शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलरिया में विगत 7 मार्च को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने 14 नामजद लोगों सहित आधा सैकड़ा से अधिक अज्ञात लोगों पर दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने कोतवाली में विगत 8 मार्च को अपराध दर्ज कराया है कि 7 मार्च को अरविंद कुमार पुत्र सुरेश कुमार 30 वर्ष निवासी ग्राम बिलरिया को आवारा पशुओं द्वारा चोट पहचाने के कारण मृत्यु हो जाने की सूचना थाने पर प्राप्त होने पर पुलिस फोर्स के साथ पंचायत नामा करने के लिए अरविंद कुमार के मकान पर पहुंचे थे ।
जहां पर मृतक के माता-पिता व परिजनों के द्वारा मृतक अरविंद कुमार का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया गया, मौके पर मौजूद लोगों को काफी समझाया गया तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता से भी अवगत कराया गया परंतु परिजन पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए तैयार नहीं हुए और रामकिशोर, रामबली, सरोज, अजय, दिलीप दीक्षित, राजेश, सुरेश कुमार, हरिशंकर, जुगनू, हरनाम, कल्लू, मंगू, अनुज, अंशु व 50 से 60 अज्ञात व्यक्तियों ने मृतक अरविंद के शव को लेकर आर्यव्रत बैंक के सामने रखकर बांस बल्ली लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर जाम कर दिया।
जिससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई , पुलिस वालों द्वारा काफी समझाया गया परंतु उक्त व्यक्तियों के द्वारा जाम नहीं खोला गया जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई और घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई गई, उक्त लोगों के द्वारा सड़क सरेआम बाधित कर यात्रियों के जीवन को संकट में डाला गया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव रखकर सड़क जाम करने के अभियोग में धारा 283, 341,143,188 के तहत 14 नामजद एवं 50-60 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
Mar 10 2023, 17:52