*जन चौपाल लगाकर सुनी गई ग्रामिणों की समस्याएं* कमलेश मेहरोत्रा


सीतापुर- ग्राम पंचायत शादी फत्तेपुर में आज शनिवार को ग्रामीणों की शिकायतों का पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण हेतु एक जन चौपाल का आयोजन एडीओ पंचायत रमेश चंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें ग्रामीण अपनी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। इस दौरान चार प्रार्थना पत्र दिए गए।

जन चौपाल का संचालन विपिन कुमार ग्राम विकास अधिकारी ने किया। जन चौपाल में प्रचार-प्रसार के अभाव में मात्र चार ग्रामीण अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर पहुंचे। एडीओ पंचायत रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 4 शिकायतें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं राशन कार्ड से संबंधित थी जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर निस्तारण कर दिया गया।

जन चौपाल में प्रमुख रूप से भारतेंदु कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी, शाहीन अंसारी खंड शिक्षा अधिकारी, डॉ आलोक सिंह पूर्ति विभाग, पंकज कुमार कृषि विभाग, प्रमोद कुमार राजस्व, उर्मिला देवी बाल विकास, जितेंद्र कुमार सिंह शिक्षा विभाग, प्रेमलता स्वयं सहायता समूह सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।

*फांसी के फंदे से झूलती मिली विवाहिता, मायकेवालों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप*


प्रवीण शुक्ला

सीतापुर- कोतवाली इलाके के रजवापुर गांव में शनिवार को एक नवविवाहिता फांसी के फंदे से झूलती मिली। मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज न दे पाने के कारण उसे मारकर लटका दिया गया है। आरोप है कि मृतका के गर्दन व शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। 

सीतापुर जिले के पैंदापुर गांव थाना मछरेहटा क्षेत्र की माधुरी देवी उर्फ पिंकी ने अपनी 21 वर्षीया पुत्री की शादी महोली कोतवाली इलाके के ग्राम रजवापुर निवासी ललित कुमार बाजपेई के साथ 21 मई 2021में हिंदू रीति-रिवाज से की थी। शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री फांसी के फंदे से लटक गई है। सूचना पाकर भाई व मां अपनी बेटी की ससुराल पहुंचे तो वह कमरे में फंदे से लटक रही थी। 

लड़की के परिजनों का आरोप है कि मृतका के गर्दन व पेट पर खरोंच के निशान मिले थे। जिससे उसके हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई जा रही है। मृतका की मां ने बताया कि शादी के पश्चात उससे दहेज में अंगूठी व अलमारी की डिमांड की जा रही थी, जिसे वह पूरा नहीं कर सकी थी। सीओ अमन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी।

*होली मिलन समारोह में सीता स्वयंवर नाटक का मंचन *


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- होलिकोत्सव समिति खैरुल्लापुर के तत्वावधान में चल रहे 5 दिवसीय होली मिलन समारोह में स्थानीय कलाकारों ने सीता स्वयंवर नाटक का मनोहारी मंचन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर स्थानीय कलाकारों ने गंगा अवतरण, अहिल्या उद्धार एवं भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

सीता स्वयंवर नाटक प्रस्तुतीकरण में स्थानीय कलाकारों ने विश्वामित्र के साथ प्रभु श्री राम लक्ष्मण का सीता स्वयंवर में भाग लेने का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया, इस मौके पर कलाकारों ने प्रभु श्री राम के द्वारा धनुष भंग एवं परशुराम एवं लक्ष्मण के मध्य हुए संवादों का सुंदर मंचन किया। सीता स्वयंवर को देखने के लिए प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरला वर्मा, दिनेश पटेल, आलोक वर्मा, अभय वर्मा, अरुण वर्मा, राघवेंद्र वर्मा, गया प्रसाद मौर्य, निर्मल मौर्य, सुरेश प्रकाश सिंह, प्रहलाद कनौजिया एडवोकेट सहित भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे‌। कार्यक्रम के आयोजक जय दयाल वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

राधा कृष्ण मन्दिर (ठाकुर द्वारे) में धूमधाम से मनाया गया होली फागुन उत्सव


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के पावन अवसर पर खत्रीयाना चौराहा स्थित श्री राधा कृष्ण मन्दिर (ठाकुर द्वारे) में धूमधाम से मनाया गया होली फागुन उत्सव।

इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन निरंकार मेहरोत्रा (सर्वराकार श्री राधा कृष्ण मन्दिर) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शक्ति अराधना म्यूजिकल ग्रुप लखीमपुर व संदीप बैंड सीतापुर के साथ ब्रज कलाकर शिवांशु पंडित, स्नेह शरण बाजपेई व शिव प्रसाद 'शक्ति' द्वारा संगीत मय सुन्दर काण्ड पाठ से किया गयाl

