युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान
लालगंज(मीरजापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी दुबार कला अंतर्गत पतार कला मे होली के दिन बुधवार शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
परिजनों की सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दुबार कला शव को नीचे उतरवाकर शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया जहां पर चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी दुबार कला के अंतर्गत पतार कला गांव में बुधवार देर सायं नारायण शर्मा उम्र 28 वर्ष पुत्र नथुनी शर्मा अपने घर में संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने देखते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज दु बार कला श्री राम सिंह ने शव को नीचे उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया।
जहां पर चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया। मृतक को एक लड़का व एक लड़की नाबालिक है। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।
Mar 10 2023, 19:11