मुख्यमंत्री योगी ने विन्ध्यधाम में इलेक्ट्रॉनिक कार को दिखाई हरी झंडी
विन्ध्याचल/ मीरजापुर । मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने शुक्रवार की अपराह्न करीब चार बजे मां विन्ध्यवासिनी धाम पहुंचे । मंदिर पहुंचकर उन्होंने विधिवत मां का चरणपुजन किया ।
दर्शनपूजन के समय गर्भगृह में उपस्थित ब्राह्मणों ने श्रीसुक्त पाठ से पूजन संपन्न कराया । दर्शनोपरांत मंदिर के पूरब तरफ परिक्रमा पथ में खड़ी इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाई ।
इलेक्ट्रिक कार का प्रमुख उद्देश्य वृद्ध एवं दिव्यांग दर्शनार्थियों को वाहन स्टैंडो से मंदिर तक पहुंचाना है । तत्पश्चात डीएम दिव्या मित्तल ने उन्हें कोरिडोर डिजाइन इत्यादि पर मुख्यमंत्री को जानकारी उपलब्ध कराई ।
इसके बाद होटल रत्नाकर के एक बंद कमरे में मुख्यमंत्री ने एडीजीजोन रामकुमार , मंडलायुक्त मुथुकुमार सामी बी , जिलाधिकारी दिव्या मित्तल , पुलिसअधीक्षक संतोष कुमार मिश्र इत्यादि लोगों से समीक्षा बैठक भी की ।
इस दौरान विधायक महेन्द्र कुमार सिंह , मंत्री आशीष पटेल , एम एल सी श्यामनारायण सिंह , मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल , नगर विधायक रत्नाकर मिश्र इत्यादि लोग मौजूद रहे । दर्शन पूजन का काम धीरज मिश्र ने कराया इस दौरान गर्भगृह में मुख्य पुजारी भूपत मिश्र मौजूद रहे ।
Mar 10 2023, 19:16