महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं : शिवांगी
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय योजना कार्यक्रम में आज गुरुवार को नारी सशक्तिकरण एवं उसका विकास के बारे में विद्यालय में आयोजित गोष्ठी में छात्रा शिवांगी मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं और देश के विकास में बराबर की सहयोगी हैं ।
उन्होंने उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबरों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए चिंता व्यक्त की कि भारतीय समाज में अधिकांश बेटियां आज भी कम संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाती है उन्होंने कहा कि जब महिलाएं शिक्षित होंगी सभी समाज विकास की ओर अग्रसर होगा ।
कार्यक्रम में श्रीमती शैल सिंह, रमेश चंद्र मिश्रा, विनोद शुक्ला, संजीत मिश्रा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में भाग ले रहे छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
Mar 09 2023, 15:41