली से पहले पुलिस ने 143 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल




मिर्जापुर। जिले में होली पर शांति, सौहार्द और सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने 24 घंटे का अभियान चलाया। विभिन्न थाना क्षेत्र में रहने वाले 143 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

समाज में उपद्रव करने वाले असमाजिक लोगों का त्योहार जेल में ही कटेगा। यह खुलासा एसपी ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को सही स्थान पर भेजना पुलिस का काम है।

जनपद में होली को सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए पुलिस ने 24 घंटे का अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों के वांटेड, उपद्रवी तत्वों और पुरस्कार घोषित वांछित अपराधियों को पकड़ा गया। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के पूर्व पुलिस लाइन में लाया गया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस महकमे ने पूरी तैयारी कर ली है।समाज की शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उन्हें चिन्हित करके पकड़ा गया है। जिन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

त्योहार पर लोग हंसी-खुशी पर्व को मनाएं, इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें 143 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।कोतवाली शहर ने 9, कटरा 3, विन्ध्याचल 3, कोतवाली देहात में 14, चील्ह 13, कछवा, लालगंज में 5, पड़री में 7, जमालपुर में 11, मड़िहान में 17, राजगढ़ 10 समेत कुल 143 शातिर लोगों को गिरफ्तार किया गया है।