संदिग्ध हालात में महिला की मौत


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता को मृत अवस्था में लाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर जामिद अली ने बताया कि आशा देवी पत्नी सोमवारी 21 वर्ष को तंबौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर जिला अस्पताल भेजा जा रहा था।

108 एंबुलेंस के द्वारा लहरपुर रास्ते में उसकी मृत्यु हो जाने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में जांच हेतु लाया गया, डॉक्टर जामिद अली ने बताया कि महिला की मृत्यु बीमारी से होने के कारण शव को परिजन लेकर अपने घर चले गए।

पांच दिवसीय होली मिलन समारोह का शुभारंभ


लहरपुर, सीतापुर । क्षेत्र के ग्राम खैरुल्लापुर में सैकड़ों वर्षों से चला रहा पांच दिवसीय होली मिलन समारोह का शुभारंभ क्षेत्र के सपा विधायक अनिल वर्मा ने विधि विधान से हवन पूजन कर किया। होली मिलन समारोह का शुभारंभ करते हुए विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि, इस तरह के आयोजन लोगों में आपसी भाईचारा प्रेम और एकता को बढ़ावा देते हैं।

ज्ञातव्य है कि विधायक अनिल वर्मा के पैतृक गांव खैरुल्लापुर में होली पर्व के पावन अवसर पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें 5 दिनों तक स्थानीय जनता के मनोरंजन के लिए स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा ही नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मनमोहक प्रदर्शन किया जाता है।

स्थानीय ग्रामीण कलाकारों ने धर्म युद्ध नाटक का मनोहारी मंचन किया जिसे उपस्थित जनता ने जमकर सराहा। ग्रामीणों ने सपा विधायक अनिल वर्मा के अपने गांव पहुंचने तक स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर फूल मालाओं से लाद दिया गया।

इस मौके पर विधायक अनिल वर्मा ने उपस्थित ग्राम वासियों को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के व्यवस्थापक जय दयाल वर्मा, अनुरुद्ध सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, राजेश वर्मा, अनुज कुमार, रामखेलावन वर्मा, सरल चंद्र वर्मा, गया प्रसाद मौर्य, भागीरथ मौर्या, राम शंकर मौर्य सहित भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।

साक्षरता अभियान को गति देने के लिए लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति किया जागरूक



*कमलेश मेहरोत्रा*

लहरपुर (सीतापुर) स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में आज तीसरे दिन साक्षरता अभियान को गति देने के लिए लोगों को शिक्षा के महत्व से जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी  विजय कुमार निगम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक सेविकाओं को साक्षरता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवक सेविकाओं ने गीत, भाषण आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अध्यापक रमेश चंद्र मिश्रा, विनोद कुमार शुक्ला, संजीत मिश्रा, शैल सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि बच्चों को उन्नति के मार्ग पर जाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है इसलिए हम सबको स्वयं शिक्षित होकर और लोगों को भी विद्या अध्ययन के लिए जागरूक करना होगा।


विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी सभी का आभार व्यक्त करते हुए कि साक्षरता अभियान तभी सफल होगा जब हम सब मिलकर शिक्षा की अलख जगायेंगे।

पुलिस एवं तहसील प्रशासन ने किसानों की मांगों पर आश्वासन देकर जाम खुलवाया



*कमलेश मेहरोत्रा*

लहरपुर (सीतापुर) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलरिया में सांड के हमले से गिरने से हुई युवा किसान की दर्दनाक मौत के प्रकरण में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने के लिए पुलिस एवं तहसील प्रशासन ने किसानों की मांगों पर आश्वासन देकर  जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आवारा पशुओं के हमले से किसान की हुई मौत की सूचना पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष किसान नेता अजीत वर्मा ने किसानों के पक्ष में मोर्चा संभाला ।  उप जिलाधिकारी को मौके पर बुलाये जाने की मांग कि, उप जिलाधिकारी के अनुपस्थित पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने किसानों से बात कर 24 घंटे के अंदर मृतक परिवार को 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि मृतक किसान की पत्नी को 7 दिनों के अंदर ग्राम सभा की खुली बैठक कर भूमि का पट्टा दिया जाने, मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलाने आवारा पशुओं को 15 मार्च तक गौशाला भिजवाने का वादा किया, जिस पर किसान नेता अजीत वर्मा और ग्रामीण किसान शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सहमत हो गए और जाम को खोल दिया।


कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि जाम को हटाकर आवागमन प्रारंभ करा दिया गया है एवं शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

सीतापुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से एक मजदूर की मौत, आठ गंभीर रूप से घायल



सीतापुर। जिले में बीती देर रात एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से काम कर रहे लोगों में अचानक ही चीख पुकार मच गयी। इस दर्दनाक हादसे में 9 मजदूर मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान के बाद सभी मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि एक की मौत हो गई।

जहां एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि 8 मजदूरों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद से कॉमर्शियल बिल्डिंग का मालिक और ठेकेदार मौके से फरार होने में सफल रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

घटना खैराबाद इलाके के ग्राम बराभारी की है। यहां नेशनल हाइवे से सटे एक जमीन पर पापुलर पराग रस्क फैक्ट्री का निर्माण कराया जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात इस बिल्डिंग की छत को मजदूरों और मशीनों की मदद से छत डालने का काम किया जा रहा था।

घटनाक्रम के अनुसार,छत डालने के दौरान ही अचानक बिल्डिंग का स्ट्रेक्चर देखते ही देखते जमीन पर धरासाई हो गया और उस पर काम कर रहे मजदूरों में चीख पुकार मच गयी।घटना के बाद वहां काम कर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और राहत बचाव कार्य शुरुआ किया।

