होली मिलन समारोह को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर हुई वार्ता
मिर्जापुर। मां वैष्णों लॉन बरौंधा में शुक्रवार को शाम संयुक्त ब्राह्मण संगठन की बैठक आयोजित हुई।
जिसमें होली मिलन समारोह 2023 को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर वार्ता हुई। संयुक्त बैठक की अध्यक्षता संयोजक रामकृष्ण द्विवेदी ने की, जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से उपस्थित ब्राह्मण प्रतिनिधियों एवं विभिन्न प्रमुख ब्राह्मण संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज कल्याण के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी ने मां वैष्णों लॉन में होने वाले होली मिलन समारोह को लेकर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विप्रजनों से कार्यक्रम में पहुंच कर सफल होली मिलन समारोह में शामिल होने की अपील भी की। बैठक के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संरक्षक डॉ. एस. एन. पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती मुख्य अतिथि रहेंगे, कार्यक्रम रविवार, 12 तारीख को अपराह्न 3 बजे से शुरू हो जाएगा।
इस अवसर पर शेषमणि चौबे, सूर्य प्रकाश शुक्ल, नारायण उपाध्याय, संतोष तिवारी, विनोद शंकर पांडेय, गंगा सागर दुबे, डॉ. अनूप दुबे, रितेश तिवारी, रत्नेश द्विवेदी, नरेश शर्मा, प्रशांत पांडेय, अशोक तिवारी सहित समाज के अनेक प्रबुद्धजन व पदाधिकारी उपस्थित थे।
Mar 11 2023, 18:48