जिसके बाद ब्रज से आये शिवांशु पंडित द्वारा बिहारी जी के होली गीत आज व्रज में होली रे रशिया, लेने आज़ा खाटू वाले इस मोड़ पे बाबा श्याम के, कीर्तन की धुन में उपस्थित भक्तों ने फूलों की होली खेली और झूम-झूम के नाचे। उपस्थित कलाकारों ने इस मौके पर अपने भजनों से सारे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

देर रात तक चले भक्ति संध्या में श्रद्धालु भक्त रस में डूबे रहे। इस अवसर पर मन्दिर परिसर को फूलों से व गुब्बारों से सजा कर वृन्दावन धाम के बिहारी मन्दिर का रूप देने का प्रयास किया गया, मुख्य तौर पर कार्यक्रम में निखिल मेहरोत्रा , श्री नारायण, वीरेंद्र पुरी, विपुल मेहरोत्रा,अनुज मेहरोत्रा,मन्दिर पुजारी

संजय आचार्य, शिवम् टंडन,विख्यात टंडन, देवांश मेहरोत्रा,संस्कार मेहरोत्रा, शांतनु, सिद्धार्थ सहित भारी संख्या में बिहारी जी के भक्तों ने प्रतिभाग किया।

डीएम व एसपी ने मिश्रित होली मेला महोत्सव की तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने अगामी होने वाले मिश्रित होली मेले महोत्सव का निरीक्षण एवं बीफ्रिंग की। इस दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि अभी तक गत वर्षो में होली मेले का आयोजन होता रहा है। इस बार होली मेले को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है एवं रामायण कान्क्लेव का भी आयोजन किया जा रहा है।

इस मेले में प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को जो भी कार्यो का दायित्व सौपा गया है उसका पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वाहन किया जाये। उन्होनें कहा कि मेले मैदान की क्षमता के अनुरूप भीड़ नियन्त्रण हेतु रणनीति बना ली जाये। प्रवेशद्वार, निकासद्वार, पार्किग आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाये। अराजक तत्वों के प्रवेश पर नियंत्रण रखा जाये। विद्युत विभाग विद्युत के संबंधित किये गये कार्यो की समीक्षा कर प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करा दे।

एम्बुलेन्स एवं मेडिकल टीम की उपस्थिति अनिवार्य की जाये। पण्डाल और आने जाने वाले रास्तों में प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। अग्निशामन की वाहनों की तैनाती सुनिश्चित कर ली जाये।

पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने कहा कि यह पहला अवसर है कि जब होली मेले को महोत्सव का रूप दिया जा रहा है अतः जिन पुलिस कर्मियों की जिस जगह डय्टी सुनिश्चित की गयी है वह उसी जगह अपनी डय्टी पूरी निष्ठा और लगन के साथ करेगें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। डय्टी में लगे हुये पुलिसकर्मी अपनी डय्टी का स्थान छोड़कर किसी और स्थान पर नहीं जायेगा इस पर विशेष ध्यान रखा जाये। अगन्तुकों के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। पार्किग व्यवस्थित क्रम में सुनिश्ति की जाये तथा प्रवेश और निकास अलग अलग ही होना चाहिए।

रामायण कान्क्लेव को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा

दो दिवसीय रामायण कान्क्लेव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने रामायण कान्क्लेव को लेकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओ को लेकर समीक्षा की जिसमें कार्यक्रम समन्वयक प्रदेश सह महामंत्री संस्कार भारती श्री गिरीश चन्द्र मिश्र ने बताया की मुख्यमंत्री के मनशारूप प्रदेश भर में 16 जगहो पर रामायण कान्क्लेव का आयोजन भव्यता पूर्वक किया जा रहा है ।

जिसमें से एक 88 हजार ऋषियों की तपो भूमि मिश्रित नैमिषारण्य में रामायण कान्क्लेव का आयोजन आज से किया जा रहा है। जिसमें भगवान राम के जीवन से सम्बंधित उनके आदर्शों व कार्यों के ऊपर निबंध लेखन, रूप सज्जा, अन्ताक्षरी, मानस पाठ, आदि प्रतियोगितायें एंव विद्वान वक्ताओं के द्वारा प्रभू श्री राम के जीवन पर चर्चा आयोजित होगी। वही रात्रि में सास्कृतिक कार्यक्रम में कथक , भजन संध्या, आदि का आयोजन होगा।

