महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का वीडियो वायरल होने पर पहुंची पुलिस, बचाया
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेनी सराय में महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का वीडियो वायरल। पीड़ित महिला की सूचना पर पहुंची 112 नंबर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आत्महत्या हेतु लटक रही महिला को सकुशल बचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बेनी सराय निवासी मुकेश और उनकी पत्नी दीपिका 21 वर्ष के मध्य विगत 7 मार्च को रात में आपसी कहासुनी में विवाद हो गया जिसपर पत्नी ने नाराज होकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और 112 नंबर पुलिस को फोन कर आत्महत्या करने की सूचना दी, महिला के द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर आनन फानन पीआरबी पर तैनात आरक्षी रॉबिन मलिक, लखन कुमार एवं चालक पवन अवस्थी ने घर वालों एवं ग्रामीणों की सहायता से कमरे का दरवाजा तोड़कर लटक रही महिला को नीचे उतारकर उसे बचा लिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे छुट्टी दे दी गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पुलिस की सजगता की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
Mar 10 2023, 16:39