संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, हत्या का आरोप
मिर्जापुर/ राजगढ़ । थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार सुबह राजगढ़- चुनार मार्ग पर स्थित हिनौता गांव के समीप पुलिया के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के हरिहरा गांव निवासी अहम पटेल (18) पुत्र सूर्य बली सिंह राजगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में गुरुवार सायं अपने बहन के घर जन्मदिन की पार्टी में शरीक होने आया था। सायं करीब 6:00 बजे अपने रिश्तेदार को लेने के लिए बाइक द्वारा लूसा गांव के लिए कह कर निकला था। देर रात तक जब नहीं लौटा तो परिजन परेशान होकर खोजबीन करने लगे। रात में ही परिजनों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया सूचना पाते ही डायल 112 पुलिस पहुंच गई थी ।एवं परिजनों के साथ रात्रि भर खोजबीन करने में लगी थी। पर युवक का कहीं पता नहीं चला।
शुक्रवार की सुबह युवक का शव बाइक सहित हिनौता गांव के समीप राजगढ़ चुनार मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे खाई में मिला। सूचना पाते ही परिजन मौके पर पहुंच गए थे।शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।हालांकि परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए शव को लेकर राजगढ़ चुनार मार्ग को कुछ समय के लिए जाम लगा दिया था।
सूचना पर पहुंचे राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। मौके पर बाइक कुछ दूरी पर जूता एवं लोहे का तार मिला। एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।यह दुर्घटना है या हत्या की गई है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मृतक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था और सब का दुलारा था। मृतक की बहन और मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया था दोनों बेहोश हो जा रही थी।
Mar 10 2023, 19:18