इन तिथियों में सम्पन्न होगें सांस्कृतिक एवं पारम्परिक कार्यक्रम

11 मार्च को गायन सुश्री वंदना मिश्रा, कथक श्रीमती कुमकुम आर्दश, गायन पद्मश्री मालिनी अवस्थी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

12 मार्च कथक सुश्री सुरभि सिंह, गायन सुश्री उर्मिला पाण्डेय एवं सुश्री विभा सिंह, फूलों की होली, ब्रज के लोकगीत एवं नृत्य कार्यक्रम पंडित मुरारी लाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

13 मार्च गायन तन्मय चतुर्वेदी, मैथिली ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

14 मार्च गायन सुचिता पाण्डेय एवं भजन गायन पद्मश्री अनूप जलोटा द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा ।

15 मार्च कवि सम्मेलन विभिन्न कवियों द्वारा सांय 8 बजे से प्रस्तुत किया जायेगा।

*फाइलेरिया रोगियों को नियमित साफ-सफाई व व्यायाम के बताए गुर*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया ग्रसित अंगों की समुचित देखभाल व साफ-सफाई के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से जिले के सभी सीएचसी पर रुग्णता प्रबंधन और दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 500 फाइलेरिया रोगियों और आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।

इसके अलावा 300 रोगियों को एमएमडीपी किट प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के दौरान विभागीय टीम ने फाइलेरिया मरीजों के समक्ष एमएमडीपी किट का प्रदर्शन करते हुए उसके प्रयोग और फाइलेरिया ग्रसित अंगों की साफ-सफाई के तरीकों की जानकारी दी, जिससे कि फाइलेरिया रोगी प्रभावित अंग की उचित देखभाल कर सकें। फाइलेरिया ग्रसित अंगों की सूजन कम करने के लिए कुछ हल्के और आसान व्यायाम भी सिखाए गए।

जिला मलेरिया अधिकारी राज कुमार सारस्वत ने बताया कि यह बीमारी कभी खत्म नहीं होती है, इसका रोकथाम और प्रबंधन जरूर किया जा सकता है।

इस बीमारी में दवा के साथ एक्सरसाइज भी बहुत आवश्यक है जितना ज्यादा एक्सरसाइज करेंगे आप उतना ज्यादा अपनी सूजन को कम कर सकेंगे। ऐसे में यह प्रशिक्षण मरीजों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हरगांव ब्लॉक में सीएचसी के अलावा नवीनगर, मुद्रासन और मंगरूआ गांवों में भी एमएमडीपी ट्रेनिंग कराई गई है।

इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के सहयोग से पेशेंट सपोर्ट ग्रुप (पीएसजी) का गठन किया गया है। पीएसजी के सदस्यों ने इन ट्रेनिंग में विभाग का सहयोग भी किया है।

सहायक मलेरिया अधिकारी डॉ. अर्चना मिश्रा ने बताया कि फाइलेरिया रोगी यदि नियमित साफ सफाई रखें और व्यायाम करें तो बीमारी नियंत्रण में रहती है। सरकार भी फाइलेरिया रोगियों पर पूरा ध्यान दे रही है। फाइलेरिया ग्रसित अंगों से पानी का रिसाव होता है।

इस स्थिति में प्रभावित अंगों की साफ सफाई रखना बेहद जरूरी होता है। सहायक मलेरिया अधिकारी मंजूषा गुप्ता ने बताया कि यह लाइलाज बीमारी है, एक बार बीमारी हो जाने पर जिंदगी भर इसके साथ ही जीना पड़ता है। इसलिए फाइलेरिया के रोगी को हमें मानसिक संबल प्रदान करने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक एमएमडीपी किट में एक तसला, एक बाल्टी, मग, तौलिया, साबुन और क्रीम होती है। उन्होंने यह भी बताया कि फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मच्छर काटने से होता है। फाइलेरिया निरीक्षक आेम प्रकाश भारद्वाज व आर्यन शुक्ला ने बताया कि मच्छरों से बचाव कर हम लोग फाइलेरिया से बच सकते हैं।

मच्छरों से बचने के लिए सभी को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। खुली नालियों के होने से जल भराव होता है, जिससे उसमें मच्छर पनपते हैं। ऐसे में मच्छरों को नष्ट करने के लिए जल भराव वाले स्थानों में प्रयोग हुआ हुआ मोबिल ऑयल डाल दें।

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार


प्रवीण शुक्ला

महोली(सीतापुर)। पुलिस ने दिनदहाड़े मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस की इस मुठभेड़ में अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने सीएससी महोली में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाइक और अवैध असलहा को बरामद किया है।

