पांच दिवसीय होली मिलन समारोह का शुभारंभ
लहरपुर, सीतापुर । क्षेत्र के ग्राम खैरुल्लापुर में सैकड़ों वर्षों से चला रहा पांच दिवसीय होली मिलन समारोह का शुभारंभ क्षेत्र के सपा विधायक अनिल वर्मा ने विधि विधान से हवन पूजन कर किया। होली मिलन समारोह का शुभारंभ करते हुए विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि, इस तरह के आयोजन लोगों में आपसी भाईचारा प्रेम और एकता को बढ़ावा देते हैं।
ज्ञातव्य है कि विधायक अनिल वर्मा के पैतृक गांव खैरुल्लापुर में होली पर्व के पावन अवसर पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें 5 दिनों तक स्थानीय जनता के मनोरंजन के लिए स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ही नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मनमोहक प्रदर्शन किया जाता है।
स्थानीय ग्रामीण कलाकारों ने धर्म युद्ध नाटक का मनोहारी मंचन किया जिसे उपस्थित जनता ने जमकर सराहा। ग्रामीणों ने सपा विधायक अनिल वर्मा के अपने गांव पहुंचने तक स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया गया।
इस मौके पर विधायक अनिल वर्मा ने उपस्थित ग्राम वासियों को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के व्यवस्थापक जय दयाल वर्मा, अनुरुद्ध सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, राजेश वर्मा, अनुज कुमार, रामखेलावन वर्मा, सरल चंद्र वर्मा, गया प्रसाद मौर्य, भागीरथ मौर्या, राम शंकर मौर्य सहित भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।
Mar 09 2023, 14:01