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और मलबे में दबे हुए 9 मजदूरों को मलबे से निकालकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने एक मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी।

खेत की रखवाली करने गए किसान पर सांड ने बोला हमला, मौत, शव रखकर किसानों ने लगाया जाम


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलरिया में खेत की रखवाली करने गए किसान की आवारा सांड के हमले से बचने के लिए भागते समय दर्दनाक मौत, किसान की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम। जाम की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर मान मनोबल का दौर जारी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात पिन्टू पुत्र सुरेश 30 वर्ष गांव में स्थित अपने खेत की फसल की रखवाली करने गए थे जहां पर आवारा पशु उनकी फसल को चर रहे थे, किसान के द्वारा सांड को भगाने के दौरान सांड के द्वारा किए गए हमले से बचने के लिए भागते समय गिरने से घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई।

परिजनों एवं ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर सांड को घटनास्थल से खदेड़ा गया। घटना से नाराज भारी संख्या में ग्रामीणों ने आज मंगलवार सुबह लहरपुर भदपर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर नाराज ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं समाचार लिखे जाने तक किसान 10 लाख मुआवजा एवं खेत के पट्टे की मांग पर अड़े हुए थे।

कम वीएचएसएनडी सेशन वाले एमओआईसी को जारी करें चेतावनी पत्र : डीएम


*सीके सिंह(रूपम)*

सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी व पीएचसी में कराये जा रहे कार्यों की स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों की रंगाई-पुताई पर विशेष ध्यान दिया जाये, जो भी शेष कार्य बाकी है उनको तत्काल पूर्ण किया जाये, जो कार्य होने हैं उनकी कार्ययोजना पहले से ही तैयार कर ली जाये। जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि वीएचएसएनडी सेशन ज्यादा से ज्यादा कराये जायें।

वीएचएसएनडी सेशन के दौरान सभी आवश्यक दवाएं एवं मशीनें टीमों को उपलब्ध करायी जायें तथा सुपरवाईजर निरन्तर निरीक्षण करते रहें, जिन एमओआईसी का वीएचएसएनडी सेशन कम हैं उनको चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर निरीक्षण अवश्य करें, यह सुनिश्चित किया जाये। बच्चों का अधिक से अधिक वैक्सीनेशन किया जाये तथा वैक्सीनेशन संबंधी पूरा डेटा भरा जाये।

प्री-सेशन के तहत कितने लोगों से अभी तक वार्ता की गयी, इसकी भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी टीके लगाये जायें, उसकी जानकारी पहले से ही आशा, एनएनएम के माध्यम से लोगों को दे दी जाये। ताकि अधिक से अधिक टीकाकरण हो सके। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों में प्रगति लायी जाये ताकि लोगों को समुचित उपचार तथा सुविधाएं मुहैय्या हो सकें।


बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा0 सुषमा कर्णवाल सहित सभी एमओआईसी उपस्थित रहे।

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, घायल



*कमलेश मेहरोत्रा*

लहरपुर (सीतापुर) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नबीनगर कटरा में एक अज्ञात अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के लखीमपुर मार्ग पर ग्राम नबीनगर कटरा में अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाईक सवार संतोष पुत्र हेमनाथ 35 वर्ष निवासी सोनसरी को जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया, दुर्घटना  होते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और सूचना 108 एंबुलेंस को दी गई।

मौके पर पहुंची एंबुलेंस में घायल को लादकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि घायल को गंभीर चोटें आई हैं और हेलमेट न लगाने के कारण सिर में भी गहरी चोट आई है, जिसके चलते  घायल को बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पर्यावरण संरक्षण के बारे छात्र-छात्राओं को किया जागरूक


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन आज सोमवार को पर्यावरण संरक्षण तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार निगम ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में छात्र छात्राओं को जागरूक किया और अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित गोष्ठी में अध्यापक विनोद कुमार शुक्ला, श्रीमती शैल सिंह, रमेश चंद्र मिश्रा ने बच्चों को पर्यावरण संतुलन के बारे में बताया और कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है।

प्रधानाचार्य अवधेश कुमार अवस्थी ने सभी को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है, उन्होंने कहा कि स्वयं स्वच्छ रहे और आस पड़ोस में सफाई रखें तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। विद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार पुरी ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

गौवंशों के अवशेष मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, हिन्दू संगठनों में आक्रोश व्याप्त


प्रवीण शुक्ला

महोली(सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के कुसैला से महसुनियागंज मार्ग के किनारे आधा दर्जन से अधिक गौवंशों के अवशेष मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। कुछ ही देर में मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। मौके पर गौवंशो के अवशेषों को देखकर लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए अवशेषों का अंतिम संस्कार कराया। लोगो ने दबी जुबान से प्रश्न उठाया की आधा दर्जन से अधिक गौवंशो के अवशेष मिले इनकों कहा से लाया और गौवध किया गया और पुलिस को भनक भी नहीं लगी। पुलिस की रात्रि गस्त पर यह सबसे बड़ा प्रश्न है। अभी कुछ दिन पूर्व गौवंशो से भरे पिकअप को पुलिस ने बरामद किया था।

जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया।जिसके बाद क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक गौवंशो का कत्लेआम कर दिया गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।इस सम्बंध में जब सीओ महोली अमन सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया की मुकदमा पंजीकृत हो गया हैं।तकनीकी आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित हैं जो भी घटना में संलिप्त होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।