कोतवाली इलाके के महुआ बाबा के निकट पुलिया के पास कुसैला गांव के पास मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इंपेक्टर अनूप शुक्ला के मुताबिक इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग से इंस्पेक्टर महोली की बुलेट प्रूफ जैकेट से लगती हुई गोली निकल गई।

जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान अंतर्जनपदीय गौ तस्कर बाबर पुत्र फकीरे निवासी कुरसंडा थाना पिसावा के रूप में की है।

महोली पुलिस का कहना है इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 का इनाम घोषित किया जा चुका था। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक का दावा है कि यह अपराधी सीतापुर समेत पड़ोसी जनपद लखीमपुर हरदोई में भी गौ तस्करी करके उससे बरेली बेचने का काम करता था।

पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद इस तस्कर को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ जुड़े अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से बाइक और अवैध असलहे को बरामद किया है।

शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलरिया में विगत 7 मार्च को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने 14 नामजद लोगों सहित आधा सैकड़ा से अधिक अज्ञात लोगों पर दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने कोतवाली में विगत 8 मार्च को अपराध दर्ज कराया है कि 7 मार्च को अरविंद कुमार पुत्र सुरेश कुमार 30 वर्ष निवासी ग्राम बिलरिया को आवारा पशुओं द्वारा चोट पहचाने के कारण मृत्यु हो जाने की सूचना थाने पर प्राप्त होने पर पुलिस फोर्स के साथ पंचायत नामा करने के लिए अरविंद कुमार के मकान पर पहुंचे थे ।

जहां पर मृतक के माता-पिता व परिजनों के द्वारा मृतक अरविंद कुमार का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया गया, मौके पर मौजूद लोगों को काफी समझाया गया तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता से भी अवगत कराया गया परंतु परिजन पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए तैयार नहीं हुए और रामकिशोर, रामबली, सरोज, अजय, दिलीप दीक्षित, राजेश, सुरेश कुमार, हरिशंकर, जुगनू, हरनाम, कल्लू, मंगू, अनुज, अंशु व 50 से 60 अज्ञात व्यक्तियों ने मृतक अरविंद के शव को लेकर आर्यव्रत बैंक के सामने रखकर बांस बल्ली लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर जाम कर दिया।

जिससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई , पुलिस वालों द्वारा काफी समझाया गया परंतु उक्त व्यक्तियों के द्वारा जाम नहीं खोला गया जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई और घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई गई, उक्त लोगों के द्वारा सड़क सरेआम बाधित कर यात्रियों के जीवन को संकट में डाला गया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव रखकर सड़क जाम करने के अभियोग में धारा 283, 341,143,188 के तहत 14 नामजद एवं 50-60 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गायब बालिका को पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) कोतवाली क्षेत्र की भदफ़र चौकी अंतर्गत ग्राम चंदवासोत से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता 18 वर्षीय बालिका को भदपर पुलिस ने मात्र 4 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदवासोत निवासी रामखेलावन ने भदफर चौकी प्रभारी जीवन चंद्र जोशी को सूचना दी थी कि उनकी लड़की लक्ष्मी उम्र 18 वर्ष गुरुवार की देर शाम से लापता हो गई जिसका काफी तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

भदफ़र चौकी प्रभारी जीवन चंद्र ने प्राप्त तहरीर के आधार पर टीमों का गठन कर लापता लड़की की तलाश शुरू कर दी पुलिस ने महज 4 घंटों में लखीमपुर जनपद के केवल पुरवा नकहा के पास से लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

चौकी प्रभारी जीवन चंद जोशी ने बताया कि बरामद की गई बालिका लक्ष्मी थोड़ी मंदबुद्धि की है। सकुशल लक्ष्मी के मिलने से परिजनों के द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस, बचाया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेनी सराय में महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का वीडियो वायरल। पीड़ित महिला की सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आत्महत्या हेतु लटक रही महिला को सकुशल बचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बेनी सराय निवासी मुकेश और उनकी पत्नी दीपिका 21 वर्ष के मध्य विगत 7 मार्च को रात में आपसी कहासुनी में विवाद हो गया जिसपर पत्नी ने नाराज होकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और 112 नंबर पुलिस को फोन कर आत्महत्या करने की सूचना दी, महिला के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर आनन फानन पीआरबी पर तैनात आरक्षी रॉबिन मलिक, लखन कुमार एवं चालक पवन अवस्थी ने घर वालों एवं ग्रामीणों की सहायता से कमरे का दरवाजा तोड़कर लटक रही महिला को नीचे उतारकर उसे बचा लिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे छुट्टी दे दी गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पुलिस की सजगता की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।